मधुमक्खियों ने वृद्ध की लेली जान, गांव में दहशत कायम


जौनपुर।आज थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरुद्दीनपुर में  मधुमक्खियों ने आक्रमण करके एक बृद्ध ग्रामीण की जान ले लिया है तथा तीन युवकों सहित आधा दर्जन मवेशियों को गंभीर रूप से डसकर घायल कर दिया है। मधुमक्खियों के इस आतंक से पूरे गांव में दहशत का कायम हो गया है । 

मिली जानकारी के अनुसार आज करीब डेढ़ बजे गांव के निवासी द्वारिका प्रसाद यादव 70 वर्ष घर के बाहर धूप ले रहे थे उसी समय मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड उन पर हमला बोल दिया , वे जान बचाने के लिए शोर मचाया तो बचाने के लिए चंदन यादव , शुभम तथा बृद्ध राजेश यादव उर्फ भुलई मौके पर पहुंचे तो मधुमक्खियों का झुंड इन पर भी हमला कर दी, इस वारदात में द्वारिका की मौके पर ही मौत गई तथा मधुमक्खियों के इस हमले में तीनो युवक समेत मवेशी जख्मी हो गये है। 

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार