Posts

Showing posts from August 9, 2022

काकोरी ट्रेन कार्यवाही ने क्रांतिकारी आंदोलन को नई दिशा दी: प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' के संरक्षकत्व में एवं प्राचार्य प्रोफेसर बी. के. निर्मल की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान  के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव: काकोरी दिवस विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्यवक्ता प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य चौधरी चरण सिंह पी.जी.कालेज हैबरा, इटावा ने भारतीय इतिहास में 9 अगस्त,1925 को घटित काकोरी ट्रेन कार्यवाही के उपलक्ष्य में आयोजित काकोरी दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि आज ही के दिन 1925 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के 10 क्रांतिकारियों ने क्रांतिकारी गतिविधियों के संचालन के लिए धन प्राप्त करने के उद्देश्य से अंग्रेजी सरकारी खजाने को लूटने के उद्देश्य से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में  सहारनपुर-लखनऊ 8 डाउन पैसेंजर ट्रेन को लखनऊ जिले के काकोरी स्टेशन पर राजेन्द्र सिंह लाहिड़ी ने चेन खींच कर रोका और अशफ़ाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आज़ाद और अपने अन्य 6सहयोगियों के साथ  लूट लिया।इतिहास में यह घटना काकोरी ट्रेन

बिहार में अब राजनैतिक उथल पुथल, महागठबंधन की बनेगी सरकार, भाजपा पड़ी अलग थलग

Image
बिहार की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के इस्‍तीफे के साथ गिर गई है। राज्‍यपाल से मिलकर इस्‍तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अब वे महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। इसके पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह तथा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी जेडीयू के एनडीए से अलग होने की घोषणा की थी।भाजपा ने नीतीश कुमार के इस कदम को बिहार की जनता से धोखा बताया है। जेडीयू की बैठक में एनडीए छोड़ने का फैसला मंगलवार का दिन एनडीए के लिए निर्णायक साबित हुआ। मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित जेडीयू की बैठक में विधायकों ने बीजेपी के रवैये पर नाराजगी जताई। इसके साथ आरसीपी सिंह को लेकर भी विधायकों ने आक्रोश जताया। आरसीपी सिंह पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया गया। बैठक में बीजेपी से अलग सरकार बनाने का निर्णय लिया गया। विधायकों ने नीतीश कुमार को नए गठबंधन के लिए अधिकृत किया।  बताया जाता है कि विधायकों से नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की। हमेशा अपमानित भी किया। बैठक के बाद उपेंद्

घर घर तिरंगा अभियान के तहत सपाइयों ने क्रान्ति दिवस पर निकाली पदयात्रा

Image
जौनपुर।समाजवादी पार्टी द्वारा आज 9 अगस्त से15 अगस्त 22 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय से हाथों में तिरंगा झंडा लेकर  पदयात्रा के माध्यम से  किया है। पद यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अंबेडकर जी के प्रतिमा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया वहीं पर खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज लोगों को प्रदान किया गया और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी किया वे इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों मुलाकात किया गया। ज्ञातव्य है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी जी ने ‘अग्रेजों भारत छोड़ों‘ की ललकार के साथ ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान सम्भाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ0 राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया। अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। लालबहादुर यादव ने अग

सिराज मेंहदी ने तबल बजाकर आशूर के जुलूस का किया आगाज़

Image
जौनपुर । एनसीपी माइनारिटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने अपने पैतृक गांव कलापुर में नवी मोहर्रम की रात आशूर के जुलूस का तबल बजाकर आगाज़ किया , तबल बजते ही इमामबारगाह में मौजूद लोग दहाड़े मारकर रोने लगे और अपने इमाम कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को आंसुओ का नज़राना पेश किया । सिराज मेंहदी ने बताया कि ज़ालिम यज़ीद ने कर्बला के तपते जंगल मे रसूल के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को उनके 72 साथियों के साथ कर्बला के तपते जंगल मे तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखकर कत्ल कर डाला ।

मासिक समीक्षा बैठक में 10 करोड़ से उपर की परियोजनाओ को लेकर डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 10 करोड़ से ऊपर के लागत की परियोजना की समीक्षा की और सभी परियोजना के लिये नामित नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया कि प्रतिदिन मानिटरिंग करते हुए परियोजना समय से पूर्ण कराये।  उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी स्तर पर की जाएगी। उन्होंने  निर्देश दिया कि मेडिकल कालेज का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। अमृत योजना में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य मे तेजी लाई जाने हेतु निर्देशित किया। बेलाव पराऊगंज पुल को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी परियोजना समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग के द्वारा 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की सूचना अनिवार्य रूप से दे दे ताकि निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर कराया जा सके। ऐसा न करने पर उ

जफराबाद विधायक का खतरे से बाहर डाॅ गणेश सेठ का सफल प्रयास, लगा पेस मेकर

Image
   पेस मेकर लगाने के बाद चिकित्सक टीम  जौनपुर। हृदयाघात से पीड़ित जफराबाद विधान सभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय अब पूरी तरह खतरे से बाहर हो गये है आज लखनऊ स्थित मेदान्ता अस्पताल में उन्हे  मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ कन्सल्ट्रेट इन्टरनेशनल कार्डियोलाॅजी डाॅ गणेश सेठ द्वारा पेसमेकर सफलता पूर्वक लगाकर नया जीवन प्रदान कर दिया गया है। यहां बता दे कि बीते दिवस 08 अगस्त को सुबह लगभग 08 बजे के आसपास विधायक के निज आवास कबीरूद्दीनपुर जौनपुर में अचानक गम्भीर रूप से हार्ट अटैक आ गया था। वह बेहोश हो गये। आनन फानन में विधायक श्री राय को जौनपुर स्थित आशादीप अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा वी एस उपाध्याय के पास ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहतर उपचार के लिए लखनऊ स्थित मेदान्ता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।                          डाॅ गणेश सेठ  मेदान्ता पहुंचने के बाद तत्काल भर्ती करने के साथ उपचार शुरू हो गया खतरा तो शाम तक टल चुका था लेकिन जांच के दौरान चिकित्सक डाॅ गणेश सेठ को पता चला कि हृदय में जबरदस्त ब्लाकेज है तो उन्होंने पेस मेकर

महिला से बदसलूकी मामले में सरकार हुई गम्भीर श्रीकांत को गनर देने वालो की जांच शुरू

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने आरोपित श्रीकांत के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही गृह विभाग से उसे पूर्व में गनर उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों के बारे में रिपोर्ट भी तलब की है। श्रीकांत को गनर दिलाने में मददगार रहे अधिकारियों की जल्द मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शासन मामले में चल रही कार्रवाई की पल-पल की रिपोर्ट ले रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि शासन व डीजीपी डीएस चौहान ने महिला से बदसलूकी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्य आरोपित श्रीकांत त्यागी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है और उसकी तलाश में कई विशेष पुलिस टीमें लगाई गई हैं। उसकी तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है। श्रीकांत की तलाश में एक टीम उत्तराखंड भी गई है। एडीजी का कहना है कि घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया गया था। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में सुरक्षा-व्यवस्था के