Posts

Showing posts from February 19, 2022

धनंजय सिंह के नामांकन को लेकर मृतक अजीत सिंह के पत्नी की शिकायत पर नोटिस जारी जांच शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही है। लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारे गये मऊ के उप ब्लाक प्रमुख रहे माफिया अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने धनंजय सिंह पर गलत जानकारी देकर नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आज पत्र भेजा है। रानू सिंह का दावा है कि धनंजय सिंह अब भी 25 हजार के इनामी और फरार घोषित अपराधी हैं। इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल का कहना है कि आज हलफनामा के साथ शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है उनके द्वारा जो जवाब मिलेगा उससे शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जायेगा।   बतादे मऊ के मोहम्मदाबाद से ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामे के साथ भेजे पत्र में लिखा है कि मेरे पति अजीत सिंह की हत्या में धनंजय सिंह ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में धारा 302, 307, 120बी,34, 201,212 भादवि के तहत वांछित हैं। इनके खिलाफ लखनऊ क

शराब ठेके के पास त्रिलोचन बाजार में भदोही के युवक की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक युवक की सिर कूचकर हत्‍या करने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी है। मिली खबर के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोचन बाजार में शुक्रवार की देर रात शराब ठेके के पास भदोही के एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले मे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार ओईना गांव में गुड्डू सिंह के परिवार में लड़के की शादी त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर पर थी। शादी समारोह में शामिल होने आए भदोही के पचहटिया निवासी रिश्ते मे एक युवक भी आया था। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह देर रात करीब दस बजे मंदिर परिसर से एक किमी दूर शराब ठेका पर गया था। जहां ठेले पर सामान बेचने वालों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट हो गई। जिसमें उसके सिर पर ईंट आदि से प्रहार कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वादरतात के बाद मौके पर पहुंच

सरसो के खेत में लाश दफन की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण द्वारा खुदाई पर जानें क्या मिला

Image
जौनपुर। थाना बरसठी क्षेत्र के खुआवा गांव में सरसो के खेत में अज्ञात लाश दफनाने की खबर क्षेत्र में वायरल होते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसके बाद गांव के ग्रामीण लाश को देखने के लिए सरसों के खेत की तरफ चल दिए। सूचना पर 112 पुलिस भी आ धमकी लेकिन, जब गड्ढे की खुदाई की गई तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीण एवं पुलिस ने राहत महसूस किया।  खुआवां गांव निवासी भाष्कर मौर्य साझेदारी पर सरसों की खेती किए हैं। शनिवार दोपहर वह खेत में सरसों की कटाई करने गए थे। कटाई के दौरान खेत के मध्य में उन्हें कई स्थानों पर बने बड़े गड्‌ढों में सरसों की फसल उखाड़ कर ढका हुआ दिखाई पड़ा। आशंका होने पर जब वे सरसों के पौधों को हटाया तो उसके नीचे चौड़ाई में गड्‌ढा खोदा गया था। मिट्टी से ढककर खेत की सरसों को फैलाया गया था, जिसके बाद भयग्रस्त किसान भाष्कर मौर्य डरकर सरसों की कटाई रोककर बस्ती में इसकी जानकारी दिया। सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने अप्रिय घटना को मानकर 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुचना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस 112 ने गड्‌ढों का निरीक्षण किया और

मल्हनी के प्रत्याशी पूर्व सांसद के पी सिंह ने किया तूफानी जन सम्पर्क

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद के पी सिंह ने घर-घर जनसंपर्क कर मांगे वोट, उन्होंने घर-घर जाकर मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया, मतदाताओं से मिलकर उन्हें कमल चुनाव चिन्ह का स्टीकर देकर पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील किये और लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दी। हसनपुर गांव में सम्पर्क करते हुये के पी सिंह ने उपस्थित गांव वासियों को को बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है। अबकी बार सरकार किसानों को 6 हजार के बजाय 12 हजार देंगी। उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद जो सड़के, नाली सही नही है उसको दुरुस्त कराने का काम करेंगे। मल्हनी प्रत्याशी केपी सिंह ने सम्पर्क अभियान तेज करते हुये फजायलपुर, बथुआवर, रीठी, लेदुआ, चौरामोहनदास, ताहिरपुर, पांडेयपुर, टिकरी

यूपी में भाजपा सरकार ने लोक कल्याण का काम किया, गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का किया खात्मा - राधा मोहन सिंह

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के एक चुनावी बैठक को संबोधित करते मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गए सभी वादों को पूरा करके दिखा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्रदेश की जनता को गुंडाराज व भष्ट्राचार मुक्त शासन दिया गया, अपराधियों व माफियाओं पर करारा प्रहार किया गया है, महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के साथ स्वाबलंबी बनाया गया है, आशा बहुओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है, प्रदेश में निवेशकों का आना जारी है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े है। उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 55 लाख लोगों को डबल राशन मिल रहा है, गन्ना किसानों को अधिकांश भुगतान किया गया है, पूर्व की सरकारों का बकाया भी दिया गया है। किसान सम्मान निधि के तहत 2.54 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 1.58 लाख करोड़ की राशि दी जा चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र हो या उद्योग धन्धे या सड़क बिजली पानी, हर घर जल जै

कोरोना कर्फ्यू को लेकर खबर: अब रात्रि कालीन कर्फ्यू भी हुआ खत्म,शासनादेश जारी

Image
उत्तर प्रदेश में शनिवार से रात के कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने की घोषणा कर दी गई है। जिससे दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं। शनिवार दोपहर यह आदेश जारी किया गया है। अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है।

जानिए मल्हनी के प्रेक्षक से कब कहां होगी मुलाकात, क्या है मोबाइल नंबर

Image
जौनपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को पारदर्शी पूर्ण और निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 367-मल्हनी विधानसभा के प्रेक्षक पवित्र मंडल जनपद में आ चुके है, प्रेक्षक वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी है। प्रेक्षक पवित्र मंडल का मोबाइल नम्बर 7317629582 है और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में ठहरे है। प्रेक्षक पवित्र मंडल से प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है।

प्रेक्षकगण ने की विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा, जानें डीएम ने क्या जानकारी दी

Image
जौनपुर।  विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रेक्षको द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्टर स्थित सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जनपद में मतदान केन्द्र 2145 एवं मतदान बूथ 3946 बूथ बनाये गये है। जनपद में कुल 3510929 वोटर है, जिसमें पुरूष वोटर 1826577, महिला वोटर 1684206 है। जनपद को 32 जोन एवं 261 सेक्टर में बाटा गया है। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल 15944 मतदान कार्मिक लगाये गये है, जिन्हे प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है और द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी से दिया जायेगा। 7112 बैलेट यूनिट, 5323 कन्ट्रोल यूनिट तथा 5580 वीवीपैट तैयार किये गये है। डीएम ने बताया कि प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किये गए है। स्वीप का प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को बनाया गया है। स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें इण्टर एवं डिग्री कालेजों में गठि

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें युवा - कार्यक्रम समन्वयक

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज सबरहद,शाहगंज, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें 07 मार्च, 2022 लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और मतदाता शपथ दिलाई तथा स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुलता यादव, डॉ सलीम खान,डॉ.चिरंजीव लाल यादव, डॉ अनुपम यादव,डॉ तस्लीमा बानो,गुलशन बानो, आफरीन बानो, सतीश कुमार यादव,मोहम्मद साकिब अंसारी,सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे।

छात्रों से संवाद : लक्ष्य बनाकर तय करें कैरियर : डॉ.पंकज एल. जानी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉक्टर पंकज एल. जानी ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट हाल में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय करें, उनका लक्ष्य माता-पिता की पसंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी काम में कोशिश करनी सामान्य बात होती है उसी काम को लक्ष्य बनाकर जीवन में उतारेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुरु की डांट दे कभी-कभी आपको शिखर पर पहुंचाकर आपको प्रतिभावान बना देती है। उन्होने विद्यार्थियों को कई मोटिवेशनल टिपस् दिए। इसके पूर्व वह विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय का निरीक्षण कर किताबों की संख्या और पुस्तकालय की सुविधाओं के बारे में मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय और पुस्तकालय प्रभारी विद्युत मल से जानकारी ली। इसके बाद खेलकूद परिषद जाकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ प्रमोद यादव डॉ.गिरधर मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉक्टर सुजीत चौरसिया, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉक्टर ध

विद्यार्थियों से शिक्षक निरंतर संवाद बनाए रखें : डॉ. पंकज एल.जानी

Image
विभागाध्यक्ष शैक्षणिक कार्यों का प्रपत्र तैयार कर कार्रवाई कराएं : कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शनिवार को कुलाधिपति के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. पंकज एल.जानी ने समीक्षा बैठक किया। इस अवसर पर डॉ. एल. जानी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के साथ संवाद निरंतर बनाए रखे। विद्यार्थी ठोकर खाता है, गिरता है तभी तैयार होता है। ऐसे में उसके भविष्य निर्माण की पूरी जिम्मेदारी शिक्षक पर ही होती है। शिक्षक हमेशा असाधारण होता है इस मनोदशा के साथ उसे काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1983 में मैं शिक्षक था तो अपने बनाए नोट्स विद्यार्थियों में बांट देता था। इसका मतलब शिक्षक को अपनी स्टडी मैटेरियल भी तैयार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय मिलकर पाठ्यक्रम बनाएं, साथ ही टीम भावना के साथ मल्टी डिस्पलीनरी कार्य करें। यहीं हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा भी है। विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के संबंध में‌ उन्होंने कहा कि नैक के हर बिंदु पर विश्वविद्यालय अपनी तैयारी करता है। इसके लिए थोड़ा और भी अतिरिक्त प्रयास विश्वविद्यालय को कर

गरीब एवं मजलूमों के मसीहा थे मरहूम अहमद हसन - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
ईमानदार अधिकारी एवं पूर्व मंत्री मरहूम अहमद हसन को याद किया गया जौनपुर। मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में पूर्व मंत्री के निधन की खबर प्राप्त होते ही शोक संवेदना व्यक्त की गई। मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभी संस्थानों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया । प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खाॅन ने उनको याद करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा मरहूम अहमद हसन साहब एक ईमानदार अधिकारी और सियासतदान थे ग़रीबो एवं मजलूमों के मसीहा कहे जाते थे उनके इंतेक़ाल से हम सबने एक बेहतरीन सरपरस्त खो दिया मरहूम मोहम्मद हसन कालेज से पुराना रिश्ता रहा एवंम हर तरह से हमेशा मदद एवंम सहयोग दिया कालेज हमेशा उनका एहसानमन्द रहेगा अल्लाह उनके दरजात में बुलंदी अता करे और तमाम अहले ए खाना को सब्र जमील अता करे और उनको अल्लाह जन्नत नसीब करें।                      यादगार फोटो  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग डीआईजी गोरखपुर से रिटायर्ड होने के बाद राजनीतिक सफर 1994 से शूरु किया।आज उनके इंतेकाल की खबर आते ही कॉलेज में गम के बादल छा गए और शिक्षण कार्य बन्द कर दिया गया। शोक कार्यक्रम के मौके

धनंजय सिंह के सरेंडर प्रार्थना पत्र आज होगी आज सुनवाई

Image
लखनऊ में हुए हाईप्रोफाइल अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश के आरोपी पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता की अदालत में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें पुलिस ने अपनी रिपोर्ट देकर बताया है कि धनंजय सिंह के विरुद्ध अपराधियों को आश्रय देना एवं आदेश का पालन न करने (धारा- 212 एवं 174 भारतीय दंड संहिता) का आरोप है। इस आत्मसमर्पण अर्जी पर कल 19 फरवरी को सुनवाई होगी।  अजीत सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को हत्याकांड का साजिशकर्ता बताते हुए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट और 82 सीआरपीसी का आदेश लिया था। पत्रावली के अनुसार अजीत सिंह हत्याकांड की रिपोर्ट घटना में घायल मोहर सिंह ने 6 जनवरी को विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी। इसमे बताया गया था कि गाड़ी से उतरते समय कठौता झील के पास गोहना के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। इसमें मोहर सिंह के पैर में गोली लगी थी। विशेष न्यायालय से बेल अर्जी वापस ली वहीं, धनंजय सिंह की ओर से अग्रिम जमानत अर्जी पर बल न दिए जाने के कारण विशेष न्यायाधीश रमेश