खेल से हम सब का शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है-मंत्री गिरीश चंद यादव

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान पर 13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने  किया। उद्घाटन के बाद श्री यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही है खिलाड़ियो को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है खिलाड़ियो के भोजन भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी खेल के प्रति गम्भीर है तथा खेलो में अपनी प्रतिभा को दिखाने वालो सरकारी नौकरियां दी जा रही है । उन्होंने कहां कि उत्तर प्रदेश खेलो का हब बनेगा वहीं गावो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार गावों में स्टेडियम बनवा रही है। जिससे वहां के खिलाड़ी जिले ही नहीं प्रदेश और देश विदेश में जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल मंत्री श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेलो में हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना आवश्यक है जो हमारे जीवन में ऊर्जा एवं शरीर को स्वस्थ रखने में काफी लाभदायक होता है । इस मौके पर प्राचार्य डा अब्दुल कादिर खान ने अन्य कर्मचारीगण मंत्री को बुके अंगवस्त्रम व बैच लगाकर उनका स्वागत किया।


आठ आठ ओवर के मैच में पहला मैच उद्घाटन सत्र का जम्मू कश्मीर एवं झारखंड के बीच खेला गया जम्मू-कश्मीर की टीम ने 154 रन बिना किसी नुकसान के स्कोर बनाया जिसमें सुबिना 46 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली झारखंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में मात्र 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर ही बना पाए जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने 90 रनों से विजेता घोषित की गई 
दूसरा मैच यूपी और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर 39 रन का लक्ष्य दिया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने मात्र 3 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा किया जिसमें बल्लेबाज नीतू ने मात्र 9 गेंदों पर 27 रन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को विजेता बनाया
पुरुष वर्ग राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमें यूपी के बल्लेबाज धीरज ने ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली फिर राजस्थान ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 रन सात विकेट के नुकसान पर ही बना पाए जिसमें जिसके बाद उत्तर प्रदेश 21 रन से विजेता घोषित की गई
दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 166 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और मध्य प्रदेश की टीम एक बड़े अंतर से पराजित हुई
दिल्ली और असम के बीच तीसरा मैच खेला गया जिसमें असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, आयोजक सचिव साबिर खान, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिंह, टीम कोच मदन सिंह राठौर,शेख मोहम्मद सफी,हंसराज सचिव रागिनी सोनकर, सचिव अभिषेक फिरदौस अहद,मोहम्मद जैश खान, मोहम्मद आजम,शाहिद अली,ऐकडमी कोच मोहम्मद शफीक उर्फ किरमानी, गुलाब निषाद,स्कोरिंग पंकज निषाद, अंपायर धीरज यादव,रितिक सेठ,कॉमेंटेटर मोहम्मद आमिर,क्रिकेट एकेडमी के होनहार खिलाड़ी एवं अलग-अलग राज्यों की प्रतिभाग करने वाली टीम, मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड