Posts

Showing posts from June 6, 2023

आखिर बदमाश के गिरफ्तारी और मुठभेड़ का क्या है सच, एनकाउंटर में पत्नी कैसै मारी गई

Image
जनपद गाजीपुर से पुलिस के कारनामें की सनसनी खेज घटना प्रकाश में आयी है बदमाश को मुठभेड़ और गिरफ्तारी दौरान घायल पत्नी की मौत का मामला पुलिस के गले की फांस बनने जा रहा है। यहां पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हुआ है और उसकी पत्नी की धक्का-मुक्की में मौत हो गई है। बताया गया कि बदमाश की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए पुलिसवालों से भिड़ गई, इस दौरान एक सिपाही ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बदमाश के पैर में एक गोली भी लगी है, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  मिली खबर के मुताबिक, जिले के खानपुर क्षेत्र के अठगांवा स्टेडियम से नायकडीह मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान मधुबन निवासी बदमाश विकास उर्फ विक्की यादव के बाएं पैर में गाेली लग गई, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, घटना से पहले घर पर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस ने पत्नी नंदिनी से धक्का-मुक्की की, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्वजन सैकड़ों ग्रामीणों के सा

यूपी कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति को मिली मंजूरी,इसके जानें किस पर लगी कैबिनेट की मुहर

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले 30 जून तक किए जा सकेंगे।  बैठक में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा। राज्य सरकार इसके लिए डक्ट नीति को मंजूरी दे दी है। बैठक में कुछ निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में पर्यटन, परिवहन, गृह, प्राविधिक शिक्षा आदि विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति:  -अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु के पूर्व असामयिक मृत्यु की दशा में उनके परिजनों को ग्रेच्युटी के भुगतान के संबध में प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। - उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति - 2018 एवं उत्तर प्

जिला योजना समिति के सदस्यो के चुनाव हेतु डीएम द्वारा कार्यक्रम घोषित,जानें नामांकन और चुनाव की तिथि

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट / निर्वाचन अधिकारी जि0यो0स0 सामान्य निर्वाचन-2023 अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ० प्र० के अधिसूचना द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति सदस्यों का निर्वाचन (यदि न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो) कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें दिनांक 17 जून 2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे नामांकन, उसी दिन अपराह्न 04.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच, दिनांक 21 जून 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, दिनांक 25 जून 2023 को पूर्वाहन 08.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपराह्न 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जाएगी। उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम 5 (1) में उल्लिखित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जियो०स०

शहर में धार्मिक स्थलो पर पर्यटन विकास के लिए हो रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुए डीएम ने जानें क्या दिया शख्त आदेश

Image
जौनपुर। डीएम अनुज कुमार झा द्वारा जौनपुर के शाहीपुल के पास स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली मंदिर, दुर्गा  मंदिर एवं शिव मंदिर पर पर्यटन विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे नवीनीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य में घाट एवं सीढ़ियों, साइड पीचिंग, छतरी, हाईमास्ट, टॉयलेट, चेंजिंग रूम, डस्टबिन, सोलर हाईमास्ट लाइट के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई तृतीय से कार्य की लागत, कार्य प्रारंभ होने की तिथि की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि समयबद्ध और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।   उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वर्षा होने के पूर्व मजदूरों की संख्या में यथोचित वृद्धि करते हुए कार्य को शासन की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराये। नमामि गंगे मिशन के कार्य का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घरों एवं कारखानों का गंदा पानी नाली के माध्यम से गोमती नदी में गिराए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर

निलम्बित लिपिक नरेन्द्र पाण्डेय को अल्टीमेटम 07 दिन के अन्दर दे साक्ष्य और स्पष्टीकरण अन्यथा होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक, जौनपुर एवं जांच अधिकारी ने अवगत कराया है कि नरेन्द्र पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक (निलम्बित), राजकीय पालीटेक्निक, चोपन, सोनभद्र (सम्बद्ध क्षेत्रीय कार्यालय, प्राविधिक शिक्षा, पूर्वी क्षेत्र, वाराणसी, पता -नरेन्द्र पांडेय पुत्र स्व0 जगदीश पाण्डेय, ग्राम व पोस्ट-गौरा पाण्डेय, जिला-बस्ती, पिन कोड-271305 को अवगत कराया जाता है कि आप द्वारा जालसाजी/धोखाधड़ी करके संस्था राजकीय पालीटेक्निक, सोनभद्र व राजकीय पालीटेक्निक, चोपन, सोनभद्र के शासकीय व पी0एल0ए0 खाते से अनियमित धनराशि नगद व अपने स्वयं के खाते में आहरण कर लिये जाने तथा संस्थागत छात्र-छात्राओं के जमा शुल्क में हेरा-फेरी आदि अनियमितता के कारण प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक, चोपन, सोनभद्र के आदेश द्वारा निलम्बित किया गया एवं तत्क्रम में कार्यालय संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, पूर्वी क्षेत्र, वाराणसी के आदेश द्वारा निलम्बन अवधि में क्षेत्रीय कार्यालय, प्राविधिक शिक्षा, पूर्वी क्षेत्र, वाराणसी से सम्बद्ध कर प्रकरण में प्रस्तावित विभागीय कार्यवाही/जॉच हेतु प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक जौनप

पुलिस का बड़ा खुलासा, रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार आठ गिरफ्तार गये जेल

Image
जनपद वाराणसी में प्रतिबन्ध के बाद भी कई इलाको में रेस्टोरेंट संचलको द्वारा हुक्का बार चला कर लोगो को नशे का आदी बनाया जा रहा है इसका खुलासा पुलिस ने करते हुए आधा दर्जन लोगो को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वाराणसी के लक्ष्मी माता मंदिर सोनातालाब के समीप बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित किए जा रहे हुक्का बार में एसीपी सारनाथ ने फोर्स के साथ छापा मारा। पुलिस के छापे की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया। पुलिस मौके से हुक्का, पाइप, मादक पदार्थ सहित अन्य सामान बरामद कर 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वाराणसी के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंध के बावजूद हुक्का बार का संचालन हो रहा है।  सारनाथ क्षेत्र में लक्ष्मी माता मंदिर सोनातालाब के समीप हुक्का बार का संचालन कई महीनों से हो रहा था। हुक्का बार के संचालक की सूचना स्थानीय अभिसूचना इकाई ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने  हुक्का पीते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया। एसीपी स

वालदैन की खिदमत करने वाला होता है कामयाब:मौलाना गुलज़ार

Image
जौनपुर। हिन्दुस्तान के मशहूर शायरे अहलेबैत डॉ.इंतजार मेंहदी शोहरत जौनपुरी के वालदैन की मजलिसे बरसी नगर के बलुआघाट स्थित इमामबारगाह रीठी तला में संपंन हुई। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद गुलजार जाफरी तारागढ़ अजमेर राजस्थान ने कहा कि वालदैन की खिदमत करने वाला शख्स दुनिया और आखेरत दोनों में कामयाब होता है। उन्होंनेे कहा कि कुरआन से लेकर अकवाले मासूमीन तक नजीर मौजूद है जिसमें वालदैन का मरतबा और उनकी अहमियत बताई गई है। मौलाना ने कर्बला का मंजर बयान करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों ने शहादत देकर न सिर्फ दीने इस्लाम को बचाया बल्कि पूरी मानवता की रक्षा की। इससे पूर्व शोहरत जौनपुरी की किताब रस्मे इजरा जिसमें नौहा, सलाम, मनकबत का मजमुआ है। मौलाना मोहम्मद रजा खां रन्नवी ने विमोचन किया। उन्होंने कहा कि डॉ.शोहरत जौनपुरी ने अपने वालिद मरहूम अनवर अली के नाम को आगे बढ़ाते हुए आज पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। इस किताब के जरिए लोग न सिर्फ उनके नौहे, सलाम को पढ़ सकेंगें बल्कि आने वाली नस्लों को भी इससे दर्स मिलेगा। इसके पूर्व सोजखानी काविश व उनके हमनवा ने क

रिटायर्ड डीजी पुलिस दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया वजह

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 06 जून मंगलवार की सुबह सेवानिवृत्त डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह 73 वर्ष के थे और डिप्रेशन के मरीज थे। दिनेश शर्मा 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपनी पत्नी व बेटे के साथ गोमती नगर के विशालखंड में बने आवास में रहते थे।मंगलवार को उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने डिप्रेशन में होने की बात लिखी। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं एंजाइटी के कारण डिप्रेशन में हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है। परिजनों को उनका शव खून से लथपथ हालत में उनके कमरे में मिला। हलांकि खबर मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा के अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाई की है। 

नगर विकास मंत्री का शख्त आदेश 15 जून से पहले कराये नालो की सफाई

Image
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी निकाय अधिकारियों को हर हाल में 15 जून से पहले नाले, नालियों पर जल निकासी के रास्तों की शत-प्रतिशत सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह हिदायत भी दी है कि यदि बारिश के दौरान जल निकासी में रुकावट पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा मंत्री ने राजधानी में इकाना स्टेडियम के पास हुई घटना को देखते हुए अधिकारियों को शहरों में विज्ञापन के लिए लगाए गए जर्जर खंभो को तत्काल बदलने के भी निर्देश दिए हैं । नगर विकास मंत्री सोमवार को यहां अपने आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी निकाय अधिकारियों के साथ बारिश के दौरान जलनिकासी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जलभराव वाले स्थानों पर जरूरत के मुताबिक पंप लगाने का इंतजाम रखें । उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करने के भी निर्देश दिए हैं । नाले सफाई में हो रह देरी पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि अभी तक 50 प्रतिशत भी नालों की सफाई न होना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। कहीं

नमाज पढ़वाने पर रोडवेज बस चालक और कन्डक्टर की गई नौकरी

Image
नमाज के लिए रात में सड़क किनारे जनरथ बस रोकने पर बरेली डिपो के चालक कृष्णपाल को निलंबित कर दिया गया। परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी गई।परिवहन निगम की बरेली डिपो की जनरथ बस शनिवार रात 8.30 बजे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलक (रामपुर) से पांच किमी आगे निकली थी। रात नौ बजे बस रोककर दो यात्रियों को नमाज़ पढ़वाने पर यूपी रोडवेज का बस चालक निलंबित, कंडक्टर पर भी गिरी गाज। यात्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दो मुस्लिम यात्रियों के कहने पर चालक ने खेत किनारे सुनसान में बस रोक दी। दोनों यात्री बस से उतरे और नमाज पढ़ने लगे। इस कारण बस में सवार 38 अन्य यात्रियों को असुविधा हुई। 10 मिनट तक सुनसान में बस रुकने के कारण यात्री खुद को असुरक्षित बताते रहे मगर, चालक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। ईशा की नमाज पढ़ने के बाद दोनों यात्री सीट पर लौटे, तब बस दुबारा दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सत्येंद्र ने ट्वीट कर प्रकरण की जानकारी दी थी। जांच में चालक और परिचालक को दोषी पाया गया। इन्होंने दो यात्रियों के कारण