Posts

Showing posts from April 27, 2024

सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का प्रचार अभियान हुआ तेज,गांवो में पहुंच कर बताई गठबंधन की योजना साइकिल के लिए मांगा वोट

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जौनपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में पार्टी जनो के साथ पहुंच कर अब लोकसभा चुनाव का आगाज शुरू करते हुए मतदाओ को इन्डिया गठबंधन की योजनाओ को बताते हुए प्रचार अभियान को तेज कर दिए है। मतदाओ के बीच पहुंचकर श्री कुशवाहा ने बताया की यह चुनाव संविधान की रक्षा के लिए हो रहा है। आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में संविधान खतरे में पड़ गया। लोकतंत्र की मर्यादायें बुरी तरह ध्वस्त होती जा रही है।मंहगाई अपने चरम पर है युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। श्री कुशवाहा यह भी बता रहे है कि सीमा की सुरक्षा में लगने वाले सैनिको को अग्निबीर के नाम से उनकी सेवाएं महज चार साल की बनाई गयी है। इन्डिया गठबंधन की सरकार बनते ही सैनिको को पूर्णकालिक नौकरी की सेवायें प्रदान की जाएगी। मतदाओ से बात करते हुए कुशवाहा स्पष्ट रूप से पीडीए की बात करते हुए कहते है कि पीडीए तो 85 प्रतिशत है और उस राज करने वाले महज 10 प्रतिशत वाले है इसलिए पीडीए को अब जागरूक होने की जरूरत है देश से पीडीए विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर देना

तेज रफ्तार का कहर: दो भाइयो सहित तीन की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम जानें कारण

Image
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शाहगंज प्रयागराज राजकीय राजमार्ग-7 पर गोसाईंपुर नहर के मोड़ पर शुक्रवार की सुबह कार की टक्कर से बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौका पाकर चालक कार लेकर फरार हो गया। बेटों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली पट्टी नरेंद्रपुर गांव निवासी शिवम सिंह (23) पुत्र राजेश अपने चचेरे भाई आयुष सिंह (21) पुत्र सुरेश को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर शाहगंज किसी काम से गया था। वहां से लौटते समय गोसाईंपुर नहर मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई।  घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उनके रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक आयुष ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। वहीं, शिवम पढ़ाई नहीं करता था, सिर्फ घर पर रहता था। आयुष अपने मां-बांप का अकेला लड़का था। वहीं, शिवम तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। जिले के मछलीशहर कोतवाली के आनापुर छाछो मोड़ के निकट तगादा कर लौट रहे व्

धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत अब आयेगे जेल से बाहर, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Image
जौनपुर। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने  पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत मंजूर कर ली है लेकिन उनकी सजा पर रोक से इन्कार कर दिया है। इसी वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने शनिवार 12 बजे यह फैसला सुनाया। फैसला गुरुवार को सुरक्षित कर लिया गया था। जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व सांसद एवं उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ दायर आपराधिक पुनरीक्षण अपील में सजा निरस्त करने की मांग की गई थी। जमानत तो मिल गई लेकिन स्थगन नहीं मिला। पूर्व सांसद का कहना था कि अपील निस्तारण तक सजा का आदेश स्थगित रखने के साथ उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। राज्य सरकार की तरफ से वकीलों ने धनंजय सिंह के आपराधिक इतिहास में नहीं जोड़े गए मुकदमों के साथ दिल्ली लखनऊ के अपराधिक मामले की जानकारी दी थी। कहा कि कई मामलों में ट्रायल चल रहा है, ऐसे में जमानत देना उचित नहीं होगा, जबकि धनंजय सिंह के वकील का कहना था कि राजनीतिक द्वेषवश झूठा फंसाया

जिन लोगो ने मेरे पति को फंसाया और सजा कराई वह धनंजय सिंह की हत्या भी करा सकते है- श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी

Image
जौनपुर। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में लोअर कोर्ट से सात साल की सजा से दण्डित होने के बाद जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल जमानत और लोअर कोर्ट के फैसले के स्थगन को लेकर दाखिल याचिका में सुनवाई के बाद धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से हटाने और हाईकोर्ट से जमानत आदेश मिलने के पश्चात धनंजय सिंह की पत्नी एवं बसपा से लोकसभा की प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाया कि जिन लोगो ने राजनैतिक कारणो से मेरे पति को फर्जी मुकदमें में फंसा कर सजा करवाया वही लोग उनकी हत्या करा सकते है। श्रीकला ने प्रधानमंत्री भी आरोप लगाया कि मंगल सूत्र की रक्षा की बात करने वाले प्रधानमंत्री के सरकार काल में मेरे मंगल सूत्र पर संकट पैदा कर दिया गया है। श्रीमती श्रीकला ने एक मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हम धर्म युद्ध कर रही हूँ इस धर्म युद्ध में माताओ बहनो और भाईयो के सहारा की जरूरत है।एक बहू के सिन्दूर और सुहाग को बचाने सभी के साथ की जरूरत है। धनंजय सिंह लगातार बिना

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

Image
जौनपुर।अपहरण और रंगदारी के आरोप के मुकदमें में जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट से सात साल की सजा से दण्डित होने के बाद जौनपुर जिला कारागार में कैद पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को आज शनिवार की सुबह लगभग 08 बजे राजनैतिक कारणो को लेकर कानून का सहारा लेते हुए जौनपुर की जेल से बरेली की जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेज दिया गया है। धनंजय सिंह को जिला जेल से हटाए जाने के बाद उनके समर्थक और सहयोगियों जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला है। हलांकि धनंजय सिंह की जमानत के मामले में हाईकोर्ट में हुई अपील पर बहस हो चुकी है और आज शनिवार को फैसला आने की प्रबल संभावना भी जताई जा रही थी इसके बाद भी जौनपुर जेल से हटाए जाने के मुद्दे पर जिला अथवा जेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए।  बता दे जौनपुर मुख्यालय पर चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल को 10 मई 2020 को अपरहण करने और रंगदारी टैक्स की वसूली करने के आरोप में थाना लाइन बाजार में बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ धारा 364, 386, 504, 506, और 120 बी  का मु

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

Image
जौनपुर।  बड़ी खबर सात साल की  सजा काट रहे पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को आज शनिवार की सुबह जिला कारागार से निकाल कर बरेली जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है। इसके पीछे लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को चुनाव लड़ना बताया जा रहा है।  खबर है कि धनंजय सिंह के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के पीछे जौनपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को माना जा रहा है। हलांकि सच तो गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बतादे जेल ट्रान्सफर का आदेश गुरुवार की सायंकाल ही आ गया था उसका क्रियान्वयन शनिवार की सुबह हुआ है।