Posts

Showing posts from July 21, 2025

श्रामण मास के दूसरे सोमवार पर भक्त रहे भक्ति में लीन

Image
 डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा : दिए आवश्यक दिशा निर्देश  थरवई / सावन के दूसरे सोमवार को पांडेश्वर नाथ धाम, पड़ीला महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।भोर तीन बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मनोवांछित फल पाने की कामना की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह साथ ही इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम, अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार सहित पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। ड्रोन व सीसीटीवी के माध्यम से मंदिर परिसर के चारो तरफ सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रही वही पुलिस टीम में  मौजूद रहे अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार, एस एस आई रावेंद्र, एस आई धर्मेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, जंग बहादुर, अर्जुन सिंह, अमित चौबे, अरविन्द कुमार, मोहित, राधेश्याम, महिला एस आई रिचा वर्मा, निधि पटेल, प्राची यादव, सुमित्रा व कांस्टेबल अमित, हेम कुमार सहित कई थानो की पुलिस लग...

परीक्षा की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी- 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला और महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।  जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई 2025 को रविवार के दिन आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूर्व में ही चेक कर ले, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाए जिससे परीक्षार्थियों को किसी ...

श्री गौरी शंकर धाम का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

Image
सुजानगंज, जौनपुर।  सावन के दूसरे सोमवार को भी भक्तो की भारी भीड़ रही। बोल बम कांवरियों की भी भारी संख्या मौजूद रहे। महिलाओ ने सुबह  से ही लाइन में खड़ी होकर दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने शंकर जी को गंगा जल, बेलपत्र, धतुर, मदार, फूलमाला एवं प्रसाद के साथ पूजा अर्चना की।वहीं पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार श्री गौरी शंकर धाम पर पहुंचे जिला अधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिवरात्रि के दिन किसी भी प्रकार से किसी भी भक्त को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए इसका पूरा ख्याल रखें. उप जिलाधिकारी मछली शहर कुमार सौरभ मौके पर उपस्थित रहे. वहीं पर जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार रघुरंजन कश्यप एवं नायब विवेक श्रीवास्तव ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर फल वितरण किया मौके पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह व थानाध्यक्ष महराजगंज,बदलापुर, पवारा, सिंगरामऊ के साथ एक प्लाटून पी ए सी एवं फायर ब्रिगेड के वाहन भी ...

जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर।  कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पी०ए०आई०) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पी०ए०आई० 2.0 के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डेटा वैलिडेशन समिति के जिला स्तरीय सदस्यों एवं अन्य हितधारको/विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यालय के तकनीकी कर्मी/ऑपरेटर द्वारा प्रतिभाग किया गय उक्त आयोजित कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पी०ए०आई०) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पी०ए०आई० 2.0 के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के विकास हेतु उपयोगी सूचकांको पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का विस्तृत निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक (पी०ए०आई०) ग्राम पंचायत के लिए विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने, डाटा संचालित शासन को बढ़ावा देने, प्रगति प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय नियोजन को सतत विकास लक्ष्यों (एस०डी०जी०) के राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ संरेखित करने के लिए एक रणनीतिक साधन के रूप में कार्य करता है।  पंचायत स्तर...

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Image
जौनपुर ,श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने स्वयं मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग स्थल, जलपान केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "श्रावण मास में विशेषकर सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, महिला सुरक्षा, तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की संपूर्ण योजना तैयार की है।" इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह जल...

कायस्थ महासभा का भव्य आयोजन, मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिया नशामुक्त भारत का संदेश

Image
जौनपुर ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 की ओर से रविवार देर शाम एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मनोनयन पत्र वितरण एवं सावनी सहभोज के माध्यम से समाज को जोड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर में हुआ और इसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या भी शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने समाज को दिशा देने वाला संबोधन किया। नशामुक्त भारत की अपील राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कायस्थ समाज की बहुआयामी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि, “कायस्थ समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है। अब समय है कि हम नशामुक्त भारत की दिशा में काम करें, जिससे परिवार, समाज और देश तीनों को एक नई ऊर्जा मिल सके।” उन्होंने समाज से आह्वान किया कि नशा उन्मूलन के साथ-साथ वृक्षारोपण, शिक्षा और समाज सेवा के रचनात्मक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। युवाओं और मह...

गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक गांजा बरामद

Image
खेतासराय रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी खेतासराय(जौनपुर )। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के धड़ पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को खेतासराय रेलवे स्टेशन से एक गांजा तस्कर को दबोच लिया । तलाशी में उसके पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ । आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान न्यायालय न्यायालय भेजा गया । थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को खेतासराय स्टेशन से शाहापुर निवासी तस्कर सतीश कुमार पिंटू पुत्र उदई को एक किलों 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है । विधिक कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ के अतिरिक्त उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, हेड कांस्टेबल आरिफ़, नीरज कुमार आदि शामिल रहे ।

योगासन से स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र की ओर एक कदम

Image
मीरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तीसरी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम जौनपुर ।नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मीरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तीसरी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु, योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष रजनी साहू, संरक्षक रामजी साहू, सहकार भारती अध्यक्ष प्रदीप सिंह ‘रिंकू’, डॉली गुप्ता और मधु गुप्ता ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी युवा सशक्त बनते हैं। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी और राष्ट्र निर्म...

बिना मान्यता के दो स्कूल सील, बीएसए की सख्त चेतावनी जल्द ही अन्य विद्यालयों पर भी होगी कार्रवाई

Image
जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभिभावकों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही बच्चों को भेजने की अपील जौनपुर ,शहर में संचालित अवैध विद्यालयों पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित दो विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। नगर शिक्षा अधिकारी की निगरानी में ए.के. पब्लिक स्कूल (रुहट्टा) और पान दरिबे में संचालित एक नाम विहीन विद्यालय को मौके पर नोटिस जारी कर बंद कराया गया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट किया कि जनपद में बिना मान्यता के संचालित किसी भी विद्यालय को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि "जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा। बिना मान्यता वाले स्कूलों को चिन्हित कर बंद किया जा रहा है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।" बीएसए ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही भेजें, त...

**बाइक सवार कांवड़ियों को बांटे गए हेलमेट***

Image
*सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की पहल:*  *जौनपुर!जफराबाद।* सावन माह में शिवभक्तों की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। सोमवार को वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हौज टोल प्लाज़ा के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाइक सवार कांवड़ियों को हेलमेट वितरित किए गए। यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा के नेतृत्व में करीब 100 बाइक सवार कांवड़ियों को हेलमेट पहनाए गए। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है, जिससे जिले में कांवड़ यात्रा सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कोई भी दुर्घटना न हो और शिवभक्त सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचें। हेलमेट वितरित कर हम उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।" गौरतलब है कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाइक से कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, जो अक्सर बिना सुरक्षा उपकरणों के चलते दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में यातायात विभाग की यह पहल न सिर्फ

स्व. सायमा खान की 10वी पुण्यतिथि पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने बच्चों को बाटा किट*

Image
  लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा मरहूमा सायमा खान की 10वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थान अल मदनी पब्लिक स्कूल तकिया मे 235 छात्र-छात्राओं को किट प्रदान किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित किटें छात्रों को वितरित की जा रही हैं। इनमें स्टेशनरी किट, शिक्षा किट, स्वास्थ्य किट और पोषण सामग्री शामिल हैं। वहीं किट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य व विशिष्ट अतिथि डॉ राम सूरत मौर्य के हाथो बच्चों को किट प्रदान की गई।    संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्वर्गीय सायमा खान की आकस्मिक मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में 21 जुलाई 2015 को हो गई थी। तबसे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व बीच बीच में विभिन्न सेवा कार्य किये जाते हैं।   मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नपपा ने कहा कि गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है और यह कार्य उस समय और बड़ा हो जाता है, जब किसी शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की मदद की जाए। आगे उन्होंने कहा ...

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

Image
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी जौनपुर, मछलीशहर -- मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छांछो गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक पेट्रोल पंप के पीछे एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान दिलीप शुक्ला के 14 वर्षीय पुत्र अभिनव शुक्ला उर्फ़ अभि के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 का छात्र था। वह रविवार से ही घर से लापता था। सुबह गांव स्थित पंधारी यादव की पेट्रोल टंकी के पीछे बह रही नदी में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के दादा रमेश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनके पोते की हत्या की गई है और शव को नदी के पास फेंक दिया गया। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल सभी संभावि...