यूपी में विधानमंडल सत्र के अन्तिम दिन जानिए नेता प्रतिपक्ष ने राजभर को क्यों कहा चल सन्यासी मन्दिर में
उत्तर प्रदेश विधान मंडल सत्र के अन्तिम दिना आरोप प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा और कहा हमारे साथ रहते हुए राजभर भाजपा के लिए कहते थे चल सन्यासी मंदिर में अब वहीं पहुंच गये। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा की जो पहचान चाल, चरित्र और चेहरा था वह अब बदलकर नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई बन चुकी है। दरअसल, ये लोग दरार डालने वाले दरारजीवी हैं। विधानसभा में शुक्रवार को बाढ़ और सूखा के हालात पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने कहा कि नेता सदन (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) बताएं कि बिना किसानों की आय दोगुना किए 10 दस खरब डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना कैसे पूरा होगा। कहा कि सबका साथ-सबका विकास के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार को लेकर तंज कसा। कहा, कि उसमें बोला कम और लिखकर ज्यादा दिया गया है। नेता सदन बताएं कि वाटरवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम कहां है। पुरानी सरकार में शुरू हुए फ्रेट कॉरीडोर का काम ही चल रहा है। ऐसी कोई गली बता दीजिए, ज...