सदन में गूंजी मल्हनी विधायक की आवाज जौनपुर की तमाम समस्याओ को उठाया,जानें क्या थी मांग
जौनपुर। मल्हनी विधायक लकी यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए जौनपुर को सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए जनपद क़ो B श्रेणी में रखने का महत्वपूर्ण मांग किया,जौनपुर को जाम से निजात मिलें इसके लिए पार्किंग बनाने की मांग की तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा मल्हनी के उपचुनाव में घोषणा किया गया था कि कलीचाबाद समेत तीन पुल को बनवाने का काम किया जाएगा उन्होंने कलीचाबाद पुल का नाम तो बदल दिया लेकिन अभी तक उस पुल पर किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ कृपया जनमानस की समस्या को देखते हुए आप द्वारा घोषित सभी पुलों का निर्माण जल्द से जल्द कराने की कृपा करें। उन्होंने बिजली विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमने अपने विधायक निधि से दो करोड़ रुपया अपने क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए दिया। अभी तक विद्युतीकरण का कोई काम हमारे क्षेत्र में नहीं शुरू हो सका। पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष बक्सा और थानाध्यक्ष सिकरारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने पर बैठकर दलालों के माध्यम से आम जनमानस की थोड़ी सी भी समस्या सुलझाने के लिए पैसे की वसूली करवाते हैं। प्रतिदिन राहगीरों की गाड़ी पकड़ कर पैसा लेकर उनको छोड़ने का काम करते हैं इसकी जांच करा कर उन दोनों थानाध्यक्ष पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। लाला बाजार, शिव गुलाम गंज होते हुये करंजाकला जाने वाली सड़क बहुत जर्जर हो चुकी है उसका चौड़ीकरण के साथ बनवाने की कृपा करें, अग्निवीर कांड में सिकरारा व बक्सा के निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर निर्दोष लोगों को बाहर निकालने का काम करें, विधायक ने मल्हनी बाजार व नौपेड़वा बाजार को नगर पंचायत बनाने का माग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें