Posts

Showing posts from January 4, 2022

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट चल रहा है गुण्डो का राज- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। जनपद के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित खपरहां गांव निवासी अखिलेश जायसवाल के अपहरण की घटना को लेकर आज सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने प्रदेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला और कहा कि कानून का राज खत्म हो गया है सरकार के मुखिया की वजह से गुण्डो माफियाओ का राज चल रहा है जनता भयभीत और दहशत भरा जीवन जीने को मजबूर हो गयी है।  आज अखिलेश जायसवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि विगत 01 जनवरी रात्रि 8 बजे से लापता अखिलेश जायसवाल की अब तक कोई सूचना नहीं मिली हैं जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसकी जितनी निन्दा की जाए उतना कम हैं श्री यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार अपने वादे करती हैं कि यूपी में कानून व्यवस्था उच्च श्रेणी की है जबकि ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं  अगर कानून व्यस्था सही होती तो अखिलेश जायसवाल अब तक अपने घर पर होते भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकीं हैं। जिलाध्यक्ष ने प

रामघाट के सुन्दरीकरण और पक्के सेट के लिये मिला 44 लाख रुपए, काम का हुआ शिलान्यास

Image
जौनपुर । नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल विकास योजना के अन्तर्गत आज पचहटीया स्थित रामघाट के सुंदरीकरण और पक्का सेट के निर्माण के लिये शासन द्वारा 44 लाख रुपया अवमुफ्त किया गया है जिसका शिलान्यास आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव  द्वारा किया गया यह निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि अन्तेष्टि स्थल के सुन्दरीकरण और पक्का सेट बन जाने से यहां पर दाह-संस्कार के लिए आने वालों को सुविधा होगी। शिलान्यास के अवसर पर सीएनडीएस के अधिकारी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा जी, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सभासद आदि लोग उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका उपवन का राज्य मंत्री द्वय ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री खेल युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार, उपेंद्र तिवारी एवं राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव  के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका उपवन का शिलान्यास एवं विधिवत भूमि पूजन किया गया ।   राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी जी ने ने कहा कि  उपवन के बन जाने से जनपद वासियों को अत्यंत लाभ होगा,बच्चों को खेलने के लिए शुद्ध वातावरण और स्थान सुनिश्चित होगा जिससे उनका शारीरिक विकास होगा, बुजुर्गों युवाओं  सहित सभी लोगों के टहलने के लिए उपवन की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वर्तमान समय में शुद्ध और प्रदूषण मुक्त वातावरण की अत्यंत आवश्कता है जिससे आमजनमानस  लाभान्वित हो। इस उपवन  के पूर्ण हो जाने से न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा मिलेगा अपितु पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण भी होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रवक्ता मनीष शुक्ला ,सुशील तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कुशल प्राध्यापक थे डॉ.सत्य नारायन पांडेय: प्रो. बी. के. निर्मल

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर में प्राचार्य प्रो. बी.के. निर्मल की अध्यक्षता में दिनांक 4 दिसम्बर 2022 को एक शोक सभा बी. एड.विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ सत्य नारायण पांडेय के निधन पर आयोजित हुई। इस शोक सभा में श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो.बी. के. निर्मल ने कहा कि डॉ सत्य नारायण पांडेय एक कुशल प्राध्यापक के साथ -साथ एक नेक इंसान थे जिनके निधन से महाविद्यालय परिवार की अपूर्णनीय क्षति हुई है। सूच्य हो कि डॉ पांडेय का निधन 85 वर्ष की अवस्था में विगत 29 दिसंबर 2022 को हो गया वे प्रसादपुर, गजइनपुर, जौनपुर के निवासी थे और 30 जून 1998 में महाविद्यालय से अवकाश ग्रहण किये थे। इस अवसर पर डॉ रमेश चंद्र सिंह ,डॉ रणजीत कुमार पांडेय डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह ,डॉ. नीलमणि सिंह,डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ पंकज सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ अवधेश कुमार मिश्र, डॉ आलोक सिंह, विंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

किरन श्रीवास्तव के निधन पार्टी और कार्यकर्ता दोनों के लिए दुखदायी - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रहीं श्रीमती किरन श्रीवास्तव के निधन पर भाजपा नगर दक्षिणी इकाई ने शोक सभा राज्यमंत्री के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।  शोक सभा को सम्बोधित करते हुए आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने  कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती किरन श्रीवास्तव के निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उनका निधन पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत दुखदाई है। बेहद मिलनसार एवं सरल महिला नेत्री का निधन हम सबको स्तब्ध कर देने वाला है। पूर्व जिलाध्यक्ष/सदर विधानसभा प्रभारी  अशोक श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रीमती किरन श्रीवास्तव स्वच्छ और बेदाग छवि वाली नेता व समाजसेवी थीं जो राजनीति एवम् परिवार में सामंजस्य बना कर रखती थीं। नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने शोक सभा में बोलते हुए कहा कि किरन एक विदुषी और धर्म परायण महिला थीं, उनके निधन से पार्टी और समाज दोनों की अपूरणीय क्षति हुई है। दुःख की इस घड़ी में सभी भाजपा कार्यकर्ता शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम

जौनपुर में मिला पहला ओमिक्रॉन वैरिएंट मरीज गांव और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड सोंधी स्थित सोंधी गांव में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिलने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली खबर के अनुसार सोंधी गांव का एक व्यक्ति दिल्ली से अपने गांव आया था उसकी आरटीपीसीआर जांच करायी गयी जांच रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव निकला। गांव और स्वास्थ्य विभाग में पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। हलांकि दिल्ली से आने वाला ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव मरीज दिल्ली वापस चला गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सोंधी गांव पहुंच कर उसके परिजनो की जांच करा रही है साथ ही उसके सम्पर्क में आने वालो की खोज बीन शुरू कर दिया है। 

मधुमक्खियों ने वृद्ध की लेली जान, गांव में दहशत कायम

Image
जौनपुर।आज थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरुद्दीनपुर में  मधुमक्खियों ने आक्रमण करके एक बृद्ध ग्रामीण की जान ले लिया है तथा तीन युवकों सहित आधा दर्जन मवेशियों को गंभीर रूप से डसकर घायल कर दिया है। मधुमक्खियों के इस आतंक से पूरे गांव में दहशत का कायम हो गया है ।  मिली जानकारी के अनुसार आज करीब डेढ़ बजे गांव के निवासी द्वारिका प्रसाद यादव 70 वर्ष घर के बाहर धूप ले रहे थे उसी समय मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड उन पर हमला बोल दिया , वे जान बचाने के लिए शोर मचाया तो बचाने के लिए चंदन यादव , शुभम तथा बृद्ध राजेश यादव उर्फ भुलई मौके पर पहुंचे तो मधुमक्खियों का झुंड इन पर भी हमला कर दी, इस वारदात में द्वारिका की मौके पर ही मौत गई तथा मधुमक्खियों के इस हमले में तीनो युवक समेत मवेशी जख्मी हो गये है। 

हाईकोर्ट का अपने अधीनस्थ लोवर जिला कोर्टो के लिए यह आदेश, कड़ाई से हो पालन

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों के लिए COVID19 और Omicron की बढ़ती तीसरी लहर में न्यायालयों के कामकाज पर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के अधीनस्थ सभी न्यायालय (ट्रिब्यूनल सहित) मौजूदा प्रावधानों, समय – समय पर जारी नियमों, दिशानिर्देशों और परिपत्रों के अनुसार सभी न्यायिक कार्य और प्रशासनिक मामलों को कार्य होगा। पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाएंगे कि शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों को सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए, अदालत की कार्यवाही के लिए कोर्ट रूम में एक बार में अधिकतम संख्या में पक्ष / वकील जो संख्या में 10 (दस) से अधिक न हों,। अधिवक्ताओं के न्यायालय कक्ष में उचित दूरी के साथ छह (6) कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, पीठासीन अधिकारी के पास न्यायालय कक्ष में या उन बिंदुओं पर व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की शक्ति होगी, जहां से अधिवक्ताओं द्वारा बहस की जाती है। कोर्ट कैंपस का सैनिटाइजेशन कोर्ट खोलने के लिए एक पूर्व शर्त है जिसका पालन चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाना चा

पूर्वांचल के जनपदों में धान खरीद को लेकर किसानो की बढ़ी दुश्वारियां

Image
पूर्वांचल में धान खरीद शुरुआत के बाद से ही केंद्रों पर अनियमितता और अराजकता का आरोप किसान लगा रहे हैं। आनलाइन और आफलाइन के खेल में किसानों की फजीहत भी खूब हो रही है। धान खरीद में विसंगति का खाामियाजा किसान झेलने को विवश हैं तो दूसरी ओर बोरे की किल्‍लत की वजह से भी किसानों के सामने दुश्‍वारी आ खड़ी हुई है। आजमगढ़ में किसान इसलिए परेशान हैं कि वहां बोरा उपलब्‍ध नहीं है तो दूसरी ओर मऊ जिले में किसान खरीद केंद्रों पर हड़ताल की वजह से बीते दिनों परेशान रहे। कहीं आनलाइन का स्‍लाट जारी होते ही ही तुरंत खत्‍म होता जा रहा है तो कहींं स्‍लाट में दिक्‍कत आ रही है।  पूर्वांचल के वाराणसी स‍हित सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही और चंदौली आदि जिलों में धान खरीद केंद्रों पर किसानों की फजीहत के मामले सामने आ रहे हैं। गेहूं की खेती के लिए खेत में पौध तैयार हो रही है लेकिन खाद और पानी के लिए नगदी की जरूरत की वजह से धान की फसल से प्राप्‍त रकम का किसान इंतजार कर रहे हैं। केंद्रों पर खरीद न होने से इसका फायदा कई जगह बिचौलियों द्वारा उठाए जाने की जानकारी आने के बाद क