जिलाधिकारी ने लगवाया टीका का दूसरा डोज

टीका है सुरक्षित, नम्बर आने पर अवश्य लगवाये - मनीष कुमार वर्मा डीएम 

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजकीय लीलावती देवी अस्पताल में पहुचकर कोविड-19 की वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाया। टीका लगाने के बाद एएनएम ने उन्हें टीके के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया कि आपको कोविड-19 का टीका लग रहा है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद भी आपको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। मास्क लगाना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उसके बाद जिलाधिकारी आधे घंटे आब्जर्वेशन में रहे। जिलाधिकारी ने 60 वर्ष से अधिक आयु के टीका लगवाने आये व्यक्तियों का हाल-चाल भी लिया और कहा कि टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरुरी है। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि आनलाइन एवं आफलाइन के माध्यम से कोविड का टीका लगाये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ।

सभी लोग टीका www.cowin.gov.in बेवसाइड पर जाकर अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिलाधिकारी ने टीका लगवाने आये  81 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल कोर्ट, बी.डी. सिंह को प्रमाण पत्र भी दिया।


Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना