नमाज पढ़वाने पर रोडवेज बस चालक और कन्डक्टर की गई नौकरी


नमाज के लिए रात में सड़क किनारे जनरथ बस रोकने पर बरेली डिपो के चालक कृष्णपाल को निलंबित कर दिया गया। परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी गई।परिवहन निगम की बरेली डिपो की जनरथ बस शनिवार रात 8.30 बजे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलक (रामपुर) से पांच किमी आगे निकली थी।
रात नौ बजे बस रोककर दो यात्रियों को नमाज़ पढ़वाने पर यूपी रोडवेज का बस चालक निलंबित, कंडक्टर पर भी गिरी गाज।
यात्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दो मुस्लिम यात्रियों के कहने पर चालक ने खेत किनारे सुनसान में बस रोक दी। दोनों यात्री बस से उतरे और नमाज पढ़ने लगे। इस कारण बस में सवार 38 अन्य यात्रियों को असुविधा हुई। 10 मिनट तक सुनसान में बस रुकने के कारण यात्री खुद को असुरक्षित बताते रहे मगर, चालक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
ईशा की नमाज पढ़ने के बाद दोनों यात्री सीट पर लौटे, तब बस दुबारा दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सत्येंद्र ने ट्वीट कर प्रकरण की जानकारी दी थी। जांच में चालक और परिचालक को दोषी पाया गया। इन्होंने दो यात्रियों के कारण 38 अन्य की सुरक्षा, सुविधा पर ध्यान नहीं दिया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया