पंचायत चुनाव कैसे शान्ति पूर्वक हो,थाना प्रभारियों सहित अधिकारियों को निर्देश - आईजी जोन
जौनपुर। अपर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी विजय सिंह मीणा द्वारा जनपद जौनपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी लेने के पश्चात निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस कर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए बलवा ड्रिल कराया गया एवं डायल 112 पी0आर0वी0 वाहनों,एमटी सेक्सन के वाहनों, शस्त्रागार, निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटिंन आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस मेस में भोजन कर पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे भोजन की गुडवत्ता की जांच परख की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गयें। तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं पंचायत चुनाव को सकुशल सम्मपन्न कराने हेतु मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों की मीटिंग कर अपराध समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश देते
हुए कहा कि पंचायत चुनाव में अशांति पैदा करने वालों को चिन्हित किया जाये साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए पाबन्द किया जाये।
आईजी जोन श्री मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता इस समय पंचायत चुनाव है किसी भी दशा में पुलिस बल शान्ति पूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराये ऐसा निर्देश दिया गया है। जहां भी कोई समस्या होंगी उसका निराकरण किया जायेगा। आई जी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों की बैठक करके उन्हें पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्वक कराने की गाइडलाइन से अवगत करा दिया है।
Comments
Post a Comment