गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपी यूपी की राजधानी, एक की मौत,दूसरा कर रहा जीवन मौत से संघर्ष
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर रात्रि में लगभग 8 बजे के आसपास हुईं गोलियों की तड़तड़ाहट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। और सरकार के दावों को खारिज कर दिया है। लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बेखौफ़ बदमाशो ने सरे बाजार गोलियां चलाई और दो लोगों पर हमला किया। जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा लोहिया अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष रत है। मिली जानकारी के अनुसार इस गोली काण्ड में मरने वाला अजीत कुमार सिंह जनपद मऊ का निवासी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बताया जा रहा है। गोलियों की तड़तड़ाहट के पश्चात इलाके में भगदड़ मच गयी बदमाश गोली मारने के बाद हवा में असलहा लहराते भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया और दूसरा घायल मोहर सिंह का इलाज जारी है लेकिन जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खबर है कि एक राहगीर को भी गोली लगी है। अधिकारी घटना के बाबत कुछ साफ बताने की स्थित में नहीं है लेकिन इसे गैंगवार की घटना मान रहे हैं। अधिकारी जनपद म...