शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल है आवश्यक- कर्नल मोनी

महिला वर्ग उड़ीसा ने जम्मू कश्मीर को हराया

जौनपुर।14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 5/यूपी बटालियन कर्नल आर.एस मोनी, यूबीआई रीजनल मैनेजर शैलेंद्र कुमार रहे सर्वप्रथम आए हुए सभी प्रदेश के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया कर्नल मोनी ने अपने संबोधन में कहा खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है शैलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा खेल के द्वारा मन की शक्ति प्रदान होती है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा खेल हमेशा हमें ऊर्जा एवं शक्ति प्रदान करता है युवाओं को हमेशा खेल के प्रति आगे आना चाहिए।
पहला मैच महिला वर्ग गुजरात बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान पर 122 रन 8 ओवर में बनाएं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने के लिए मध्य प्रदेश की टीम आई जिसने आठ ओवर में मात्र 75 रन 5 विकेट के नुकसान पर ही बना पाई कलावती के 31 बाल पर 67 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गुजरात 47 रनों से विजई घोषित हुआ मैन ऑफ़ द मैच कलावती को मिला।
दूसरा मैच उड़ीसा बनाम जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया जम्मू टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन ही बना पाई दूसरे छोर पर उड़ीसा बल्लेबाजी करते हुए अपने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान बना कर विजय घोषित हुई 19 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़  बल्लेबाजी से उड़ीसा की टीम विजई हुई मैन ऑफ द मैच सुष्मिता को मिला।
तीसरा मैच पुरुष वर्ग पूर्वांचल में मध्य भारत के बीच 8,8 ओवर का खेला गया जिसमें पूर्वांचल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए पूर्वांचल के बल्लेबाज वैभव ने मात्र 16 गेंद पर 66 रन बनाकर ऐतिहासिक पारी खेली दूसरे छोर पर मध्य भारत के बल्लेबाजों ने मात्र 56 रन ही बना पाए पूर्वांचल की टीम 86 रनों से विजई घोषित हुई मैन ऑफ द मैच वैभव को मिला।
इस मौके पर अलग-अलग राज्यों से महिला एवं पुरुष की टीमें उपस्थित हो चुकी है जिसमें जम्मू कश्मीर,राजस्थान,मध्य प्रदेश झारखंड,गुजरात,बिहार उड़ीसा,मध्य भारत,उत्तर प्रदेश पूर्वांचल,उत्तराखंड की टीमें में आ चुकी हैं जम्मू-कश्मीर मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शाहिद हुए।
इस चैंपियनशिप में महेश वैल्यू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई से तैयार की गई  सिक्सिट सॉफ्टबाल का ही प्रयोग हुआ।


इस चैंपियनशिप में रामकिंकर,शोजब,शेख मोहम्मद शफी,फिरदौस अहद, मेराजुद्दीन, भूपेंद्र नागपाल, डाॅ जीवन यादव,पवन सिंह मदन सिंह राठौड़,मोहम्मद शाहिद,संजीव झा,शशि प्रताप,विजय कुमार रुपाश्री,वीनू डिसूजा,रागिनी सोनकर,मोहम्मद शफीक,अलंकार गौतम मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया अंपायर के रूप में आकाश प्रजापति,धनेश जायसवाल रहे स्कोरर कंचन पटेल,प्रिया गरवाल,सबा रशीद रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त