Posts

Showing posts from July 15, 2023

जानिए क्या महत्व है दियावां महादेव मंदिर का महत्व, कैसे और किसने किया इसकी स्थापना

Image
जौनपुर। जनपद की मड़ियाहूं तहसील स्थित जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सुमार दियावां  महादेव मंदिर एक अलग ही अहमियत और पहचान रखता है। मड़ियाहूं से मछलीशहर जाने वाले मार्ग पर बसुही नदी के किनारे स्थित इस मंदिर का इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा माना जाता है। बताया जाता है कि यहां शिवलिंग की स्थापना भगवान राम के भाई युवराज शत्रुघ्न ने किया था। उस समय इस मंदिर का नाम दीनानाथ था, बाद में दियावांनाथ हो गया। क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि अन्य जनपदों के लोगों के बीच आस्था के केंद्र बने इस मंदिर में हर सोमवार को शिव भक्तों का मेला लगता है। सावन माह में कावरियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं। दियावां गांव बुजुर्गों की माने तो त्रेता युग में भगवान श्रीराम के अनुज शत्रुघ्न अयोध्या से बाणासुर नामक राक्षस पर विजय प्राप्त करने के लिए जाते समय इस परिसर में आये थे। मंदिर के पुजारी चंद्रमा प्रसाद कहते हैं कि यह क्षेत्र भयंकर जंगल से आच्छादित था। बाणासुर नामक राक्षस इसी जंगल में निवास करता था। बाणासुर से कई महीने युद्ध करने के बाद भी युवराज उस पर विजय प्राप्त नहीं कर सके थ

भारी बारिश ने सरकारी तैयारियों की खोली पोल,जलमग्न हुई सड़के और मुहल्ले

Image
   जौनपुर। भारी बरसात होते ही जनपद जौनपुर में जिला प्रशासन सहित सम्बन्धित विभाग के तैयारियों की पोल खोल कर रख दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारी दावे चाहे जितने करे लेकिन शहर में बरसात के जल निकासी व्यवस्था न करने के कारण शहर के तमाम इलाको की सड़को पर जल प्लवन की स्थिति साफ दिखाई दे रही थी।  मिली खबर के अनुसार मुहल्ला काली कुत्ती के इलाके में तो बाढ़ जैसी स्थित साफ देखने को मिली लोगो के घरो में बरसात का पानी घुसा रहा इतना ही सड़क पर पानी में घुसकर लोग आने जाने को मजबूर रहे है। जबकि बरसात के पहले से लगभग प्रति सप्ताह जिला प्रशासन की ओर से जल निकासी को लेकर बैठके होती रही और डीएम का शख्त निर्देश हो रहा था उसका कितना जिम्मेदारो ने अनुपालन किया यह तो भारी बरसात होते ही साफ दिखने लगा है मुहल्ला काली कुत्ती इसका एक उदाहरण है।  मुहल्ला काली कुत्ती की स्थिति

सपा में जन प्रतिनिधियों की गुटबाजी ने पार्टी को जानें कैसे बना दिया संगठन विहीन,जिले में कमेटी नहीं,सबकी अपनी डफली अपना है राग

Image
जौनपुर। सपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में प्रदेश के अन्दर साइकिल को तेज दौड़ाने का जहां दावा कर रहा है वहीं पर जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी के अन्दर बड़े नेताओ के बीच चल रही गुटबाजी ने सपा को लगभग दो सप्ताह से जिले में संगठन विहीन करके रख दिया है। पार्टी के सभी नेता एवं जन प्रतिनिधि अपनी ढपली और अपनी राग बजाने में परेशान है ऐसे में राष्ट्रीय नेतृत्व का सपना जनपद जौनपुर में साकार हो सकेगा कहना बेहद कठिन है। संगठन के अभाव में कार्यकर्ता भी तितर-बितर नजर आने लगे है। यहां बता दे कि सपा नेतृत्व द्वारा 24 अप्रैल को जनपद के सपा नेता डाॅ अवधनाथ पाल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही पार्टी के जन प्रतिनिधियों में गुटबाजी की राजनीति शुरू हो गई लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आया और अन्दर खाने में तीर चलने लगे।   जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के चयन पर गुटबाजी साफ दिखाई देने लगी। इस गुटीय जंग में विधायक केराकत तूफानी सरोज, विधायक मल्हनी लकी यादव और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई आमने सामने आकर फ्रन्ट पर सियासी जंग शुरू कर दिये। इस जंग में जिलाध्यक्ष ड

मंत्री बनकर थानेदार को हड़काने वाला अब पहुंच गया जेल की सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के तराव गांव निवासी एक व्यक्ति के भूमि विवाद का समाधान निकालने को लेकर थानाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बनकर फोन करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेनदेन में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले दूसरे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, रामगढ़ गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा है। मामला थाने आया। पुलिस मामले की छानबीन कर समाधान निकालने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच तराव गांव निवासी गोविंद ने खुद को मंत्री अनिल राजभर बताकर थानाध्यक्ष को फोन किया। फिर इसी मामले में कई बार फोन करने पर शंका हुई। इस पर फोन नंबर व अन्य माध्यमों से तहकीकात की गई तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। इसी मामले में दूसरे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने अनिल राजभर बनकर जमीन के मामले में फोन किया था। इस मामले में कार्रवाई की गई है।