महापुरुषों को जानने और पढ़ने से रोक रही है योगी सरकार:- राकेश मौर्य
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जननायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 122 वीं जयंती जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मंगलम लॉन मियांपुर में समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात गोष्ठी के माध्यम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संघर्षों, आदर्शों को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आज सत्ता की निरंकुशता ये है की महापुरुषों को उनकी जयंती पर याद करने, जानने और पढ़ने से रोका जा रहा है।जबकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण खुद में आंदोलन थे खुद में क्रांति थे आज इस क्रांति की जरूरत है जनता 2027 में जयप्रकाश नारायण जी के आदर्शों पर चलकर इस तानाशाह और निरंकुश सरकार को उखाड़ फेकेगी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर ने कहा कि जेपीएनआईसी का निर्माण सपा ने इसलिए कराया था की युवा पीढ़ी जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों को पढ़ सके जान सके