अशोका इंस्टीट्यूट में अभ्युदय 23 के कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन ने बताई संस्थान की उपलब्धियां, जानें अशोका के बच्चे टापर क्यों है



सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा रहा अभ्यूदय-23 के चौथे दिन

पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव अभ्युदय ‘23 के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी रत्न श्री हीरा लाल मौर्य तथा विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव नन्दन प्रसाद जनरल मैनेजर अमर उजाला, श्री लोकेश चोपड़ा स्टेशन हेड एवं सुमिलन चैटर्जी कांटेन्ट हेड रेडिया मिर्ची के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, प्रो0 एस0के0शर्मा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव एवं डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे। 
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सभी  आगंतुकों, स्पांसर्स, मिडिया प्रभारी, अभिभावकगणों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभ्यूदय‘23 मना रहा है जिसका सम्पूर्ण श्रेय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को दिया ।
अशोका इंस्टीट्यूट के विगत वर्षो के अभ्यूदय कार्यक्रमों की झलकिंया दिखाई गयी तथा संस्थान के वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य द्वारा संस्थान की उपलब्धियों एवं विगत 13 वर्षों की स्मृतियों को शेयर किया तथा संस्थान के छात्रों को उच्च शिक्षण हेतु हास्टल, सेन्ट्रल लाइब्रेरी तथा लैबोरेटरी इत्यादि को आधुनिक सुविधा के साथ संचालित है। उन्होंने संस्थान के छात्रों द्वारा बनाये गये एक बढ़कर एक वर्किंग माडल एवं प्रोजेक्ट की सराहन की और बताया कि अशोका के छात्रों का नाम विश्वविद्यालय के टापर सूची में दर्ज हैं। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वन्दना से किया गया जो छात्रों द्वारा एक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जो अत्यन्त ही मनमोहक था जिसका सभी के द्वारा सराहनी की गयी तत्पश्चात् एक ग्रुप फनी डांस का मंचन किया गया जो काफी हास्यप्रद रहा। 
दिन मे सम्पन्न होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, मिमिक्री मैजिक वीथ फींगर, पोटेरी आर्ट, ब्लाइड आर्ट, काटूनिंग एण्ड कैलिग्राफी, डिबेट, डिक्लामेशन, स्टोरी टेल, एड मैड, पोयम राइटिंग, रेक्सीटेशन एण्ड क्वीज तथा ग्रुप डांस शामिल था जिसमें सोला सिंगिंग में सनबीम भगवानपुर की आस्था राय को प्रथम पुरस्कार मिला वहीं सियेट कालेज के शशिकान्त विश्वकर्मा द्वितीय एवं अशोका के विपिन शर्मा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया। सोलो डांस में हिमांशु श्रीवास्तव प्रथम, वशन्तिका शुक्ला द्वितीय तथा दीव्यांश्ज्ञ सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डयूट डांस में श्रद्धा सिंह व हिमाशी सिंह प्रथम, शिवांगी मिश्रा और हिमांशी द्वितीय तथा आस्था यादव और अनामिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा संस्थान में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें श्री अनिल दुबे की टीम शामिल थी जिनकी हास्यप्रद कविताओं को सुनकर सभी ठहाके लगाते हुए लोट पोट हो रहे थे।  
अन्त में डी जे नाइट कार्यक्रम में डी जे अर्जुन के प्रस्तुत रिमिक्स गानों पर थिरकते हुए सभी छात्रों द्वारा फुल मस्ती के साथ देर रात तक डांस किये।
अन्त में संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा अभ्यूदय‘23 के कार्यक्रम हेतु सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारियों, छात्र छात्रओं के साथ अभ्यूदय‘23 के संयोजक ई0 अरविन्द कुमार, मिस शर्मिला सिंह, ई0 अनुजा सिंह एवं ई0 प्रशान्त गुप्ता को विशेष रूप धन्यवाद दिया गया। 
दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को अभ्यूदय‘23 के समापन समारोह में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने