जेम्स एकेडमी में डिजिटल क्लासरूम एवं साइबर कैफे का भव्य उद्घाटन
जेम्स एकेडमी में आधुनिक शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक डिजिटल क्लासरूम और साइबर कैफे का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एक विशिष्ट मंडली की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
· मुख्य अतिथि: डॉ. अब्दुल कादिर खान
· सम्मानित अतिथि: मो. नासिर खान एवं डॉ. नोमान सर
· अन्य उल्लेखनीय अतिथिगण: हाजी सुल्तान अहमद एवं जितेंद्र जी
अकादमी प्रबंधन एवं उपस्थित विशेषज्ञ:
कार्यक्रम की सफलता में अकादमी के निदेशक, मो. इरफान के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शामिल हैं:
· अखिलेश मौर्य
· डॉ. साजिद शेरवानी
· शाकिब खान
· विवेक यादव
· मो. एखलाक
· प्रदुम मिश्रा
· तथा अन्य।
इसके महत्व को इस प्रकार देखा जा सकता है:
· शिक्षा में डिजिटल क्रांति: डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से सीखने का अवसर मिलेगा।
· डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा: साइबर कैफे का उद्देश्य छात्रों और समुदाय को कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच प्रदान करके डिजिटल साक्षरता बढ़ाना है।
· समग्र विकास: यह Initiative शैक्षणिक संसाधनों और तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
यह उद्घाटन अकादमी द्वारा 21वीं सदी के कौशलों के साथ छात्रों को तैयार करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Comments
Post a Comment