Posts

Showing posts from February 15, 2024

सोनिया गांधी का रायबरेली की जनता को एक भावनात्मक पत्र,अब चुनाव नहीं लड़ पाऊंगी, परिवार को संभाल लीजिएगा

Image
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद रायबरेली की जनता को एक भावुक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए अगला चुनाव न लड़ने की बात कही है। हालांकि, रायबरेली से गहरा रिश्ता बताते हुए आगे भी परिवार को संभालने की अपील की है। उनकी अपील से स्पष्ट हो गया है कि गांधी परिवार का ही कोई शख्य रायबरेली से चुनाव लड़ेगा। सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह - नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है। रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तें की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई। इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने क

जौनपुर शहर के दस चौराहे अब सीसीटीवी कैमरे से हुए लैस, अपराध रोकने में जानें कैसे बनेंगे सहायक

Image
जौनपुर। यातायात विभाग ने शहर के प्रमुख 10 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इसकी निगरानी के लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम भी बन कर तैयार हो गया है। महीने के अंत तक कैमरों का इंस्टालेशन कर इन्हें चालू कर दिया जाएगा। यातायात निदेशालय की तरफ से शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए अक्तूबर 2023 में 12.75 लाख रुपये का बजट मिला था। इसके तहत भंडारी तिराहा, सुतहट्टी चौराहा, कोतवाली चौराहा, चांद मेडिकल चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज चौराहा,  सद्भावना तिराहा, सद्भावना पुल बूथ के बगल केरारबीर मन्दिर के पास, रोडवेज तिराहा, टीडी कालेज गेट के सामने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। यह कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में यातायात कार्यालय के पीछे बनाया जा रहा है। प्रत्येक चौराहों व तिराहों पर 95 हजार 718 रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत ट्रैफिक मैनेज करने का काम किया जाएगा। जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। चोरी की घटना का खुलासा भी आसानी से किया जाएगा। शेष जगहों पर विनियमित क्षेत्र से बजट जारी करके ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल व सी

ग्रामीण क्षेत्र में क्वालिटी रिसर्च में आती हैं दिक्कतें - डॉ. तनु डंग

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,  नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला में बुधवार को रिसर्च मेथेड यूज्ड इन मीडिया कम्युनिकेशन रिसर्च पर चर्चा की गई। इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली की जनसंचार विभाग की डॉ. तनु डंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर चर्चा करते हुए कहा कि वह ज्ञान को बढ़ा नहीं रही है बल्कि डंप कर रहा है। आजकल किसी भी स्टडी या रिसर्च में चैट जीपीटी का प्रयोग विद्यार्थी बहुत तेजी से हो रहा है। इसमें कामन आइडिया होता है । वह जो आपको दे रहा है वह दूसरे को भी दे रहा है वह भी बिना किसी संदर्भ के। उन्होंने एआई और चैट जीपीटी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनकी खामियों को बताया। कहा कि इसके इस्तेमाल से कॉपी राइट का खतरा बढ़ता है। उन्होंने शोध प्राविधि में फोकस ग्रुप डिस्कशन की अच्छाइयों पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इसमें हम कुछ प्रश्न की फ्रेमिंग करके जाते हैं लेकिन स्टडी में डायरेक्शन चेंज हो जाता है। उन्होंने बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन और

सीएम के डैशबोर्ड समीक्षा में जौनपुर विकास और कानून व्यवस्था में अन्तिम पायदान पर, जानें डीएम जौनपुर की राय

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से होने वाली विकास योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा में जिले की रैंकिंग सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ से हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में जौनपुर को विकास और कानून व्यवस्था में 75वां यानी प्रदेश में अंतिम स्थान मिला है। संबंधित विभागों के अधिकारियों के लापरवाह रवैये से भी योजनाओं की प्रगति ध्वस्त है। इस बारे में डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि कमियां ठीक कराएंगे। लापरवाही करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। सीएम डैशबोर्ड में जारी की गई रैंकिंग में कानून व्यवस्था को लेकर भी जिले की स्थिति खराब है। रैंकिंग के मुताबिक वादों का निस्तारण ठीक तरीके से नहीं हो रहा है। यही नहीं जिले में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ा है। पुलिस की ओर से मामलों का खुलासा न किए जाने से रैंकिंग प्रभावित हुई है। रैंकिंग के अनुसार जिले में लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। सबसे खराब प्रगति शौचालय निर्माण की है। बिजली आपूर्ति भी सही से नहींं हो रही है और न ही शिकायतों का समाधान। बिजली बिल में सुधार की स्थिति भी खराब है। इनके अलावा नई सड़कों का

बोले स्वामी प्रसाद: अखिलेश यादव मेरे खिलाफ होने वाली बयानबाजी रोकवाएं या मुझे अपना रास्ता चुनने के लिए करें आजाद

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर थोड़ा नरम हो गए। स्वामी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में है। अखिलेश के अगले निर्णय पर उनका आगे का कदम तय होगा।स्वामी प्रसाद मौर्य ने गोमती नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ-एक बड़े नेताओं के साथ-साथ छुटभैये नेता भी उनके बयान को निजी बयान बताते हुए अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उनका इशारा सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल और विधानसभा में सपा दल के मुख्य सचेत मनोज पांडेय की तरफ था। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में जो चंद नेता उनका विरोध कर रहे हैं, उनकी हैसियत एक वोट बढ़ाने की भी नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। उनसे यह भी कहा, मेरे खिलाफ इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगवाएं या फिर मुझे अपना रास्ता तय करने के लिए स्वतंत्र कर दें। उन्होंने कहा कि भगवान शिलाग्रा