शहर के विकास में लगी नगर पालिका अध्यक्ष ने लगभग आधा दर्जन कार्यो का लोकार्पण


जौनपुर। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या ने नगर पालिका क्षेत्र में हुए इन्टर लॉकिंग और नाली निर्माण के कार्यो का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के इस क्रम में वार्ड कलीचाबाद में मंसूर के मकान से रामचेत मौर्य के मकान होते हुए शिवशंकर श्रीवास्तव के मकान तक 14.36 लाख की लागत से जल निकासी व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य एवं वार्ड हरदीपुर मोहल्ला खानपट्टी में मो० इलियास के मकान से बैजनाथ के मकान होते हुए इरफान दिलशाद व सहजादे के मकान तक 7.65 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग सड़क व जल निकासी कार्य, वार्ड सैदनपुर मो० जानकीपुरम कालोनी में सिटी स्टेशन रोड से सुमित्रा सदन तक 7.94 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य वार्ड नईगंज हरिजन बस्ती में अंसार के मकान से वीरा गौतम के मकान होते हुए हीरावती के मकान तक 5.29 लाख की लागत से जल निकासी एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य वार्ड व मो० नईगंज में हरिजन बस्ती में शिवकुमार के मकान से मस्जिद तक 2.66 लाख की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा० रामसूरत मौर्य सहित सभासद राजेन्द्र मौर्य, रूपा गुप्ता, जयसिंह मौर्य, अवर अभियन्ता दीपक शाह, वरिष्ठ लिपिक अमरेश सरन यादव, विवेक मौर्य, आलोक मौर्य, राम शकल मौर्य, अनिल सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, शिवकुमार मौर्य, आलोक विश्वकर्मा, तिलकधारी यादव, सन्तोष शुक्ला, गुलजार, मोनू मौर्य, दिनेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार