*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

 
 जौनपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने 13 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 13 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रहे निरीक्षक जय प्रकाश यादव को बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी क्रम में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को खुटहन का थानाध्यक्ष तथा गामा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक देवानंद रजक को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है।उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मीरगंज बनाए गए हैं।वहीं महराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय को स्वाट टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पवारा के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह प्रभारी गामा टीम की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक अनिल कुमार को एसओजी से पवारा थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

विनोद कुमार अंचल थाना अध्यक्ष मीरगंज और चंदन कुमार राय को बाह्य जनपद स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा प्रभारी चौकी बरामनपुर चंदवक विनोद कुमार चतुर्वेदी को मछलीशहर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मछलीशहर के करबा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक होरिल यादव को चंदवक के बरामनपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने और अनुपालन आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा