Posts

Showing posts from November 12, 2022

खेल से हम सब का शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है-मंत्री गिरीश चंद यादव

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान पर 13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने  किया। उद्घाटन के बाद श्री यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही है खिलाड़ियो को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है खिलाड़ियो के भोजन भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी खेल के प्रति गम्भीर है तथा खेलो में अपनी प्रतिभा को दिखाने वालो सरकारी नौकरियां दी जा रही है । उन्होंने कहां कि उत्तर प्रदेश खेलो का हब बनेगा वहीं गावो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार गावों में स्टेडियम बनवा रही है। जिससे वहां के खिलाड़ी जिले ही नहीं प्रदेश और देश विदेश में जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल मंत्री श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेलो में हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना आवश्यक है जो हमारे जीवन में ऊर्जा एवं शरीर को स्वस्थ रखने में काफी लाभदायक होता है । इस मौके पर प्राचार्य डा अब्दुल

आखिर 45 वर्षो बाद जर्जर होकर गिरने पर पुल के मरम्मत की याद के लिए जिम्मेदार होगा कौन ?

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय कें दोंनो भागो को जोड़ने वाले प्रमुख ब्रिज (पुल) के मरम्मत का कार्य विभाग 45 वर्ष 10 माह बाद तब शुरू किया जब गुजरात स्थित मोरबी में पुल पर भीषण हादसा हुआ और शास्त्री पुल भी जर्जर होकर गिरने लगा और बड़ी दुर्घटना को दावत देने लगा। पुल के मरम्मत में लग रहे मटेरियल और क्वालटी सवालो के घेरे में जानकार खड़ा कर रहे है कि मरम्मत भी अधिक टिकाऊ नहीं रह सकेंगी।  यहां बता दें कि जनपद सहित इलाहाबाद गोरखपुर जनपदो तक सरलता पूर्वक कम समय में पहुंचने को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. नरायन दत्त तिवारी ने 24 दिसम्बर 1971 को इस शास्त्री पुल की आधार शिला रखा और 04 जनवरी 1977 को स्व .एनडी तिवारी और कांग्रेस के युवा नेता रहे स्व.संजय गांधी द्वारा उद्घाटन करते हुए पुल जनता के लिए खोल दिया गया और आव गमन शुरू हो गया।इस पुल को बन कर चालू होने के बाद इलाहाबाद से गोरखपुर की दूरी कम हो गयी और बड़ी संख्या में दिन रात वाहन चलने लगे।  खबर है कि वर्ष 2019 में इस पुल को जर्जर होने की खबर शासन और विभाग के पास भेजी गई थी लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी

जौनपुर में पराली जलाते 07 किसान चिन्हित विधिक कार्यवाई की तैयारी शुरू लगेगा जुर्माना

Image
जौनपुर।खेतों के लाभदायक जीवाणुओं को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) ने कड़े कानून लागू किया है। इतना ही नहीं सेटेलाइट से निगहबानी की जा रही है। बावजूद इसके किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी धान की कटाई चल रही है। ऐसे में चार स्थानों पर पराली जलाने की तस्वीर कैद कर एनजीटी ने कार्रवाई के लिए भेज दी है। जांच में सात किसान चिह्नित किए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।  पराली जलाने से कई बस्तियों, खेतों, जंगलों आदि स्थानों पर अगलगी की तमाम दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने खेतों में फसल अवशेष जलाने वालों पर दंडात्मक कानून बना दिया है। पराली जलाने पर जहां ढाई से लेकर 15 हजार रुपये तक जुर्माने की राशि तय की गई है वहीं दोबारा जलाते हुए पकड़े जाने पर कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान से भी वंचित कर दिया जाएगा। पराली जलाते हुए पकड़े गये किसानो का नाम  1-पृथ्वीपाल सजईकला खुर्द मुंगराबादशाहपुर। 2- राजनाथ काजीशाहपुर खुटहन। 3- कमला छंगापुर रामनगर।4- झरिहक तल

आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सिलसिला जारी,बदले गये कई जिलो के कप्तान

Image
प्रदेश में अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रकिया सतत जारी है। शुक्रवार की देर रात प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरो का तबादला करते हुए मुख्यमंत्री ने कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। स्थानांतरित आईपीएस अधिकारियों की सूची निम्नवत है।

प्रदेश के अन्दर पीडब्लूडी की जांच में जौनपुर के इस पुल सहित 25 पुल असुरक्षित और जर्जर, देखे सूची

Image
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने की दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की ओर से कराई गई प्रदेशव्यापी जांच में प्रदेश में 25 सेतु असुरक्षित पाये गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के 5283 सेतुओं की मजबूती की जांच की। इनमें 4945 निर्मित पक्के सेतु, 294 निर्माणाधीन पक्के सेतु और 44 पान्टून पुल शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग जांच में 25 सेतु असुरक्षित पाये गए हैं। असुरक्षित पाये गए सेतुओं में सात मेरठ, चार चंदौली, दो-दो मीरजापुर, प्रतापगढ़ तथा एक-एक आगरा, वाराणसी, जौनपुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद जिले में हैं। आगरा क्षेत्र के 418 सेतुओं में से खेरिया एयरपोर्ट सेतु की बियरिंग और ज्वाइंट्स बदलने की आवश्यकता बताई गई है। लखनऊ क्षेत्र के 260 में रायबरेली में दो सेतु सुरक्षित नहीं बताये गए हैं जिनके स्थान पर नये सेतुओं के निर्माण का एस्टीमेट भेजा गया है। वाराणसी क्षेत्र के 262 में छह सेतुओं की मरम्मत की जरूरत है। मीरजापुर ने सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाले गंगा नहर पुल और इमिलिया चट्टी कैनाल ब्रिज के स्लैब को