Posts

Showing posts from October, 2023

बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जानें क्या है आरोप

Image
जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके लगभग एक दर्जन समर्थको के खिलाफ थाना कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर शकरमण्डी चौकी प्रभारी ने दी है। धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने की खबर वायरल होते ही जनपद के सियासी गलियारे सहित आम जनमानस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।  बता दे 31 अक्टूबर मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद हसन पीजी कालेज के मैदान से कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित पटेल की प्रतिमा तक एक जन एकता रैली निकाली थी। रैली में शक्ति का भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ इकठ्ठा किया गया था। रैली यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का जबरदस्त प्रयोग किया गया। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय के  जरिए तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार दिन के लगभग 9:00 बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर

बालाजी ज्वेलर्स के अधिष्ठाता महेंद्र नाथ सेठ का हुआ निधन, शुभ चिन्तक परिजन हुए शोकाकुल

Image
  जौनपुर। राम जी चित्र मंदिर एवं बालाजी ज्वेलर्स के अधिष्ठाता महेंद्र नाथ सेठ का आज मंगलवार को लम्बी बीमारी से उपचार के दौरान सुबह के समय निधन हो गया है। उन्होंने अन्तिम सांस वाराणसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान ली है। महेंद्र नाथ सेठ के निधन की खबर जनपद मुख्यालय पर आते ही शुभ चिन्तको और परिवार सहित स्वर्ण व्यवसायियों में शोक छा गया। उनके निधन की खबर वायरल होने के पश्चात जनपद के स्वर्ण व्यवसियों ने अपने प्रतिष्ठान को बन्द कर शोक व्यक्त किया है। बता दे महेंद्र नाथ सेठ की गणना समाज सेवियों में होती थी। लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका दाह-संस्कार राम घाट पर सम्पन्न होने की जानकारी पारिवारिक सूत्र ने दी है।

जौनपुर सहित यूपी के यह 13 डायट सेंटर बनेंगे रोल मॉडल, जानें क्या है शासन की योजना

Image
प्रदेश के 13 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित किया जाएगा। इन डायट के प्राचार्यों का ‘सुपर-13 डायट प्राचार्य’ ग्रुप बनाया गया है। यह पहल इन डायट को बेहतर ढंग से उत्कृष्ट केंद्र बनाने के साथ-साथ दूसरों के लिए रोल मॉडल बनाने के लिए की गई है। इन डायट प्राचार्यों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), लखनऊ में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने और प्रबंधन की बारीकियां सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिन 13 जिलों के डायट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं, उनमें वाराणसी, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, झांसी, कानपुर व मुजफ्फरनगर शामिल हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि इन सुपर-13 डायट प्राचार्यों के माध्यम से न सिर्फ उनके संस्थान उत्कृष्ट केंद्र बनेंगे, बल्कि वह दूसरों के लिए भी उदाहरण बनेंगे। इनकी मदद से शिक्षा में प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग के साथ-साथ अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। यही नहीं प्रत्येक डायट से ए

सवारियों से भरी मैजिक पलटी एक किशोर की दर्दनाक मौत,20 गम्भीर रूप से घायल, उपचार जारी

Image
जौनपुर। जनपद के नगर परिषद क्षेत्र स्थित बादशाहपुर में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम से लौट रही सवारियों से भरा वाहन मैजिक हंडिया-जंघई मार्ग पर जैतापुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा सोमवार की भोर में हुआ। सवारियों की चीख पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने वाहन के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया। हालत नाजुक होने पर शहर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। घायलों को एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी सरांयपीथा धनूपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आदित्य मौर्य उर्फ छोटू निवासी वार्ड पांच हंडिया तथा मैजिक चालक अखिलेश निवासी तारागांव को शहर के अस्पताल में भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही छोटू की सांसें थम गईं। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अखिलेश का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। छोटू कस्बे के ही एक इंटर कॉल

सवाल आखिर कब तक ओलंदगंज से जेसीज तक की सड़क बनेगी, लापरवाह जिम्मेदारो पर कार्यवाई क्यों नहीं ?

Image
जौनपुर। नगर के विनियमित क्षेत्र में 2.36 करोड़ की लागत से ओलंदगंज से जेसीज चौराहा मार्ग का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। आधा किलोमीटर के इस मार्ग पर पिछले दो साल से काम कराया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों की शिथिलता व फर्म की लापरवाही के चलते आज तक काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। काम नहीं होने पर तीन विभागों जल निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग को पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले प्रशासन की तरफ से 25 सितंबर तक कार्य पूरा करने की समय सीमा दी गई थी वह भी पूरी हो गई। लेकिन काम में कोई प्रगति नही नजर आयी है। विनियमित क्षेत्र के अवस्थापना निधि से जेसीज से ओलंदगंज मार्ग की आधा किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 2.36 करोड़ रुपये स्वीकृत है। इसका लोक निर्माण विभाग से टेंडर कराकर 50 फीसदी धनराशि अवमुक्त भी की जा चुकी है। इसमें दोनों पटरी पर 210 मीटर व 210 मीटर पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम किया गया। सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित एलाइमेंट में नाला निर्माण किए जाने से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का काम किया जा

31 अक्टूबर से छपरा सूरत साप्ताहिक ट्रेन केराकत स्टेशन पर रूकेगी, जानें क्या है टाइम टेबल

Image
  जौनपुर।जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 09065/09066 सूरत- छपरा- सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले केराकत रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2023 से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 09.15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09.17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी के क्रम में गाड़ी सं० 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत  स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.07 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। केराकत की क्षेत्रीय जनता सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखकर केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष स्थानीय सांसद ने केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी थी जिसके परिणाम स्वरूप रेल प्रशाशन द्वारा सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को केराकत स्टेशन पर ठहराव दि

एसपी ने फिर थानाध्यक्षो के स्थानांतरण का चलाया डन्डा, जानें किसका कद घटा और किसका बढ़ा रूतबा

Image
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के नाम पर तीन निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए तत्काल नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। स्थानांतरण के इस क्रम में पहली गाज थानाध्यक्ष खुटहन पर गिरी एक रात पूर्व दो बदमाशो को मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार करने के इनाम के तौर पर निरीक्षक योगेंद्र सिंह को थाना खुटहन से हटाकर साइबर सेल का प्रभारी बना दिया है। जबकि निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को थाना मीरगंज से थाना प्रभारी तेजी बाजार बनाया गया है। निरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना प्रभारी निरीक्षक  मीरगंज की जिम्मेदारी देदी है। थानाध्यक्ष तेजी बाजार राम प्रवेश कुशवाहा को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बना  दिया गया । थाना लाइन बाजार की अधीनस्थ पुलिस चौकी चौकियां धाम प्रभारी रोहित मिश्रा को थानाध्यक्ष खुटहन बना दिया गया है। सभी स्थानांतरित निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का हुक्म दिया गया।

सपा की पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान सपा नेता राजन यादव की मौत, अखिलेश सहित सपाईयो ने शोक प्रकट किया

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हजारों सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा शुरू की और शाम को करीब चार बजे जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में सभी को बराबरी का हक देने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है जिससे आबादी के हिसाब से सबको अधिकार मिल सके। उन्होंने वादा किया कि 2024 में अगर वह जीते और उनकी पार्टी सरकार में भागीदार रही तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का पालन नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम, एचसीएल, पलासियो, डायल 100, अमूल और पराग प्लांट, लोहिया संस्थान का भवन और कैंसर अस्पताल सपा के शासन काम में ही बने हैं। प्रारंभ होने पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि  ‘ एक्सप्रेव वे पर पहले से ही इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे हालांकि, एक लेन बंद होने से

फिर मुठभेड़ में दो बदमाशो को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना खुटहन,शाहगंज एवं सरपतहा थाने की संयुक्त टीम ने एक मुठ़भेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस मोबाइल व गांजा बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशो के बायें पैर में गोली लगने की पुष्टि की है। इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डाॅ. अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन योगेन्द्र सिह मय हमराह व थाना प्रभारी शाहगंज आदेश कुमार त्यागी मय हमराह व थानाध्यक्ष सरपतहा  बिनोद कुमार सिह मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को 30 अक्टूबर की भोर 03.30 बजे लक्ष्मी मोड़ से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बदमाशो की शिनाख्त अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन और सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पा

लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा मतदाताओ में अपनी पैठ बनाने के लिए शुरू किया वोटर चेतना अभियान

Image
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नए मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में वोटर चेतना अभियान शुरू कर दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े इस विशेष अभियान के अंतर्गत भाजपा आज 30 अक्टूबर से पांच नवंबर और 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक घर-घर संपर्क के माध्यम से हर दरवाजे पर दस्तक देगी तथा नए मतदाताओं से संपर्क साध कर अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करेगी।  पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए ताकि नवमतदाता भाजपा से भावनात्मक रिश्ते का जुड़ाव महसूस कर सकें। विवाह या अन्य किसी कारण से बूथ से अन्यत्र जा चुके या दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य भी पार्टी इस अभियान के माध्यम से करेगी।  प्रदेश के सभी बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन, सत्यापन और वाचन किया गया। अभियान को धारदार बनाने के लिए भाजपा अपने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की ताकत इसमें

पीईटी की परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया जौनपुर का परीक्षार्थी हुई एफआईआर दर्ज

Image
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को ब्लूटूथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रेस्टीकेट करते हुए आयोग को सूचना दे दी गई है। इसी केंद्र पर एक दिन पहले बिहार का एक सॉल्वर भी गिरफ्तार किया गया था। राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मड़ियाहूं जौनपुर रोल कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। चेकिंग के दौरान उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ. रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह ने ब्लूटूथ पकड़ा। इसके बाद आयुष को अनुचित साधन प्रयोग करने के कारण रेस्टिकेट कर दिया गया और इसकी सूचना आयोग को भी दे दी गई है। इसी केंद्र पर में शनिवार को पीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में अनुराग सोनकर पुत्र नन्हेलाल सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर के स्थान पर एक सॉल्वर को पकड़ा गया था जिसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद यादव निवासी मंझगांवा थाना नवादा जिला सिरदाला बिहार के रूप में हुई। जिसके

नकल माफियाओ पर नकेल कसने के लिए अब यूपी बोर्ड फिर उत्तर पुस्तिकाओ में जानें क्या किया है बदलाव

Image
वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कीर्तिमान रच चुका यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की परीक्षा में नकल माफिया पर नियंत्रण के लिए फिर बड़ा बदलाव किया है। वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज पर लगाया गया बार कोड वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका के मध्य में होगा। बार कोड से उत्तरपुस्तिका की रेंडम चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग भी बदला गया है। इस परिवर्तन से पुरानी उत्तरपुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की आशंका ही नहीं रहेगी। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में कुल 55,08,206 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 29,47,324 एवं इंटरमीडिएट की 26,60,882 है। बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया साल्वर बैठाने की कोशिश के साथ उत्तरपुस्तिका बाहर से लिखवाकर केंद्र से सेटिंग कर जमा करने का कुचक्र रचते हैं। ऐसे में बोर्ड ने नकल माफिया से एक कदम आगे बढ़कर तैयारी की है। उत्तरपुस्तिका के स्वरूप में बदलाव करने से पुरानी उत्तरपुस्तिकाएं अनुपयोगी हो गई हैं। इस बदलाव की कड़ी में हा

शोधगंगा पोर्टल पर सर्वाधिक अपलोडिंग के लिए पीयू को मिला अवार्ड

Image
शोधगंगा पोर्टल पर पीयू प्रदेश में दूसरे और देश में दसवें स्थान पर  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय यूजीसी के शोधग्रंथ पोर्टल शोधगंगा प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में 8822 शोधग्रंथ के साथ द्वितीय और देश में दसवॉं स्थान पर है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अवार्ड दिया गया है।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्मित शोधगंगा एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर देश के सात सौ से अधिक विश्वविद्यालय से शोध ग्रंथ को अपलोड किया जा रहा है। वर्तमान समय में 490000 शोधग्रंथ एवं 9783 सिनाप्सिस उपलब्ध है।  यह इण्टरनेट के  माध्यम से कोई भी शोधग्रंथ को चेक कर सकता है। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय द्वारा शोध ग्रंथ को अपलोड करने का कार्य 2016 में प्रारम्भ हुआ । इस कार्य का सफलता पूर्वक संचालन शोधगंगा के विश्वविद्यालय समन्वयक डा. विद्युत कुमार मल द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केन्द्र , गांधीनगर,  द्वारा आयोजित 26वॉं अन्तरराष्ट्रीय सिम्पोजियम थेसिस एवं डिजरटेसन , इटीडी 26-28 अक्टूबर को आयोज

माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने स्व. मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वह शहर ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर एक अपने एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे।उनकी याद में एक ताज़ियाती जलसे का कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास किया गया। जिसमे राधे रमण जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल और शोएब अच्छु खान सचिव शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से  खिराजे अकीदत पेश किया और कहा की इस तरह के व्यक्तित्व का दुनियां से चला जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। कार्यक्रम का आगाज़ शायर हनीफ अंसारी ने यासीन नहीं मिला कोई ताहा नहीं मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया। इस अवसर पर खेताब करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद ने संयुक्त रूप से कहा की मिर्ज़ा दावर अपने आप में एक शख्सियत थे जिन्हें हर तबके के लोग सम्मान दिया करते थे उनके सिखाये राश्तो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा

बदलापुर महोत्सव के तैयारियों का जायजा डीएम एवं विधायक ने लेते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा डीएम और विधायक बदलापुर के द्वारा देखा गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को बदलापुर महोत्सव को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आगामी 7, 8 व 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले बदलापुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार की देर सायं विधायक और जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, मंच, बैरिकेडिंग, अतिथि कक्ष, विवाह मंडप, वीआईपी गैलेरी, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह के सम्बंध में 3 नवंबर 2023 तक लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए साथ ही विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था सब रजिस्ट्रार के द्वारा की जाए।  बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कृषि विभाग के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस एवं चिकित्सको की ड्यूटी लगाई जाए। मिशन शक्ति के तहत

स्व.लक्ष्मी शंकर यादव के विचारों पर चलकर सशक्त भारत का निर्माण है संभव : राकेश मिश्र

Image
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न स्थानों पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि जौनपुर। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग में रहे पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद तथा भारतीय संविधान सभा के सदस्य स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की 28वीं पुण्यतिथि रविवार को लक्ष्मी शंकर यादव इंटर कॉलेज बरौत, शाहगंज के साथ-साथ विशुनपुर चौराहे एवं श्री गणेशराम इंटर कॉलेज, बटाऊबीर, शाहपुर में  मनाई गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता के तौर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्र ने बाबू  स्व. लक्ष्मी शंकर यादव  के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला उपाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह ऐसे विकास पुरुष थे जिन्होंने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया।आज भी यदि कहीं अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़क देखने को मिलती है

जानिए किन मुद्दो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की हुई बैठक, क्या निर्णय हुआ

Image
जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में बीआरपी कॉलेज में हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड बहाल कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को यथावत लागू करने जिससे शिक्षकों की धारा 12- पदोन्नति,18- प्रधानाचार्य की सेवा शर्ते और सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 बनाए रखने, संविदा, आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति बंद करने, शिक्षण व्यवस्था में निजीकरण का विरोध करते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, स्थानांतरण की प्रक्रिया में दोहरी व्यवस्था को खत्म कर ऑनलाइन एकल स्थानांतरण समयबद्ध एवं नियमित रूप से करने, संस्कृत मदरसा विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कक्ष  निरीक्षक को प्रति पाली पारिश्रमिक ₹10

बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण अभी नहीं घटी छात्रो की संख्या, जानें कब तक बनेंगे केन्द्र

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी तक परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण नहीं किया गया है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस साल परीक्षा में करीब 10 हजार छात्रों की संख्या कम हो गई है। छात्र संख्या कम हुई तो परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घट सकती है। बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 61 हजार 789 छात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 84 हजार 570 परीक्षार्थी व इंटर के 77 हजार 219 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगेे। सत्र 2023 की परीक्षा में एक लाख 71 हजार 747 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल के 90 हजार 240 परीक्षार्थी और इंटर के 81 हजार 507 परीक्षार्थी थे। इस हिसाब से 2024 की बोर्ड परीक्षा में 9958 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। बता दे सत्र 2023 की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 253 केंद्र बनाए गए थे। इस साल अभी तक परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण नहीं हो पाया है। छात्रों की संख्या इस साल

डांडिया नाइट के साथ सम्पन्न हुआ अभ्यूदय‘23 का समापन समारोह

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंटीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव  अभ्यूदय‘23 के समापन समारोह में संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करने की घोषणा की जिनके साथ चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे।   कार्यक्रम का शुभारम्भ आर0जे0 सुमित और आर0जे0 खुशबू द्वारा किया गया और अपनी मिठी-2 रोमैटिंक एवं कामेडीपूर्ण बातों से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाया और बालीवुड सिंगर को मंच पर आमंत्रित किया। कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बालीवुड सिंगर रूपाली जग्गा रहीं जिनके गानों को सुनने हेतु वाराणसी शहर के अलावा अन्य शहरों के भी दर्शक भारी संख्या में कार्यक्रम देखने हेतु पहुंचे। सिंगर रूपाली जग्गा की पूरे जोर शोर के साथ मंच पर आगमन हुआ और उन्होंने सर्वप्रथम माँ शेरोवाली की भक्ति गीत के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत की इसके पश

पीयू का दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होगे जल पुरुष राजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री

Image
  कुलपति ने कमेटी के संयोजकों के साथ की तैयारी समीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह नौ नवंबर 2023 को आयोजित होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की तैयारी समीक्षा बैठक शनिवार को कुलपति सभागार में हुई। कुलपति और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगीं। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष और मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र  सिंह होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होगी। कुलपति ने कहा कि सभी संयोजक अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम में लग जाए।  उन्होंने कहा कि  राजभवन के निर्देश पर दीक्षांत से पूर्व व्याख्यानमाला और प्रतियोगिता,  वाद-विवाद समेत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही राजभवन से निर्देशित

पर्यावरण के विषाक्त पदार्थ को नियंत्रित कर सकते हैं सूक्ष्म जीव और पौधेः प्रो. प्रत्यूष शुक्ला

Image
दीक्षांत समारोह के प्री दीक्षांत सप्ताहांत के अंतर्गत हुआ व्याख्यान का आयोजन जौनपुर। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की प्रेरणा से व्याख्यानमाला श्रृंखला के कड़ी में  28 अक्टूबर शनिवार को परिसर के संकाय भवन में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय  बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रत्यूष शुक्ला का व्याख्यान हुआ । इस अवसर पर प्रोफेसर शुक्ला ने कंप्यूटेशनल टूल्स के माध्यम से कैसे हम पर्यावरण में प्रदूषकों की सांद्रता या विषाक्त प्रभाव को कम करने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में तकनीक के विकसित होने से आज कंप्यूटेशनल टूल के माध्यम से सूक्ष्म जीवों के जीन को एडिटिंग करके डिजाइनर सूक्ष्मजीव बनाए जा सकते हैं जिनका प्रयोग विषाक्त पदार्थ के प्रभाव को नियंत्रण में किया जा सकता है। कैडमियम, क्रोमियम, सीसा, एल्युमीनियम, आर्सेनिक और एंटीमनी जैसी भारी धातुओं से दूषित मिट्टी वाली जगहों पर इस तकनीक की तेजी से जांच और उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आन

घूसखोर लेखपाल को एनटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें किस काम के नाम पर लिया था घूस

Image
अक्सर घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार हो रहे है इसके बाद भी घूस लिए बगैर काम करने को लेखपाल सायद तैयार नहीं है। ताजा मामला जनपद वाराणसी के सदर तहसील के कमौली क्षेत्र का है यहां पर चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी को हुकुलगंज में 10 हजार रुपये घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लेखपाल के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी वीरेंद्र मूल रूप से गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के हरहरी गांव का रहने वाला है। चौबेपुर थाना के कमौली गांव निवासी चंद्रजीत यादव को अपनी पैतृक जमीन को चक आउट कराने के लिए चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी से रिपोर्ट लगवानी थी। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के लिए चंद्रजीत से वीरेंद्र 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। रुपये न देने पर रिपोर्ट न लगाने की बात कह रहा था। इससे परेशान होकर चंद्रजीत यादव ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई से संपर्क किया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने चंद्रजीत को 10 हजार रुपये के नोट पर केमिकल लगाकर दिया। इसके साथ ही बृहस्पतिवार की दो

प्राइवेट अस्पताल संचालक को बदमाशो ने मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जनपद बहराइच स्थित शहर में एक निजी अस्पताल का संचालन कर रहे संचालक पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग की। अस्पताल संचालक के पैर में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। शनिवार सुबह फायरिंग की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। उन्हें जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के निवासी विनीत सिंह शहर में ही एक निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह विनीत सिंह बाइक से घर से किसी आवश्यक कार्य से निकले थे। अस्पताल संचालक विनीत जब जिला अस्पताल चौराहे के निकट पहुंचे तो लघु शंका के लिए उन्होंने बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर दी। विनीत जब लघु शंका कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक पर पीछे से आए दो युवकों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। पहली गोली चलने पर विनीत जान नहीं पाए फिर जब पीछे मुड़े तो अपने ऊपर फायरिंग होते देख शोर मचाते हुए भागने लगे। भागते समय एक गोली विनीत के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। फायरिंग और विनीत की चीख-पुकार पर आसपास के लोग

बहू को जिन्दा जलाकर मारने वाली सास, ननद, देवरानी को आजीवन कारावास की सजा,जानें घटना और कहांनी

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मो. शारिक सिद्दीकी ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की जलाकर हत्या करने के मामले में दोषी सास, ननद व देवरानी को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 10,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता मोतीलाल ने चंदवक थाने में दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उसने अपनी पुत्री प्रीति का विवाह 24 जून 2012 को गुड्डू निवासी ग्राम बगेरवां थाना चंदवक से किया था। विवाह के बाद ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये व बाइक की मांग को लेकर प्रीति को प्रताड़ित करते थे। 25 जून 2017 को रात नौ बजे प्रीति ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह मारपीट रहे हैं। अब मेरा जिंदा बचना मुश्किल है। बात करते-करते फोन कट गया। बाद में मोबाइल बंद हो गया। 26 जून 2017 को सुबह छह बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रीति के पिता को बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रीति को जला दिए हैं। गांव वाले उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए हैं। वहां पहुंचने पर प्रीति ने बताया कि ससुराल वाले मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिए हैं। इलाज

अशोका इंस्टीट्यूट में अभ्युदय 23 के कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन ने बताई संस्थान की उपलब्धियां, जानें अशोका के बच्चे टापर क्यों है

Image
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा रहा अभ्यूदय-23 के चौथे दिन पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव अभ्युदय ‘23 के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी रत्न श्री हीरा लाल मौर्य तथा विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव नन्दन प्रसाद जनरल मैनेजर अमर उजाला, श्री लोकेश चोपड़ा स्टेशन हेड एवं सुमिलन चैटर्जी कांटेन्ट हेड रेडिया मिर्ची के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, प्रो0 एस0के0शर्मा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव एवं डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे।  कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सभी  आगंतुकों, स्पांसर्स, मिडिया प्रभारी, अभिभावकगणों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभ्यूदय‘23 मना रहा है जिसका सम्पूर्ण श्रेय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को दिया ।