डीएम की चौपाल में ग्रामीणों के निशाने पर रहे ग्राम प्रधान,पीएम आवास में हुआ भ्रष्टाचार
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड महाराजगंज के ग्राम पंचायत कैलवल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी समस्याएं आयी है, संबंधित अधिकारी उनकी जांच कराकर निस्तारण कराएं। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा निकलवाकर ठेकेदार के माध्यम से आवासों का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिया। सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में छह बस्तियां संतृप्त होने से शेष रहने पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत रंजीत कुमार का स्पष्टीकरण मांगा कि किन कारणों से फेज वन तथा फेज टू में यह बस्तियां संतृप्त नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के अंतर्गत बजाज कंपनी द्वारा एक खंभा लगाया गया था जिसे फिर से उखाड़ लिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिया कि प्रबंध निदेशक विद्युत को उक्त के