धनंजय सिंह के नामांकन को लेकर मृतक अजीत सिंह के पत्नी की शिकायत पर नोटिस जारी जांच शुरू
जौनपुर। जनपद के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही है। लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारे गये मऊ के उप ब्लाक प्रमुख रहे माफिया अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने धनंजय सिंह पर गलत जानकारी देकर नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आज पत्र भेजा है। रानू सिंह का दावा है कि धनंजय सिंह अब भी 25 हजार के इनामी और फरार घोषित अपराधी हैं। इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल का कहना है कि आज हलफनामा के साथ शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है उनके द्वारा जो जवाब मिलेगा उससे शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जायेगा। बतादे मऊ के मोहम्मदाबाद से ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामे के साथ भेजे पत्र में लिखा है कि मेरे पति अजीत सिंह की हत्या में धनंजय सिंह ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में धारा 302, 307, 120बी,34, 201,212 भादवि के तहत वांछित हैं। इनके खिलाफ लखनऊ क