Posts

Showing posts from February, 2023

यूपी में जौनपुर के डीएम सहित एक दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों तबादला

Image
जौनपुर।प्रदेश सरकार ने आज सायंकाल के प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है जिसमें जौनपुर भी प्रभावित हुआ जौनपुर की जिलाधिकारी रहे मनीष कुमार वर्मा का स्थानांतरण नोयडा के लिए कर दिया गया है वहीं आईएएस अनुज झा को जौनपुर का नया डीएम बनाया गया।  अनुज कुमार के संदर्भ में जो खबर मिली है उसके अनुसार तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं। अयोध्या के डीएम रह चुके हैं। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय के जरिए आईएएस अनुज कुमार ने राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दशकों पुराने विवाद का पटाक्षेप कर दिया था। निर्णय आने से पहले अयोध्या का माहौल काफी तनावपूर्ण था। यहां रह रहे लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे लेकिन जब फैसला आया तो स्थिति सामान्य थी। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इसका क्रेडिट अनुज झा को जाता है अयोध्या के तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की। इस घटना ने झा की छवि एक कुशल प्रशासक के तौर पर स्थापित कर दी। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार की क्षमताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही भरोसा था।यही कारण था

युवा है देश की पूंजी और भारत का निर्माण करने वाले शिल्पकार - नितिन गडकरी

Image
विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसरः प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सोमवार को नवाचारःउद्मिता एवं युवा, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर, विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी इन्क्यूबेशन केंद्र और एलुम्नी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश की पूंजी युवा हैं। ये भविष्य का निर्माण करने वाले शिल्पकार हैं। युवाओ के ज्ञान में बहुत ताकत है। इसका सही उपयोग करके आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने संस्कृति और विरासत का वर्णन करते हुए कहा कि पूरा विश्व आयुर्वेद और योग पर शोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बच्चों के ज्ञान को आकार देने का केंद्र है। इन्हें सही गुरु मिलने पर सही दिशा मिल सकती है। पानी और हाइड्रोजन के उपयोग का कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसके शोध पर विश्वविद्यालय जोर देकर अपने संसाधन को पूरा कर सकता

पत्रकार के उपर प्राण घातक हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई का नाम एफआईआर दर्ज

Image
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित बालू मंडी के पास बदमाशो द्वारा पत्रकार के उपर हुए प्राण घातक हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई रितुराज सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित दो अज्ञात के खिलाफ घायल पत्रकार ने धारा 307 आदि धाराओ का दर्ज कराया है। हलांकि पुलिस अधीक्षक जल्द गिरफ्तारी का दावा किये है।अब देखना होगा कि अपराध कारित करने वाला जेल की सलाखों के पीछे जायेगा या फिर सत्ता की हनक प्रभावी रहेगी।  घायल पत्रकार ने अपने तहरीर में स्पष्ट उल्लेख किया है कि विगत 15 फरवरी को सिपाह स्थित होटल रिवर व्यू के पास ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी की खबर प्रमुखता से चलाया जिसमें रितुराज सिंह सहित अज्ञात लोंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ इससे बौखलाए रितुराज सिंह ने उनके उपर हमला किया है। यहां बता दे कि रविवार की सायंकाल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बालू मंडी के पास जिले के इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार देवेंद्र खरे को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला कर गोलियों से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल देवेंद्र को जिला अस्पताल ले गया जहां वह खतरे से बाहर हैं। घटना के सम

सपा एम एल सी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर शुद्र के मुद्दे पर ट्यूट कर फिर गरमायी सियासत

Image
सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर फिर से सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि नारी शुद्रो न धीयताम यानी नारी व शुद्र को पढ़ने का अधिकार नहीं है। आगे लिखा कि शम्बूक ने पढ़ाने का प्रयास किया तो सिर काट दिया। द्रोणाचार्य के मना करने पर एकलव्य धर्नुधर बना तो अंगूठा काट लिया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि ताड़ना का अर्थ शिक्षा बताने वाले या तो नादान हैं या जनता को नादान समझते हैं। इसी तरह उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि शिक्षा का अधिकार तो फूले, साहूजी महराज व डा. अंबेडकर के प्रयासों से संविधान से मिला है। स्वामी प्रसाद का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले इस पर सदन में मुख्यमंत्री बयान दे चुके हैं। उनके इस ट्वीट को सियासी तौर पर सदन में दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त कार अतीक के घर के पास से एसटीएफ टीम ने किया बरामद

Image
प्रयागराज स्थित खुल्दाबाद क्षेत्र में चकिया स्थित अतीक अहमद के घर के पास हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर ली गई। पुलिस ने शनिवार को एक खाली प्लाट से कार बरामद की। इसी कार से आकर शूटरों ने उमेश पाल पर हमला किया था। पुलिस ने कार के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उस पर नकली नंबर लगाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक अहमद के घर के पास एक खाली प्लाट में सफेद रंग की क्रेटा कार खड़ी है। यह वही कार थी जिसमें सवार होकर उमेश पाल की हत्या करने शूटर आए थे। सूचना पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी। अतीक के घर के पास से कार बरामद कर ली गई। कार पर नंबर फर्जी लिखा था। इस कारण इंजन और चेचिस नंबर से जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति के प्लाट में कार खड़ी थी। उसकी भी तलाश की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने अतीक के घर पर क्रेन भेजकर जितनी भी कारें थीं, सब उठवा लिया था। अतीक के घर पर कई थानों की फोर्स पहुंची थी। क्रेटा, फार्च्यूनर तथा एक अन्य कार को क्रेन से उठवाकर थाने उठा लाई थी। सभी गाड़ियों की फोरेंसिक टीम ने जांच भी की। उमेश पाल हत्याकांड के ब

स्टार्टअप युवा उद्यम बढ़ावा देने में करेगा मदद - प्रो.निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बने नवनिर्मित इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप युवा उद्यम को बढ़ावा देने में मदद करेगा। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और युवा उद्यम को बढ़ावा देने के लिए फार्मेसी संस्थान इनक्यूबेशन सेंटर बनाया गया है। इसके तहत खोज व अन्य संसाधनों को बाजार और आमजन तक पहुंचाने का काम होगा। नई खोज करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। पुरातन छात्र सम्मेलन के लिए बने एलुमनाई एसोसिएशन सेल का भी उद्घाटन 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा। इनक्यूबेशन सेंटर में छात्र और शिक्षक अपने नए-नए सुझाव दे सकेंगे। सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश पार्थडिकर ने कहा कि क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने की सोच रखने वाले युवाओं को तकनीकी और वित्तीय मदद मिलेगी। बौद्धिक संपदा को सुरक्षित करने के लिए भी छात्र शिक्षक को मदद मिलेगी। जिसका विचार पसंद आएगा उसे इनक्यूबेटर्स का चयन

पानी के छीटा का विरोध करने पर तड़तड़ाई गोलियां, छात्र नेता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस हमलावरो को खोज में जुटी

Image
पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूर हौसला बुलंद दबंगो ने पानी का छींटा पड़ने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने छात्र नेता जितेंद्र यादव को गोली मार दी जिससे हड़कंप मच गया है। गोली उसकी पीठ में लगकर पेट से पार हो गई है। वाराणसी स्थित टेंट सिटी के पास घटना को अंजाम देने वाले गोली चलाने के बाद भाग निकले। घायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। घटना के बाद रामनगर और पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस के बीच देर तक सीमा विवाद होता रहा। चंदौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर कोतवाली के कटेसर गांव का रहने वाला जितेंद्र यादव शाम को चचेरे भाई हरिओम यादव व अपने मित्र किशन के साथ गंगा रेती पर कोदोपुर के सामने टहलने के लिए गया था। टेंट सिटी के पास आठ-दस की संख्या में युवक गंगा में हाथ-पैर धो रहे थे। पानी का छींटा जितेंद्र व उसके साथियों पर पड़ गया। उसने विरोध किया तो युवकों ने रेत पर पड़े लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हरिओम के सिर में गंभीर चोट लगने से वह गिर पड़ा। इसी दौरान हमलावर एक युवक ने असलहा निकाल लिया और जितेंद्र को लक्ष्य करके गोली चला दी। पहली गोली मिस हो गई।

पूर्व सांसद और निषाद पार्टी के विधायक सहित चार लोंगो के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज, 30 मार्च की तिथि मुकर्रर

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एमपी/एमएलए कोर्ट (जौनपुर) ने अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, निषाद पार्टी से उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह सहित चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज किया है। यह कार्रवाई दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह की शिकायत पर हुई है। कोर्ट ने परिवादी के बयान हेतु 30 मार्च की तिथि मुकर्रर की है। घटना नगर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले की बतायी जा रही है। मुहल्ला हुसैनाबाद थाना लाइनबाजार निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय  ने पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके पुत्र निषाद पार्टी के शाहगंज  विधायक रमेश सिंह, दुर्गेश सिंह निवासी शाहगंज व लक्ष्य गुप्ता निवासी मोहल्ला अहमद खां मंडी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में बताया गया है कि 29 मई 2021 को करीब सात बजे विनय कुमार सिंह व भाई दयाशंकर सिंह ओलंदगंज में कांप्लेक्स पर मौजूद थे। इसी दौरान हरिवंश सिंह व उनके लड़के विधायक रमेश व दुर्गेश 7-8 हथियारबंद लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर आए और कांप्लेक्स के बगल में मौजूद

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो की जियो टैगिंग जल्द-से-जल्द करायें- मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पी०डी० जयकेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 1331 एफ०पी०ओ० बनना शेष है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों का एफपीओ बन जाए। आवास का जियो टैगिंग हो जाए, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फरवरी तक सभी स्वीकृति का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 28 फरवरी तक ज्यादा से ज्यादा फॉर्म कलेक्ट कर के आगामी होने वाले सामूहिक विवाह में शादी करवाना सुनिश्चित कराएं।  उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को अवगत कराया के जनपद में सामूहिक विवाह हेतु 1500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 03 मार्च 2023 को 11 ब्लॉकों में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना ह

सदन में गूंजी मल्हनी विधायक की आवाज जौनपुर की तमाम समस्याओ को उठाया,जानें क्या थी मांग

Image
जौनपुर। मल्हनी विधायक लकी यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए जौनपुर को सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए जनपद क़ो B श्रेणी में रखने का महत्वपूर्ण मांग किया,जौनपुर को जाम से निजात मिलें इसके लिए पार्किंग बनाने की मांग की तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा मल्हनी के उपचुनाव में घोषणा किया गया था कि कलीचाबाद समेत तीन पुल को बनवाने का काम किया जाएगा उन्होंने कलीचाबाद पुल का नाम तो बदल दिया लेकिन अभी तक उस पुल पर किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ कृपया जनमानस की समस्या को देखते हुए आप द्वारा घोषित सभी पुलों का निर्माण जल्द से जल्द कराने की कृपा करें। उन्होंने बिजली विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमने अपने विधायक निधि से दो करोड़ रुपया अपने क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए दिया। अभी तक विद्युतीकरण का कोई काम हमारे क्षेत्र में नहीं शुरू हो सका। पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष बक्सा और थानाध्यक्ष सिकरारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने पर बैठकर दलालों के माध्यम से आम जनमानस की थोड़ी सी भी समस्या सुलझाने के लिए पैसे की वसू

उत्तर प्रदेश सरकार के इस मंत्री के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ वारंट

Image
लखनऊ एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने एनेक्सी के सामने स्थित अक्षय भवन में एक फ्लैट की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त करने आदि के मामले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनके भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई छह मार्च को होगी। 19 मई, 2014 को इस मामले की एफआईआर मनोरमा टंडन ने थाना हुसैनगंज में दर्ज करवाई थी। मनोरमा अक्षय निवास के फ्लैट नंबर जी-3 में रहती हैं। तहरीर में उन्होंने कहा था कि उसके ठीक ऊपर फ्लैट नंबर 1/3 का पिछले 13 वर्ष से भुगतान नहीं करने के कारण सभी सुविधाएं कटी हुई थीं, लेकिन दयाशंकर सिंह ने सभी सेवाओं को खुद से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपने किचन में पानी की लाइन जोड़ने के अवैध प्रयास में अक्षय भवन की दक्षिणी डक्ट में छह इंच की पीवीसी लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके फ्लैट के बाथरूम के डक्ट में जबरदस्ती अपने आदमी उतारे और वहां तोड़फोड़ कर बेपर्दगी कर दी। इस सबमें उनकी बेटी भी चोटिल हो गई। मना करने के बाद भी कई बार लाइन जोड़ने की कोशिश में पानी उनके फ्लैट में

दो थानो की पुलिस ने मुठभेड़ के साथ छह गो तस्कर और एक लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पढ़े कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर मोढ़ के पास कलवरिया पोखरा से पुलिस ने बीती रात जहां आपरेशन लंगड़ा के तहत एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गोतस्कर को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए 06 गो तस्करो की गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं थाना मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने भी 25 हजार रुपए के इनामी लुटेरे बदमाश को थाना क्षेत्र स्थित गोविन्दासपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करते हुए लूट का सामान बरामद करने का दावा किया है। इस संदर्भ में खेतासराय पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय और थाना प्रभारी शाहगंज पुलिस बल के आजाद नगर पुलिया पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे उसी समय स्वाट और सर्विलांस टीम प्रभारी को सूचना मिली कि जौनपुर की तरफ से गोतस्कर एक ट्रक संख्या MH 48B M 0638 से गोवंश लादकर लेकर एवं एक ब्रेजा गाड़ी U50 BA 9349 पास कराते हुए आगे आगे चलकर खेतासराय की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय एवं प्र0 नि0 शाहगंज मय हमराही पुलिस बल के आगे बढ़कर सुम्

उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों की तलाश में पुलिस के छूट रहे है पसीना,रातभर जिले की सीमा रही सील, इन जिलो में सुरागरसी

Image
उमेश पाल की हत्या ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में शुक्रवार रात नाकेबंदी की गई थी। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। प्रत्येक गाड़़ी चेक की जाने लगी। स्टेशनों और बस अड्डों पर भी चेकिंग होती रही। जिस तरह से खुले चेहरे के साथ शूटरों ने घटना को अंजाम दिया, पुलिस को आशंका है कि बाहर के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में दिखे उनके चेहरों के आधार पर तलाश की जा रही है। प्रयागराज के धूमनगंज में शुक्रवार की शाम हथियारबंद शूटरों जिस सनसनीखेज और दुस्साहसिक ढंग उमेश पाल की हत्या की, पुलिस महकमा उससे हतप्रभ है। शूटरों ने अपना चेहरा तक नहीं ढंका था। एक ने टोपी पहनी थी। सभी उमेश की क्रेटा कार का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कार रुकी। उमेश बाहर निकले, एक शूटर ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ दूर पैदल भागे फिर बाइक से बैठकर वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चहरे दिखे हैं। उन्हें पहचानने के लिए शहर में लंबे समय से तैनात पुलिस वालों के अलावा पुराने बदमाश

दबंग ने गोली मारकर कर किशोर को किया घायल, इलाके में सनसनी, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बगथरी दबंग युवक द्वारा अपनी दबंगई दिखाने के लिए कट्टे गोली फायर कर एक युवक को घायल करते हुए इलाके में दहशत पैदा करने का काम किया है। हलांकि मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाते हुए दंबग की तलाश शुरू कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के ग्राम बगथरी निवासी 15 वर्षीय किशोर आदर्श यादव अपने साथी गुलशन सरोज के साथ एक मोटरसाइकिल से पास की बाजार से अपने घर को जा रहा था। रास्ते में एक प्राईमरी स्कूल के पास थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम खटहरा का निवासी दबंग युवक शैलेश यादव खड़ा था। शैलेश ने पहले आदर्श को रोका और गुलशन का गला दबाया फिर जब आदर्श और गुलशन जानें लगे तो शैलेश ने कट्टे से फायरिंग कर दिया गोली आदर्श को कन्धे के पास लगी। इसके बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना पर केराकत सीओ सहित थाने की पुलिस मौके पर गयी और घायल को पहले सीएचसी चोरसंड ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया की अभी तहरीर नहीं

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के इन 22 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खोली हिस्ट्रीशीट

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चोर, हत्यारा, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित 22 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस अधीक्षक की यह कार्यवाई अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। आज 24 फरवरी को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना सरपतहां, खुटहन, शाहगंज, रामपुर, सिंगरामऊ, महराजगंज, मड़ियाहूँ, केराकत, जलालपुर के 22 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है- 1.मो0 सुजा पुत्र अब्दुल हलीम निवासी डकहा थाना सरपतहाँ जौनपुर। 2. शिवशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी बरबसपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर। 3. शकील पुत्र जमीनल उर्फ बादशाह निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर। 4. सुफीयान उर्फ नाटे पुत्र मुमताज निवासी ब

डीएम के समक्ष बैठक में पूर्व सैनिको ने रखा जमीन की समस्या डीएम ने एडीएम को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जनपद के अवकाश प्राप्त सैनिको की समस्याओ के निदान हेतु कलेक्टेट स्थित सभागार में बैठक किया। बैठक में पूर्व सैनिको ने   जमीन से सम्बन्धित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल  विजय अहलावत को निर्देशित किया कि अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम अक्षयबर चौहान से मिलकर भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्या है उसका निस्तारण अवश्य करा दिया जाय। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिको ने कोई न तो समस्या बताया न ही किसी मुद्दे पर चर्चा किया गया। इससे स्पष्ट है कि पूर्व सैनिको को अब केवल जमीन चाहिए। इस अवसर पर सैनिक बंधु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

27 परवरी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय आयेगे केन्द्रीय मंत्री नितीन गटकरी, जानें क्या है कार्यक्रम

Image
  जौनपुर। भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितीन गटकरी 27 फरवरी को जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आ रहे है। प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत श्री गटकरी 27 फरवरी 23 को समय 01.10 बजे जनपद बलिया से उड़न खटोला से उड़कर 01.40 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेगे। यहां पर इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात 03.40 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय से उड़ जायेगे और 03.50 बजे वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेगे।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते समय डीएम का शख्त निर्देश कर्मचारी गण लगाये परिचय पत्र

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के द्वारा  यू०पी० बोर्ड परीक्षा-2023  के होरिल राव इण्टर कालेज कुॅवर पुर परीक्षा केंद्र का औचक  निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सी०सी०टी०वी० कक्ष  का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रुम सील होने की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि रुम सील करते समय हस्ताक्षर और दिनांक अवश्य लिखा जाये। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिको द्वारा आई कार्ड अवश्य लगाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि सभी बच्चों की तलाशी अच्छे से की जाए। बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यार्थियो को किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।

डीजी जेल का आदेश, अब जेल के अंदर स्मार्ट वाच लगाना रहेगा प्रतिबन्धित, जानें कारण

Image
कारागार मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। मोबाइल की तरह इनका इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।  दरअसल, जेल मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि जेल अधिकारी एवं कर्मचारी सामान्य मैनुअल घड़ी की जगह स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर रहे है। ये डिवाइस मोबाइल से जुड़ने के बाद उसकी तरह काम करने लगते है। इसलिए इनका मोबाइल की तरह इस्तेमाल किए जाने की संभावना रहती है। इसी वजह से ऐसे डिवाइस को जेल के भीतर ले जाने और इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीजी जेल ने समस्त डीआईजी कारागार को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

विगत 250 सालों से यह मुस्लिम परिवार बनाता आ रहा है बाबा विश्वनाथ की पगड़ी जाने क्या है कहांनी

Image
शिवरात्रि के बाद अब काशी होली के रंग में रंगने जा रही है. बनारस में होली की शुरुआत रंगभरी एकादशी से शुरू होती है. इस दिन बाबाघ विश्वनाथ गौरा यानी मां पार्वती का गौना लेने जाते हैं. रंग- गुलाल के साथ काशीवासी बाबा के साथ होली खेलते हुए इस गौना में शामिल होते हैं. इस दौरान बाबा विश्वनाथ के रजत प्रतिमा को खादी का कपड़ा तो अकबरी टोपी पहनाई जाती है. बड़ी बात ये है कि इस अकबरी टोपी को पिछले 250 साल से बनारस का एक मुस्लिम परिवार तैयार करता है. जिसका वो मेहनताना भी नहीं लेते हैं. हर बार की तरह इस बार भी बाबा की खास पगड़ी तैयार हो रहा है, जिसकी तैयारी में मुस्लिम परिवार जुट गया है. बनारस की अल्हड़ता, भक्ति, संगीत और खानपान जितना प्रसिद्ध है, उतना ही प्रसिद्ध यहां का ताना- बाना. इस ताने-बाने में गंगा जमुनी-तहजीब की डोर काफी मजबूत मानी जाती है, क्योंकि इस डोर को बनारस के ङलल्लापुरा इलाके में रहने वाले ग्यासुद्दीन का परिवार मजबूती से पकड़े हुए हैं. ग्यासुद्दीन का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी बाबा विश्वनाथ के रजत प्रतिमा के लिए खास पगड़ी तैयार करता है. रंगभरी एकादशी को बाबा यही पगड़ी पहन कर अपने ससुराल

हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर लगायी सबील

Image
जौनपुर। हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) के नवासे व हजरत अली (अ.स.) के पुत्र हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर शुक्रवार को नगर में कई स्थानों पर शरबत की सबील, कोल्ड ड्रिंक्स, मिठाईयां व अन्य सामान लोगों में वितरित कर आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में नगर के सिपाह चौराहे पर कैंप लगाकर हर राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई, फल, वितरित किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे हैं। ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे।  इस अवसर पर मजहर हैदर, जीशान हैदर, इरफान हैदर, इशरत अली, फैज अब्बास, अर्शी हैदर, महशर अब्बास, हसन अब्बास सहित तमाम अनुयायी उपस्थित रहे।

जौनपुर की दुल्हन विन्ध्यवासिनी धाम से दूल्हे को दगा देते प्रेमी संग हुई फुर्र, अब पुलिस छानबीन में जुटी

Image
प्रेम कहानियों अजब गजब किस्से सामने आते है। अक्सर दुल्हन दूल्हे को दगा देकर अपने प्रेमी संग फुर्र हो जाती है। दूल्हा देखता रह जाता है फिर मामला पुलिस के पास पहुंच जाता है। ताजा मामला है जनपद जौनपुर की दुल्हन मिर्जापुर स्थित मां विन्ध्यवासिनी धाम से पति को दगा देकर प्रेमी संग फरार हो गयी। यहां पर शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे को करार झटका लगा। मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने आई नई नवेली दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। दर्शन के पश्चात दुल्हन रेस्टोरेंट में परिवार के साथ भोजन करते समय वॉशरूम जाने के लिए पति से 10 रुपये मांग कर बाहर निकली थी।बाहर निकल कर वह अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार करता रहा। काफी देर तक दुल्हन नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दुल्हन किसी बाइक सवार के साथ बैठकर जाती हुई दिखाई दी। जनपद  जौनपुर निवासी एक परिवार के लोग मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन करने आए थे। कुछ दिन पहले हुई शादी के बाद दूल्हे के परिवार के साथ दुल्हन भी साथ आई थी। दर्शन पूजन करने के

महिला प्रोफेसर ने छात्र के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Image
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय की एक असिस्टेंट प्रोफेसर की तहरीर पर एमए दर्शन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के छात्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना सहित अन्य आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी छात्र प्रशांत शर्मा चातूआह मूल रूप से मॉरीशस का रहने वाला है। सीरगोवर्धनपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुसार, छात्र प्रशांत उन्हें दिसंबर 2022 से लगातार प्रताड़ित कर रहा है। बुधवार को उसने शोध छात्रों की मौजूदगी में उनके चेंबर में धमकी भरे अंदाज में आकर तोड़फोड़ की। इससे पहले प्रशांत उन्हें सैकड़ों अश्लील मैसेज भेज चुका है। छेड़खानी की कोशिश करता रहा है। फोन करके अनावश्यक परेशान करता है। आगे-पीछे घूमता रहता है। उनके संबंध में विभाग के छात्र-छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज कर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश करता है। प्रशांत की शिकायत विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों से करने पर टीचर्स काउंसिल ने विभाग में उसके आने पर रोक लगा दी। इसके बावजूद वह विभाग और विश्वविद्यालय कैंपस में उनके साथ बदसलूकी करता रहता है। असिस्टेंट प्रोफ

धर्म परिवर्तन कराने गये पादरी सहित चार लोग गिरफ्तार अब पहुंच गये जेल

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली बदलापुर की पुलिस ने क्षेत्र के भलुआही गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक सहित चार लोगों पर केस पंजीकृत करते हुए पादरी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। धर्म परिवर्तन के मुख्य आरोपी और स्कूल संरक्षक/ प्रबंधक की तलाश की जा रही है। बता दे बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला निवासी दाउदपुर ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है कि सेंट जेवियर स्कूल के प्रबंधक  थॉमस जोसेफ की साजिश में आकर क्रांति सरोज के घर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंचकर हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने  पादरी रतन चंद निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बदलापुर को पकड़ कर उसके कब्जे से ईसाई धर्म से संबंधित बाइबल आदि ग्रंथ कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पादरी की गिरफ्तारी के विरोध थाने पर पहुंचकर दो महिलाओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके कारण पुलिस उन्हें भी  कानूनी शिकंजे में ले लिया। पादरी समेत दोनों महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया।  प्रभारी निरीक्षक

पहले अपहरण, फिर दुष्कर्म, इसके बाद हत्या, लाशा की शिनाख्त पीएम हाउस में हुई, जानें पूरी कहांनी

Image
प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा के दावे चाहे जितना कर ले लेकिन अपराध और अपराधी पर किसी भी स्तर से नियंत्रण नहीं नजर आ रहा है लगभग प्रतिदिन कहीं न कहीं बेटियां दुष्कर्म की शिकार हो रही और उनकी हत्याएं भी की जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जनपद उन्नाव के परियर इलाके का प्रकाश में आया है खबर है कि देर रात लापता हुई किशोरी का शव घर से करीब सात सौ मीटर दूर शराब ठेके के पास छत विक्षत हालत में मिला। किसी वाहन की चपेट में आकर कुचलकर मौत की आशंका पर पुलिस ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराए बिना ही शव को रात दो बजे अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। गुरुवार सुबह परिजन चौकी पहुंचे, तो पुलिस ने रात मिले शव का फोटो दिखाकर शव की पहचान कराई। परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया और बिठूर- परियर मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। मृतका के चाचा की तहरीर पर किशोरी के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दर्ज की तब करीब पांच घंटे बाद हंगामा शांत हुआ। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को संदेह के आधार पर उठाया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज मे

बरात गये युवक की लाश मिली तालाब के किनारे झाड़ी में, हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित पुरेसवा गांव में एक तालाब किनारे झाड़ी में आज गुरुवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई थी। ग्रामीणोंकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के बैरहना पतैया गांव निवासी सर्वजीत तिवारी (36) के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल के बगल में सर्वजीत की बाइक मिली। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सर्वजीत बुधवार शाम बाइक से भदोही के नागमलपुर गांव में बरात के लिए निकला था। रात में घर न आने पर परिजन फोन करने लगे तो उसका मोबाइल बंद था।  मिली खबर के अनुसार पुरेसवा के ग्रामीणों के अनुसार जब ग्रामीण तालाब के पास गए तो बाइक गिरी दिखी। वहां पहुंचे तो झाड़ी में युवक का शव दिखा। जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बरसठी एसओ दिनेश कुमार, एसआई राजकुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। उसकी जेब से उसका टूटा हुआ मोबाइल म

पराये मर्द से सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी की गर्दन काट कर किया हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली के चौकी सराय पोख्ता स्थित तारापुर कालोनी में एक पति का हैवान रूप देखने का मिला है। पति ने पत्नी के किसी और मर्द से संबंध के शक में गंडासे से काटकर उसकी हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। बिस्तर पर शव पड़ा था और हर तरफ खून फैला था। जिस किराए के घर में दोनों रहते थे उसके मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या निवासी अफजल जौनपुर में ऑटो रिक्शा चलाता है। 15 दिन पहले ही वो अपनी पत्नी अकिला (32) को लेकर जौनपुर आया। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तारापुर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे। अफजल को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और मर्द से है। इसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद भी होता था। आज गुरुवार की सुबह अफजल रोजाना की तरह ऑटो लेकर सुबह से घर से निकल गया। वह दोपहर के समय अचानक ऑटो लेकर घर आ गया। कमरे में पहुंचा और पत्नी के गर्दन पर गंडासे से वार कर दिया। अकिला खुद की जान बचाने के लिए चिल्लाई लेकिन