Posts

Showing posts from June 12, 2023

दरिन्दो ने किशोरी कक्षा 11 की छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस एफआईआर करने के बजाय कर रही है जांच

Image
सुरक्षित नहीं है बेटियां सरकार के सभी दावे पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके है जी हां ताजा मामला जनपद प्रयागराज स्थित थाना हंडिया क्षेत्र का है यहां पर 11 जून की रात एक गांव में बारात देख कर लौट रही किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि देर रात घर लौटते समय एकांत स्थान पर बाइक सवार गांव के ही तीन युवकों ने उसे दबोच लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों के पीछे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के बेहोश होने पर तीनों आरोपी भाग निकले। देर रात होश आने पर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई तो वह सन्न रह गए। सुबह थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हंडिया इलाके की एक किशोरी जो कक्षा 11 की छात्रा है। गांव में रविवार की रात एक बरात आई थी। किशोरी बरात देखने के लिए गई थी और रात में घर लौट रही थी। आरोपी है कि रास्ते में सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठे गांव के तीन युवकों आकाश यादव, राज यादव और अवधेश यादव ने उसे दबोच लिया। चिल्लाने पर आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद पास के झाड़ियों में ले जाकर मनम

एक बार फिर बाहर आया खाद्यान्न के घोटाले का जिन्न, जांच पुन: शुरू जानें किस पर गिरेगी गाज

Image
जौनपुर। जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों के लिए वर्ष 2003-2004 में लागू संपूर्ण रोजगार योजना काम के बदले अनाज में बड़े पैमाने पर खाद्यान्न का घोटाला हुआ है। इसकी जांच 2005 से ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) कर रही है। हालांकि, बीच में जांच प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई।लेकिन अब एक बार फिर जांच शुरू होने के साथ दोषियों की तलाश की जाने लगी है, लेकिन इससे जुड़ी कोई पत्रावली ब्लॉकों में नहीं मिल रही है। योजना के तहत एक दिन काम के बदले श्रमिक को छह किलो अनाज व 28 रुपये मिलते थे। इसके लिए कूपन मजदूर को दिए जाते थे, इसके बाद कोटेदार खाद्यान्न देता था। श्रमिकों को काम के बदले अनाज की व्यवस्था तत्कालीन सरकार द्वारा बनाई गई थी। श्रमिक इस योजना से लाभान्वित होकर खुद को काफी खुश महसूस कर रहे थे। वर्षों तक श्रमिकों को इसका लाभ भी मिलता रहा, लेकिन आगे चलकर वर्ष 2004-05 में ब्लाक व कोटेदारों की मिलीभगत से जिले भर के श्रमिकों के हजारों क्विंटल खाद्यान्न हड़प कर लिया गया। उस समय इसकी जांच भी कराई गई।  कार्रवाई से पूर्व ही मामला ठंडे बस्ते में डाल

थाना कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर लाखो की चोरी पुलिस रही बेखबर, दुकानदार दहशत में

Image
जौनपुर। नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली इलाके में थाना की ठीक सामने मुहल्ला अल्फस्टीनगंज के अग्रवाल ज्वेलर्स कटरा में अल्फा मोबाइल नामक दुकान से चोरों द्वारा लाखों रुपए के मोबाइलो पर हाथ साफ करने की घटना ने थाना कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल लगा दिया है। मिली खबर के अनुसार कोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित कटरा में अल्फा मोबाइल की दुकान है। रविवार रात्रि दुकान का शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी कर बेरोकटोक निकल गये। आम जनों के बीच में इस बात की चर्चा हो रही है कि कोतवाली से महज लगभग 50 मीटर की दूरी पर इस तरह से हुई चोरी अपने आप में पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान पैदा करती है की आखिर रात्रि में गश्त करने वाले पुलिस कर्मी कहां थे कि बेखौफ होकर चोरी कर निकल गये। आखिर गस्त में लगे सिपाही कहां ड्यूटी दे रहे थे उनकी निगरानी खुद इन्पेक्टर ने क्यों नहीं किया। हालांकि सीसी कैमरे में कैद चोरी की इस घटना में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिसिया भय नहीं था। घटना की खबर सोमवार की सुबह वायर

अशोका इंस्टीट्यूट में फिटनेस कैंप का आयोजित

Image
वाराणसी स्थित पहड़िया अशोका इंस्टीटट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में सी एल फिटनेस के सहयोग से एक दिवसीय फिजिकल फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया।  संस्थान में बी० टेक, बी० फार्मा एवं एम० बी० ए0 प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राए एक दिवसीय फिजिकल फिटनेस में शामिल हुए। सी एल फिटनेस से कुलदीप सोनकर जो कि फिटनेस सेंटर चलाते है उन्होने आज संस्थान में छात्रों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया और साथ ही उसके बारे में बताया।  इन्होने फिटनेस को मुख्य रूप से 5 प्रकार का  बताया , जिसमें सबसे जरूरी मानव शरीर में लचीलापन का  होना बताया और कहाँ  कि  यदि  30 मिनट तक बिना रुके आप कोई कार्य करते है तो यह फिटनेस के लिए अच्छा माना जाता है।  इंस्टीट्यूट के वॉइस चेयरमैन श्री अमित मौर्य जो कई फिटनेस अवार्ड जीत चुकें है उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि 'एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने जीवन में तरक्की पा सकता है और सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है। एक स्वस्थ मस्तिष्क में ही सकारात्मक विचारों का निर्माण होता है', वही संस्थान की निदेशक डा० सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि 'स्वास्थ्य

जीवा की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड में दहशत,चर्चा अब अगला नम्बर किसका

Image
पश्चिमी उप्र के कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या की असली वजह माफिया गुटों की आपसी लड़ाई मानी जा रही है। जीवा की हत्या के बाद उसके दुश्मनों का पता लगा रही पुलिस भी इसी दिशा में अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।  वहीं, अंडरवर्ल्ड में भी चर्चा है कि यह वारदात पश्चिम और पूर्वांचल के माफिया के नए गठजोड़ के बाद एक-दूसरे को दिया गया रिटर्न गिफ्ट है। इसकी शुरुआत माफिया मुख्तार के करीबी शूटर मुन्ना बजरंगी की हत्या से हुई थी। यूपी के अंडरवर्ल्ड की गहरी जानकारी रखने वाले पुलिस अफसरों की मानें तो मुन्ना बजरंगी ने अपने साले पुष्पजीत को नए गैंग को संभालने का जिम्मा सौंपा था। पुष्पजीत ने जरायम की दुनिया में कदम रखने के बाद कई बड़े माफिया को सीधे चुनौती देना शुरू कर दिया था।  देवीपाटन मंडल के एक बाहुबली सांसद से कोयले की रैक उतारने को लेकर और पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली सांसद से रेलवे के ठेकों को लेकर पुष्पजीत की तनातनी हुई थी। पूर्वांचल के पूर्व सांसद की मुख्तार और मुन्ना से पुरानी अदावत थी। दोनों ही एक-दूसरे के करीबियों को ठिकाने लगाते रहे। इ