बीएसए के औचक निरीक्षण के बाद जानें कितने शिक्षको पर गिरी निलम्बन की गाज किसके हुए वेतन अवरूद्ध


जौनपुर। बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड रामनगर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों में संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। 
1- प्राथमिक विद्यालय छांगापुर प्रथम, वि0क्षे0- रामनगर:-
बीएसए द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम मे प्राथमिक विद्यालय छांगापुर प्रथम, वि0क्षे0- रामनगर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 09:00 किया गया। बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा मे प्रतिभाग किया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत बीएसए द्वारा विद्यालय की अध्यापक उपस्थित पंजिका के अवलोकन मे पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत मनीष कुमार सिंह सहायक अध्यापक निरीक्षण तिथि का हस्ताक्षर पूर्वान्ह 08:45 पर बना हुआ है एवं सम्बंधित विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है। बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक राजकुमार से उक्त से सम्बंधित पूँछ्ताछ किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा गोल मटोल जवाब प्रस्तुत किया गया। अध्यापक उपस्थित पंजिका पर मनीष कुमार सिंह सहायक अध्यापक के हस्ताक्षर का मिलान किये जाने पर प्रतीत हुआ कि उनके हस्ताक्षर को स्वयं प्रधानाध्यापक द्वारा बनाया गया है। जिसके कारण बीएसए द्वारा मनीष कुमार सिंह सहायक अध्यापक  का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत अरूण कुमार सहायक अध्यापक दिनांक 26.10.2023 से निरीक्षण तिथि तक व बीना यादव शिक्षामित्र निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित पायी गयीं। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा उक्त अध्यापकों का अनुपस्थिति तिथियों का वेतन व मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये।  विद्यालय में नामांकित 129  छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 50  छात्र उपस्थित पाये गये। शासन द्वारा विद्यालय को गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे कुल धनराशि  50000 आवंटित की गयी थी, उक्त धनराशि के आय व्यय का विवरण प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। गत शैक्षिक सत्र मे विद्यालय मे कुल अध्ययनरत 167 छात्रों के सापेक्ष 160 छात्रों की डीबीटी की गयी थी। विद्यालय मे शिक्षक डायरी का उपयोग किया जा रहा नहीं प्राप्त हुआ। कक्षा 03 के छात्रों से बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रश्न पूँछे जाने पर सिर्फ 2 छात्रों द्वारा ही सही-सही जवाब दिया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर न्यून पाया गया। विद्यालय मे रंगाई-पुताई पूर्ण पायी गयी, परंतु विद्यालय मे बाला-पेंटिंग का अभाव पाया गया। विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई नहीं की गयी थी। विद्यालय मे प्राप्त घोर अनियमितता एवं शासन द्वारा निर्गत टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते निर्देशित किया गया कि विद्यालय मे विद्यामान समस्त कमियों को दूर करते हुए अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर के माध्यम से साक्ष्य सहित कार्यालय मे प्रस्तुत करें।  
2- पूर्व माध्यमिक विद्यालय छांगापुर, वि0क्षे0- रामनगर:-
बीएसए द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय छांगापुर, वि0क्षे0- रामनगर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 09:15 पर किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द पाया गया। निरीक्षण के समय ही पूर्वान्ह 09:20 पर विद्यालय मे अध्ययनरत एक छात्र द्वारा विद्यालय का मुख्य द्वार खोला गया। विद्यालय प्रांगण बहुत ही गंदा पाया गया। विद्यालय के अवलोकन मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे मिशन कायाकल्प योजना के तहत कोई भी कार्य पूर्ण नहीं है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया जाना व विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों द्वारा टाइम एंड मोशन शासनादेश का अनुपालन न करते हुए विद्यालय मे ससमय उपस्थित न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र यादव को निलम्बित व सहायक अध्यापक  राघवेन्द्र मिश्र, गीता पाण्डेय सहायक अध्यापिका का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए  निर्देशित किया गया कि विद्यालय निरीक्षण मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुए अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर के माध्यम से साक्ष्य सहित कार्यालय मे प्रस्तुत करें।  
3- प्राथमिक विद्यालय दमोदरा, वि0क्षे0-रामनगर:-
बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय दमोदरा, वि0क्षे0-रामनगर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 10:00 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरणलता सिंह व साधाना सिंह शिक्षामित्र विद्यालय मे अनुपस्थित पायी गयी। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्राधानाध्यापिका व शिक्षामित्र का वेतन/मानदेय अनुपस्थित तिथि का अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय में नामांकित 146 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 56 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय को गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 के सापेक्ष आय-व्यय का विवरण प्रधानाध्यापिका की अनुपस्थिति के कारण अवलोकित नहीं किया जा सका। विद्यालय का मल्टीपल हैण्डवाश टूटा हुआ पाया गया। विद्यालय का शौचालय स्वच्छ नहीं पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कक्षा 03 के छात्रों से प्रश्न पूँछे जाने पर कुछ ही छात्रों द्वारा प्रश्न का सही-सही उत्तर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर मे सुधार किये जाने हेतु बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। 
4- पूर्व माध्यमिक विद्यालय दमोदरा, वि0क्षे0-रामनगर:-
बीएसए द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दमोदरा, वि0क्षे0-रामनगर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 10:15 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत विनय कुमार मौर्य सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश,प्रीतम सिंह सहायक अध्यापक अनुपस्थित व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार तिवारी विद्यालय मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 89 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 16 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष उपस्थिति अतिन्यून पायी गयी। विद्यालय को गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित नहीं करायी गयी। जिला बेसिक अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे उपलब्ध विज्ञान किट/गणित किट व खेलकूद की सामग्री का अवलोकन किया गया। विद्यालय के एक कक्षा-कक्ष मे कागज के टुकड़े फैले हुए पाये गये। विद्यालय प्रांगण व शौचालय मे साफ-सफाई का अभाव पाया गया। विद्यालय निरीक्षण मे बीएसए द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत अध्यापकों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश लिये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा निर्धारित समयावधि मे स्वीकृति नहीं प्रदान की जाती है। विद्यालय मे प्राप्त उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार तिवारी का अग्रिम आदेश व निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के परिणामस्वरूप प्रीतम सिंह सहायक अध्यापक का अनुपस्थिति तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश