Posts

Showing posts from May 21, 2019

पुलिस ने मनाया आतंकवाद दिवस

जौनपुर , 21 मई । जौनपुर में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले के समस्त थाना व इकाईयों  में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने व विघटनकारी शक्तियों से लडने  एवं अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा को कायम रखने की शपथ दिलाई और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।                           पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि देश के छठे प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी थी । वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।

हथकडी काट कर चोर थाने से फरार

जौनपुर,। बरसठी थाना क्षेत्र के पपरावन गांव में रविवार की रात घर में चोरी करते एक व्यक्ति को काफी मारपीट के बाद दम्पति ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और कई बार जेल जा चुका है।सोमवार की रात मे वह बरसठी थाने से हथकडी की रस्‍सी काटकर फरार हो गया। रविवार की रात पपरावन गांव के विकास दुबे अपने परिवार के साथ मकान के छत पर सोये थे। चोर विनोद कुमार यादव उर्फ बकई घर के अंदर घुस गया और कमरों का ताला तोडकर चोरी करने लगा। आवाज सुनकर विकास और उनकी पत्नी नीचे आ गये और दोनों में चोर के बीच मार पीट होने लगी। शोर-शराब सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर चोर को पकडकर एक कमरे में बंद कर दिए। उसके पास से एक जोडी पायल बरामद हुआ जबकी दो चैन कुछ कपडा चोरी हो गया। चोरी की सूचना बरसठी पुलिस को दिए तो मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस चोर को थाने ले आई पकड़े गए चोर को गांव वालों ने जमकर पिटाई किया था पकड़ा गया चोर बरेठी गांव का विनोद कुमार यादव उर्फ बकई है। उसके ऊपर पूर्व में थाना में बलात्कार का दो मुकदमा दर्ज