त्योहारों में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जौनपुर में बैठक सम्पन्न — एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने दिलाया भरोसा

जौनपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर की एक आवश्यक बैठक बाबा केरार वीर मंदिर हाल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव एवं नवागत सीओ सिटी (IPS) गोल्डी गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में सर्राफा व्यापारियों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा कि सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का प्रशासन द्वारा शीघ्र निस्तारण कराया जाए। वहीं जिला प्रभारी महेन्द्र सेठ ने मांग की कि पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न किया जाए और व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

अमर जौहरी ने यह भी कहा कि IPC की धारा 411 व 412 से जुड़े मामलों में सभी थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि ईमानदार व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा (एडवोकेट) ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात रखी।

बैठक में कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित व्यापारियों में मोनू सेठ (उपाध्यक्ष), अश्वनी बैंकर्स (महामंत्री), अशोक सेठ, कृष्णकांत सेठ, धीरज सेठ, गुड्डू सेठ, सूरजमणि ज्वेलर्स, सूरज सोनी, आशीष सोनी, आकाश सोनी, अनिल सेठ, उमाशंकर सेठ, दयाशंकर सेठ, पिंटू सेठ (कोषाध्यक्ष) एवं अनिल कुमार वर्मा प्रमुख रहे।

अंत में एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है और किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
वहीं सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने कहा कि “पुलिस और व्यापारियों के बीच मित्रवत संबंध बनाए रखें, प्रशासन हमेशा आपके व्यवसाय के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार