धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया



जौनपुर।  बड़ी खबर सात साल की  सजा काट रहे पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को आज शनिवार की सुबह जिला कारागार से निकाल कर बरेली जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है। इसके पीछे लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को चुनाव लड़ना बताया जा रहा है।  खबर है कि धनंजय सिंह के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के पीछे जौनपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को माना जा रहा है। हलांकि सच तो गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बतादे जेल ट्रान्सफर का आदेश गुरुवार की सायंकाल ही आ गया था उसका क्रियान्वयन शनिवार की सुबह हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद