ऑल इंडिया शिया महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
विद्युत,पानी,सड़क व्यवस्था को चुस्त-दुरु स्त करने की हुई मांग जौनपुर। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का शुभारंभ मोहर्रम माह से चंद्र दर्शन के अनुसार होता है। चांद रात 19 जुलाई को है जबकि मुहर्रम की पहली तारीख 20 जुलाई से शुरू होगी। आशूरा दसवीं मुहर्रम 29 जुलाई को पड़ेगा। गौरतलब हो कि शिया समुदाय के लिए यह महीना गम का महीना होता है। यह महीना पैगम्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों द्वारा इराक के कर्बला के मैदान में 10 मुहर्रम को हुई जंग में दी गई शहादत के लिए जाना जाता है। इसमें चांद रात से ही महिलाएं अपने सुहाग की निशानी चूड़ियों को इमाम चौक पर तोड़ देती हैं और साज श्रृंगार के गहनों को उतार कर काले वस्त्र धारण कर लेती हैं। पहली मुहर्रम से लोगों के घरों व इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो जाता है जिसका सिलसिला सवा दो माह तक चलता है। इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा के संयुक्त नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन