फर्जी बैनामा और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और जमीन दिलाने के नाम पर ठगे थे 18 लाख रुपए
पुलिस के अनुसार, दिनांक 29 जून 2025 को अभियुक्त अशोक यादव पुत्र स्व. शोभनाथ यादव निवासी ग्राम तराँव, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर ने वादी से यह कहकर रकम वसूल की कि वह उसे सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और कास्तकारी जमीन दिला सकता है। आरोपी ने विश्वास में लेकर विभिन्न योजनाओं से संबंधित कूटरचित दस्तावेज भी उपलब्ध कराए।
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब न तो सरकारी आवास मिला, न ऊर्जा संयंत्र और न ही जमीन का बैनामा हुआ, तब वादी ने पैसा वापस मांगा। उस पर आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
जाँच में पता चला कि आरोपी द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेज जाली, फर्जी और बनावटी थे। इस आधार पर थाना चंदवक में मु.अ.सं. 198/2025 धारा 316(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष चंदवक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन करते हुए आरोपी को ग्राम अमुवार मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments
Post a Comment