Posts

Showing posts from January 10, 2024

यूपी में फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारो नौकरी पाने वाले 382 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जल्द होगे बर्खास्त

Image
फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले प्रदेश के 382 शिक्षकों को जल्द बर्खास्त किया जा सकता है। यूपी एसटीएफ ने जांच के बाद दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए 48 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इन सभी की जांच बीते करीब साढ़े तीन वर्षों के दौरान की गयी है। बता दें कि एसटीएफ बीते करीब पांच वर्ष से फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में इस तरह के करीब 50 हजार शिक्षक हैं, जिन्होंने दूसरे की मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की और सालों से काम कर रहे हैं। हाल ही में एसटीएफ ने ऐसे 382 शिक्षकों के खिलाफ जांच पूरी कर उनको बर्खास्त करने की संस्तुति की है। इनमें सर्वाधिक 52 शिक्षक देवरिया के हैं। इसके अलावा मथुरा के 43, सिद्धार्थनगर के 29 शिक्षक हैं। बाकी जिलों के शिक्षकों की सूची जल्द अपडेट हो जाएगी।  एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक ये भर्तियां वर्ष 2006 से 2016 के बीच हुई थी। एसटीएफ और जिला पुलिस की जांच के बाद देवरिया में बीते दिनों 85 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। अब एस

तेज रफ्तार का कहर:रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण जौनपुर वाराणसी की सीमा पर स्थित ग्राम लहंगपुर के पास एन एच 56 मार्ग पर रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना से मौके पर कोहराम मचा हुआ था। घटना की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेजा जहां पर चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है।दुर्घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। मिली खबर के अनुसार रोडवेज की सिटी बस यूपी 65 एटी 6310 जौनपुर की तरफ आ रही थी वाराणसी की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार बाइक यूपी 65 एएम 8650 को बस ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो को उपचार के लिए भेजा गया चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो मृतक युवको की शिनाख्त एनुद्दीन पुत्र सलीम 20 वर्ष ग्राम हरसोस थाना जन्शा वाराणसी, और अरमान अंसारी पुत्र स्व अब्दुल हफीज अंसारी ग्राम हरसोस थाना जन्शा के रूप में किया है। शिनाख्त होने पर परिवार जनो को सूचित किया। घटनास्थल पर आये मृतको के चाचा जुबेर

ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज विवेचना शुरू जानें कारण

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ पीजीआई थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोर्ट की मदद से केस की विवेचना का आदेश जारी कराया है। इसके बाद पुलिस ने पहले से दर्ज एनसीआर को एफआईआर में तब्दील कर विवेचना शुरू की है। पीजीआई के पंचम खेड़ा निवासी आशुतोष कुमार अधिवक्ता हैं। पिछले वर्ष सात दिसंबर को वह स्कूटी से अपने साथी अधिवक्ता के साथ कृष्णानगर से लौट रहे थे। उनका आरोप है कि तेलीबाग चौराहे के पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का काफिला निकल रहा था। चौराहे के पास जाम लगा था। आशुतोष के अनुसार उन्होंने काफिले के पीछे जैसे ही अपनी स्कूटी बढ़ाई सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी का कहना है कि मामले में पहले एनसीआर दर्ज की गई थी। कोर्ट ने विवेचना करने का आदेश दिया तो मामले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

शहर के विकास में लगी नगर पालिका अध्यक्ष ने लगभग आधा दर्जन कार्यो का लोकार्पण

Image
जौनपुर। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या ने नगर पालिका क्षेत्र में हुए इन्टर लॉकिंग और नाली निर्माण के कार्यो का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के इस क्रम में वार्ड कलीचाबाद में मंसूर के मकान से रामचेत मौर्य के मकान होते हुए शिवशंकर श्रीवास्तव के मकान तक 14.36 लाख की लागत से जल निकासी व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य एवं वार्ड हरदीपुर मोहल्ला खानपट्टी में मो० इलियास के मकान से बैजनाथ के मकान होते हुए इरफान दिलशाद व सहजादे के मकान तक 7.65 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग सड़क व जल निकासी कार्य, वार्ड सैदनपुर मो० जानकीपुरम कालोनी में सिटी स्टेशन रोड से सुमित्रा सदन तक 7.94 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य वार्ड नईगंज हरिजन बस्ती में अंसार के मकान से वीरा गौतम के मकान होते हुए हीरावती के मकान तक 5.29 लाख की लागत से जल निकासी एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य वार्ड व मो० नईगंज में हरिजन बस्ती में शिवकुमार के मकान से मस्जिद तक 2.66 लाख की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा० रामसूरत मौर्य सहित सभासद राजेन्द्र मौर्य, रूपा गुप्

जिले में अब प्रशासन करायेगा भजन कीर्तन,14 से 22 जनवरी तक होगा रामायण पाठ तैयारी शुरू, डीएम ने अपने अधीनस्थो को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर में 14 से 22 जनवरी तक मन्दिरो में रामायण पाठ भजन कीर्तन की जिम्मेदारी संभाला जिला प्रशासन, डीएम ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा,कार्यक्रम कराने के लिए नियुक्त होगे नोडल अधिकारी  जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 14 से 22 जनवरी 24 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिला सूचना पर्यटन अधिकारी  ने अवगत कराया कि नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 को समस्त मंदिरों में दीप प्रज्जवलन/दीप दान, जनपद में नगर निकायों में निर्मित/स्थापित प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिरों का चयन कर उसकी सूची पोर्टल पर अपलोड कराया जाना, मंदिरों में साफ-सफाई, टेन्ट, पेयजल, सुरक्षा, दरी, आद

जौनपुर में अब 12 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय रहेगे बन्द - बीएसए

Image
जौनपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गलन और ठंडक के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनपद जौनपुर में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयो को अब 12 जनवरी तक बन्द करने का आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देशित किया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी  सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त,एवं मदरसा में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण दिनांक 12 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। अवहेलना करने वालो के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाए। 

शीतलहर के मौसम में पछुआ हवाओ ने बढ़ाई गलन और ठंडक, पारा लुढ़का नीचे

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलो में सर्द हवाओ ने सूर्य के ताप को कमजोर करते हुए बुधवार को पूरे दिन ठंडक और गलन को बढ़ाया है।दिन में कुछ समय के लिए आम जनमानस घरो से बाहर धूप में निकले जरूर लेकिन गलन के कारण फिर घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है। पूरे दिन चल रही पछुआ हवाओ ने मौसम को कोल्ड करते हुए वातावरण के पारे को नीचे धकेल दिया है। दो तीन दिनों से दिन में अच्छी धूप हो जा रही थी और लोगों को काफी हद तक ठंड और गलन से राहत मिली हुई थी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर से गलन ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर बाद गलन बढ़ने से लोग घरों में अलाव जलाकर दुबकने को मजबूर रहे। गलन से बचने के लिए लोग बुधवार की शाम को अलाव तापते नजर आये हैं। ग्रामीण इलाको में तो शाम को धुंध बढ़ने से दृश्यता कम हो गई। ठंडक और गलन के चलते ग्रामीण इलाकों की छोटी बाजारों में शाम होते ही सियापा छाने लगा है। ठंड और गलन से सबसे ज्यादा दिक्कत खेतों की सिंचाई कर रहे किसानों को हुई। सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से उन्होंने अपने खेतों की सिंचाई को रोक दिया है। शीतलहर के इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी कि

भगवान राम को किसी जाति धर्म से नहीं बांधना चाहिए वह तो सभी के है- केशव प्रसाद मौर्य

Image
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य रामलला का मंदिर बनकर तैयार है। यह कोई भाजपा का मंदिर नहीं है। यह देश में रहने वाले प्रत्येक मानव का मंदिर है। रामलला को किसी जाति, धर्म संप्रदाय में नहीं बांटा जा सकता। भगवान राम सबके हैं। 500 साल की कड़ी तपस्या के बाद मंदिर का निर्माण हुआ है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन सबको मिलकर दीपावली मनानी चाहिए। प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए 1949 से लड़ाई चल रही थी। भगवान राम को ताले के अंदर से निकालकर गुलामी की निशानी मिटाई गई और आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उन्हें अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वह रट्टू तोता हैं। उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है वही बोलते हैं उससे एक शब्द ज्यादा नहीं बोलते। गैर भाजपा दलों के नेताओं के बयान पर कहा कि राम मुसलमानों के भी पूर्वज थे। हिंदुओं के आराध्य हैं। भगवान राम किसी मजहब, धर्म और जात के नहीं हैं। केशव ने कहा कि रामलला का मंदिर राष्ट्र मंदिर और राष्ट्रीय

यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई उपाय पर मंथन, तीन स्तर पर होगी निगरानी

Image
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में केंद्रों की तीन स्तर पर निगरानी होगी। केंद्रों पर किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी संबद्ध 15 जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से सीसीटीवी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। केंद्रों की सूची व परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नकल पर नकेल कसने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कार्यालय के क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि डीआईओएस से केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की जानकारी मांगी गई है। ताकि सभी केंद्रों से जुड़कर वेबकास्ट से निगरानी की जा सके। केंद्राध्यक्षों की सूची भी मांगी गई है। बताया कि पहले डीआईओएस व माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर पर ही सेवा थी। यहां सूचनाएं मांगने पर ही मिलती थी। इस बार बोर्ड की कॉपियां कलरफुल रहेंगी। विनोद राय ने बताया कि नकल रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इससे नकल माफिया कॉपियों को बदल नहीं पाएंगे। बताया कि फेस स्कैनिंग भी होगी। ताकि दूसरे के स्थान पर कोई परी

फरार चल रहे प्राथमिक विद्यालय के इन फर्जी शिक्षको की तलाश में जुटी आर्थिक अपराध अनुसंधान की टीम, बताने वाला रहेगा गुप्त

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, सेक्टर वाराणसी ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर के थाना लाईनबाजार में 28 मई 2008 को मु०अ०सं०-739/2008 धारा-419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत सरकार बनाम 30 फर्जी अध्यापक पंजीकृत होकर विवेचना थाना लाईन बाजार द्वारा प्रारम्भ की गयी। वर्ष 2009 में उक्त अभियोग की विवेचना उ०प्र० शासन के आदेशानुसार आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, सेक्टर वाराणसी को स्थानान्तरित हुई। उक्त अभियोग से सम्बन्धित फर्जी 30 अध्यापको द्वारा जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 03-04 वर्ष अध्यापन कार्य किया गया।  तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर विनोद कुमार राय द्वारा कराये गये जाँच में फर्जी पाये जाने पर उक्त समी आध्यापक, अध्यापन कार्य छोड़कर फरार हो गये। विवेचना के दौरान इन फर्जी अध्यापको का विभिन्न माध्यमों से खोज बीन/तलाश किये जाने पर भी कोई पता नहीं चल सका है। जिनका नाम, पता व फोटाग्राफ उपलब्ध है, जिसके माध्यम से समाचार पत्रो, दूरदर्शन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक प्रचार/प्रसार के माध्यम से भी पता लगाना आवश्यक हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा

शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल है आवश्यक- कर्नल मोनी

Image
महिला वर्ग उड़ीसा ने जम्मू कश्मीर को हराया जौनपुर।14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 5/यूपी बटालियन कर्नल आर.एस मोनी, यूबीआई रीजनल मैनेजर शैलेंद्र कुमार रहे सर्वप्रथम आए हुए सभी प्रदेश के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया कर्नल मोनी ने अपने संबोधन में कहा खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है शैलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा खेल के द्वारा मन की शक्ति प्रदान होती है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा खेल हमेशा हमें ऊर्जा एवं शक्ति प्रदान करता है युवाओं को हमेशा खेल के प्रति आगे आना चाहिए। पहला मैच महिला वर्ग गुजरात बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान पर 122 रन 8 ओवर में बनाएं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने के लिए मध्य प्रदेश की टीम आई जिसने आठ ओवर में मात्र 75 रन 5 विकेट के नुकसान पर ही बना पाई कलावती के 31 बाल पर 67 रन क

सिपाही के बेटे की गन्डई छात्रा को बंधक बना कर उसके चेहरे पर किया पेशाब, एफआईआर दर्ज छानबीन शुरू

Image
पुराने विवाद में एलआइयू सिपाही के बेटे ने कल्याणपुर निवासी एमसीए के छात्र और उसके दोस्त को लड़की की इंस्टाग्राम आइडी के जरिये सोमवार को बुलाया फिर अपहरण कर इनोवा कार में बंधक बना लिया। छात्र के चेहरे पर आरोपितों ने पेशाब किया और मारा-पीटा। मौके पर पहुंचे एलआइयू सिपाही ने भी मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया। दोनों छात्र अचेत हो गए तो आरोपित उन्हें केसा चौराहे के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामले में एलआइयू सिपाही और उसके बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास,अपहरण व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एलआइयू सिपाही समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एलआइयू सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया। मुख्य आरोपित फरार है। कल्याणपुर के गूबा गार्डन में रहने वाले 23 वर्षीय आयुष द्विवेदी के अनुसार, कुछ दिन पहले दिव्यांशी पांडेय नाम की इंस्टाग्राम आइडी से उन्हें दोस्ती का संदेश आया। इस पर बातचीत होने लगी। सोमवार को उसी आइडी से परेड स्थित दूध बंगले के पीछे वाली गली में मिलने के लिए बुलाया। अपने दोस्त बिट्टू के साथ वहां पहुंचा तो एलआइयू सिपाही धमेंद्र