मौत का मांझा बेचने वालों पर पुलिस का वार, रविवार को भी जारी रही ताबड़तोड़ छापेमारी

जौनपुर। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आम नागरिकों, राहगीरों और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री और भंडारण पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में रविवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की और प्रतिबन्धित मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है, जिससे आए दिन लोगों के घायल होने और पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी को देखते हुए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं और प्रतिबन्धित मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं।

रविवार को सिकरारा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 1.840 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मांझा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रतिबन्धित मांझा बेचने, खरीदने या भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं पर चाइनीज मांझे की बिक्री या इस्तेमाल की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस की इस सतत कार्रवाई से मांझा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा