Posts

Showing posts from July 18, 2023

ऑल इंडिया शिया महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Image
विद्युत,पानी,सड़क व्यवस्था को चुस्त-दुरु स्त करने की हुई मांग जौनपुर। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का शुभारंभ मोहर्रम माह से चंद्र दर्शन के अनुसार होता है। चांद रात 19 जुलाई को है जबकि मुहर्रम की पहली तारीख 20 जुलाई से शुरू होगी। आशूरा दसवीं मुहर्रम 29 जुलाई को पड़ेगा। गौरतलब हो कि शिया समुदाय के लिए यह महीना गम का महीना होता है। यह महीना पैगम्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों द्वारा इराक के कर्बला के मैदान में 10 मुहर्रम को हुई जंग में दी गई शहादत के लिए जाना जाता है। इसमें चांद रात से ही महिलाएं अपने सुहाग की निशानी चूड़ियों को इमाम चौक पर तोड़ देती हैं और साज श्रृंगार के गहनों को उतार कर काले वस्त्र धारण कर लेती हैं। पहली मुहर्रम से लोगों के घरों व इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो जाता है जिसका सिलसिला सवा दो माह तक चलता है। इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा के संयुक्त नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन

दूल्हा बनने से पहले उठगयी अर्थी,परिवार में मचा कोहराम इकलौती संतान जेई की दुखद मौत

Image
जनपद वाराणसी स्थित दांदूपुर रिंग रोड के ओवरब्रिज से अनियंत्रित बाइक पुल से नीचे जा गिरी और इसकी चपेट में आने से रेलवे के अवर अभियंता सर्वेश शंकर सिंह (25) की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर रात मणिकर्णिका घाट पर सर्वेश का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, शिवपुर थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि बाइक पर दर्ज चेचिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। बाइक पर पंजीकरण नंबर नहीं था। शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर आंखों में आंसू लिए सिसकते पिता डॉ. भैरव सिंह रिश्तेदारों से बार-बार यही कह रहे थे कि रेलवे के बिजली विभाग में अवर अभियंता बेटे सर्वेश को दूल्हा के रूप में देखने की चाहत थी। अब उसकी अर्थी कंधा देना पड़ रहा है। एक जुलाई को ही लंका की रहने वाली युवती से सर्वेश की सगाई की थी। नवंबर में शादी होनी थी। मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई। सर्वेश इकलौता था। यह कहते ही वह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें संभालने आगे आए रिश्तेदारों की आंखें भी डबडबा गईं। चोलापुर थाना क्षेत्र के गंजारी निवासी पिता डॉ. भैरव सिंह और मां लक्षमीना देवी के इकलौते पुत्र और च

जौनपुर में 31 एएनएम को सीएमओ ने दिया नियुक्ति पत्र, जानें क्या दिया संदेश

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में जनपदों के लिए चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्मियों को प्रदेश की राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत नियुक्ति पत्र दिया गया।  उसी के क्रम में जनपद जौनपुर में भी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह के द्वारा 31 एएनएम को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी एएनएम से कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग को आगे ले जाये। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर चयनित एएनएम के चेहेरे खुशी से खिल उठे, उन्हाने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में एलसीडी के माध्यम से सीएम के नियुक्ति पत्र वितरण का प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रभात कुमार, उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, नीरज जयप्रकाश गुप्ता, धीरज यादव सहित

लोकसभा 2024 के चुनाव में शिक्षको का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा - धर्मेंद्र यादव

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन ) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जनपदीय पदाधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर शिक्षक एवं शिक्षिकाओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन देते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण करायी। बलभद्र इंटर कॉलेज पाली सुबाषपुर  में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पठन-पाठन के रूप में हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लाखों शिक्षकों,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए अधिक से अधिक नौजवान शिक्षकों को संघ की सदस्यता लेते हुए संगठन को मजबूत करना होगा तभी जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षक-कर्मचारियों की विभिन्न  समस्याओं जैसे प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के करने,माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत होकर 21 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण कराने संबंधी आदेश निर्गत करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, संस्कृत-मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति चयन बोर्ड द्वारा करने, सातवे

गन्धौना हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारो को भेजा जेल, आशनाई के चलते हुई थी हत्या

Image
जौनपुर।जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र स्थित गंधौना गांव की झाड़ी में विगत 10 जुलाई को  मिला एक सिर कटी लाश के घटना का खुलासा पुलिस ने मामले की जांचोपरान्त हत्या का खुलासा करते तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 129/23 धारा 302, 201, और 120 बी  भादवी के तहत जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा यह भी किया कि इस हत्याकांड के पीछे का कारण आशनाई रहा है।पुलिस बयान के अनुसार हत्या गड़ासे से गला काटकर की गई थी।  गंधौना गांव स्थित झाड़ी में 10 जुलाई की सुबह एक सिर कटी लाश मिली थी। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही जांच के दौरान वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में सिर वाला हिस्सा बरामद किया था। उसी आधार पर पहचान करके पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक 35 वर्षीय रामकैलाश यादव का संबंध क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवती से था। इसकी जानकारी उसके भाई को हो गई थी। इसी लिए युवती के भाई ने घर बुलाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी। प

विवाहिता पुत्रियों को मृतक पिता के आश्रित नौकरी को लेकर हाईकोर्ट ने यह शख्त आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अपने एक अहम फैसले में कहा कि सरकारी कर्मी की विवाहित पुत्री भी मृतक आश्रित के रुप में नौकरी पाने की हकदार है। कोर्ट ने नजीर में कहा कि सेवा कानून के तहत मृतक आश्रित की नियुक्ति के लिए पुत्री की वैवाहिक स्थिति मायने नहीं रखती। इस महत्वपूर्ण कानूनी व्यवस्था के साथ कोर्ट ने उप्र सहकारी ग्रामीण विकास बैंक लि. में सहायक शाखा अकाऊंटेंट की विवाहित पुत्री को दो माह में मृतक आश्रित के रुप में अर्ह मानते हुए सेवा में लेने पर गौर करने का आदेश दिया।  साथ ही बैंक प्रशासन के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसके तहत मृतक कर्मी की पुत्री को विवाहित होने की वजह से एक नियम का हवाला देकर मृतक आश्रित के रुप में सेवा में रखने से इन्कार किया गया था। कोर्ट ने उप्र सहकारी समितियों के कर्मचारियों की सेवा संबंधी 1975 के रेगुलेशन 104 के नोट में लिखा शब्द "अविवाहित" को निरस्त कर याचिका मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने यह फैसला नीलम देवी की याचिका पर दिया। याचिका में याची को मृतक आश

हाईकोर्ट का आदेशः न्यायिक मजिस्ट्रेट को विवेचना की जांच और निगरानी का है अधिकार

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट को विवेचना की निष्पक्षता की जांच और निगरानी करने का अधिकार प्राप्त है। विवेचना से व्यथित पक्षकारों को अनुच्छेद 226 के अंर्तगत याचिका के स्थान पर दंड प्रक्रिया संहिता के प्राविधानों के विकल्प का प्रयोग करना चाहिए। यह आदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह के खंडपीठ ने दहेज हत्या के मामले की निष्पक्ष विवेचना की मांग वाली याचिका को निस्तारित करते हुए दिया। याची राजेश कुमार यादव ने कौशाम्बी जिले के थाना पीपरी में दहेज हत्या समेत कई धाराओं में मृतका के पति और अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद विवेचनाधिकारी द्वारा न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और न ही आरोप पत्र दाखिल किया गया।याची का आरोप है कि विवेचनाधिकारी आरोपियों के प्रभाव में आ कर सही विवेचना नहीं कर रहे है। निष्पक्ष विवेचना न होने का आरोप लगाते हुए याची ने अनुच्छेद 226 के अंतर्गत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याची के अधिवक्ता अभिजीत मुखर्जी को सुन क