Posts

Showing posts from April 5, 2025

लखनऊ लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर जौनपुर कोर्ट में किया सरेण्डर

Image
जौनपुर। लखनऊ में हुए एक लूट केश का आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश यूपी पुलिस को चकमा देकर शनिवार को हत्या के एक पुराने मामले में जमानत निरस्त कराकर खुद कोर्ट के सरेण्डर कर दिया। इसकी भनक लगते ही जौनपुर पुलिस दीवानी पहुंची लेकिन इससे पूर्व वह कोर्ट में दाखिल हो चुका था। यह खबर मिलते ही लखनऊ पुलिस हाथ मलती रह गयी। इसी केश में दो दिन पूर्व एक दूसरा आरोपी भी इसी तरह कोर्ट में आत्मसम्पर्ण करके जेल जा चुका है।  बीते 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकासनगर सेक्टर-चार पार्क के पास से छह लाख 45 हजार रूपये से भरा बैग लूटा गया था। पुलिस का कहना था कि सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्रा ने इसे अंजाम दिया था। वारदात की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने लिखी थी। वहीं, हरदोई मझिगवां निवासी वैभव सिंह, प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी सुशील मिश्र, जौनपुर मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह और जौनपुर उतरगांव निवासी अनुज मौर्या फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास एसटीएफ लगातार कर रही है। आरोपितों के ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई है। लेकिन साथियों की गिरफ्तारी के बाद स...

बड़गांव में निकाली गई "स्कूल चलो अभियान" की रैली

Image
थरवई   मऊआईमा विकासखंड के बड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने किया। अभियान का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है।रैली में विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा से जुड़े प्रेरणादायक नारे लगाए। "हर बच्चा अब पढ़ेगा, स्कूल चलो अभियान से जुड़ेगा", जैसे स्लोगन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। गांव की गलियों से होते हुए रैली पूरे क्षेत्र में घूमी।इस मौके पर ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार गिरी, अनीता सिंह, फुलेश्वर सिंह, रोड प्रताप, शैलेंद्र, विजेंद्र सिंह, श्याम बहादुर और अशोक यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।   कृष्ण मोहन मौर्य ( ...

प्राथमिक विद्यालय मेडूआ में निकाली गई "स्कूल चलो अभियान" रैली

Image
    थरवई  : प्राथमिक विद्यालय मेडूआ में शनिवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना था। रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान  अमित यादव और विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मानसिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं रैली में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में शिक्षा संबंधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गाँव की गलियों में नारे लगाए, जैसे – "बेटा-बेटी एक समान, स्कूल जाएँ सुबह-साम" और "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया"।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शोभित पटेल, धर्मेंद्र यादव, ममता यादव सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।रैली के अंत में प्रधानाध्यापक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की।             ...

देवताओं के प्रिय और न्यायप्रिय थे सम्राटों के सम्राट, प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक:- राकेश मौर्य

Image
पीडीए करती है सभी महापुरुषों का सम्मान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर ने भारत के तीन महापुरुषों की जयंती नगर के मंगलम लॉन मियांपुर में प्रातः 10 बजे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने ऋषियों मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप जी, महाराजा निषादराज गुह्य जी तथा प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों, विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर सभी महापुरुषों के जीवन पर चर्चा कराई गई  गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि  कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी,जिन्हें अपने आराध्य भगवान मानते हैं जिन्हें महाराजा निषादराज गुह्य कहा जाता है। वे ऋंगवेरपुर के राजा थे,वे [ आदिवासी] समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता तथा लक्ष्मण को केवटराज जी से कहकर गंगा पार करवाया था।श्री निषाद राज की...

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

Image
जौनपुर । योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्त पुलिस कार्रवाई और इनकाउंटर की आशंका से घबराकर *एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अनुज मौर्या* ने शुक्रवार को जौनपुर की दीवानी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अनुज मौर्या पर लखनऊ के विकासनगर थाने में लूट का मामला दर्ज था और वह पुलिस की तलाश में था।   पुलिस का दबाव और आत्मसमर्पण अनुज मौर्या, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांव निवासी, पर लखनऊ में एक बड़ी लूट की वारदात का आरोप था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जोर-शोर से छापेमारी कर रही थी, लेकिन योगी सरकार के इनकाउंटर की नीति के डर से उसने कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला किया।   कोर्ट परिसर में पुलिस का जबरदस्त हाईअलर्ट : जैसे ही अनुज मौर्या के आत्मसमर्पण की खबर पुलिस को लगी, जौनपुर की दीवानी अदालत परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। एसपी, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच अनुज को अदालत में पेश किया गया।   क्या है मामला? अनुज मौर्या पर लखनऊ के विकासनगर थाने में एक सशस्त्र लूट का आरोप है। उसके खिला...

जौनपुर के प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू, 1.06 करोड़ रुपये की लागत से होगा विकास

Image
जौनपुर -एक करोड़ छह लाख रुपये इक्यावन रुपए की लागत से बड़े हनुमान जी का प्रसिद्ध मन्दिर रासमण्डल निकट सिपाह का पर्यटन विकास कार्य का आज खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा प्रकांड आचार्य डॉ रजनीकांत द्विवेदी, डॉ गंगाधर शुक्ला व प. जटाशंकर जी द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चारण, पूजन व शिलान्यास करके शुभारंभ किया   सदर विधानसभा क्षेत्र के सिपाह स्थित बड़े हनुमान जी   का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है यहां नगर क्षेत्र के अलावा बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर का परिषर बहुत बड़ा और बहुत जर्जर स्थिति में है।   खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने बड़े हनुमान जी के मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की  पर्यटन विकास की दृष्टि से मंदिर का जीड़ोधार  करना अत्यंत आवश्यक है , इस मंदिर से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है मंदिर की स्थिति काफी जज्जर है, जिसकी स्वीकृत शासन ने दे दी थी,   ...

यूपी: जौनपुर सीएमओ का रुका प्रमोशन; तीन गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी गाज

Image
केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में घालमेल का मामला सामने आया है। मामले के आरोपी भदोही की तत्कालीन सीएमओ डाॅ. जीबीएस लक्ष्मी की तीन वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी गई हैं। डाॅ. लक्ष्मी इस समय जौनपुर की सीएमओ हैं। इसी तरह अलग-अलग मामले में कई अन्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है। भदोही जिले में 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित तरीके से भुगतान किया गया था। चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में भी धांधली हुई थी। ऑडिट टीम की आपत्ति के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने तत्कालीन जिलाधिकारी से जनवरी 2022 में जांच कराई। आरोप है कि जांच के दौरान तत्कालीन सीएमओ डॉ. जीबीएस लक्ष्मी ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। मामले की जानकारी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महानदेशक (प्रशिक्षण) को जांच सौंपी। महानिदेक ने पूरे मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। जिसके मुताबिक डॉ. लक्ष्मी को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से न करन...

वृक्षारोपण कर प्राकृतिक को बचाने का दिया संदेश

Image
  थरवई। प्रभारी वन अधिकारी के आदेश अनुसार शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज सोरांव दिव्या मिश्रा के पर्यवेक्षण में उप  क्षेत्रीय वनाधिकारी विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्राकृतिक को कैसे बचाएं एवं उनका सुरक्षित व हरा भरा बनाने के उद्देश्य के दृष्टिगत कई पौधों को लगाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था हम सभी को मिलकर एक, एक पौधे को लगाना और प्राकृतिक को बचाना है। जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया।  शक्ति वाटिका पहला को लेकर प्रदेश सरकार की इस पहल के तहत धार्मिक स्थलों के आसपास शक्ति वाटिका स्थापित की जा रही है यह अभियान एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की अपनी अहम भूमिका रही। इस दौरान वन दरोगा शैलेश कुमार, कमलेश बहादुर यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी ग्राम प्रधान जैतवारडीह  महेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।                              कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें ...