दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या, मचा कोहराम,पुलिस छानबीन में जुटी


मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव में दुर्गा पूजा में संचालन करने के लिए गुरुवार की रात घर से नौ बजे निकले एक प्रधानाचार्य की विपक्षियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए।म
सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए सर्रोई पीएचसी पर लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धारदार हथियार से प्रधानाचार्य की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि दुश्मनी के चलते गांव के एक परिवार के लोगों ने रात में हमला किया है।
भटेवरा गांव निवासी प्रमोद कुमार तिवारी (50) अकोढ़ी स्थित हीरामणि पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य थे। इसके साथ ही वह भटेवरा गांव में स्थापित दुर्गा पूजा समिति का संचालन भी करते थे। वह गुरुवार की रात नौ बजे पूजा पंडाल में जा रहे थे। वह गांव से निकलकर सड़क पर त्रिमुहानी के पास पहुंचे थे कि विपक्षियों ने उनके ऊपर धारदार हथियार और लाठी- डंडे से हमला कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**