Posts

Showing posts from September 1, 2024

यूपी में रविवार की सायंकाल 9 पीपीएस अधिकारियो का हुआ तबादला देखे सूची

Image
यूपी में रविवार को सायंकाल नौ पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। वहीं, 74 ट्रेनी पीपीएस अफसरों को जिले आवंटित किए गए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों की सूची निम्नवत है

प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तो में हुआ बदलाव,जानिए किसे मिल सकता है योजना का लाभ, देखे पात्रो की शर्ते

Image
जौनपुर। सरकार ने अब प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तों में बदलाव कर दिया है। एक सरकारी स्तर पर शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलो के सीडीओ को शासनादेश प्रेषित कर दिया गया है। जारी नये आदेश के तहत यदि किसी लाभार्थी के पास बाइक है तो उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिन परिवारों के पास फ्रिज होगा और घर में लैंडलाइन फोन की सुविधा होगी, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा। ऐसे किसान परिवार जिनके पास दो या इससे अधिक फसल वाले मौसम के लिए पांच एकड़ या इससे अधिक जमीन होगी, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा। यदि परिवार का कोई सदस्य 15 हजार रुपये महीने कमाता है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा। अब तक दस हजार रुपये महीना तनख्वाह पाने वाले को ही लाभ मिलता था। ये लोग पात्रता सूची में नहीं होंगे शामिल 1-तीन/चार पहिया वाहन। 2-तीन/चार पहिया कृषि उपकरण। 3-50 हजार से अधिक ऋण सीमा किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले कार्ड धारक। 4- जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी

संदिग्ध परिस्थिति में एलएलबी छात्रा की मौत पुलिस जांच पड़ताल में जुटी मृतका आईपीएस अधिकारी की थी बेटी

Image
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में बीती रात संदिग्ध हालात में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के आईपीएस पिता नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईआए) दिल्ली में आईजी हैं। रविवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली चले गए। नोएडा निवासी आईपीएस संतोष रस्तोगी की 21 वर्षीय बेटी अनिका रस्तोगी लोहिया विवि से बीए एलएलबी(ऑनर्स) थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। वह विवि के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 124 में रहती थी। उसकी एक रूममेट भी है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि शनिवार शाम को क्लाइंट काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्रा शामिल हुई। फिर रात करीब 9:30 बजे छात्रा खाना खाने के बाद कमरे में गई थी। रूममेट बाहर गई थी। करीब सवा दस बजे जब रूममेट पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला।  विवि प्रशासन को सूचना दी गई। दो तीन लोगों ने दरवाजे पर जोर से धक्का मारा तब वह खुला। भीतर अनिका फर्श पर बेजान सी पड़ी थीं। तुरंत उनको पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुं

एटीएस के राडार पर चढ़े फर्जी जन्म मृत्यु और आधार कार्ड बनाने वाले तीन गये जेल आठ पर मुकदमा

Image
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में एटीएस ने मुख्य आरोपी संविदा कर्मी अनीता यादव समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इन लोगों ने बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए हैं। इस मामले में कुल आठ लोगों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं इस प्रकरण में जिले के कई ग्राम विकास अधिकारी व जन सुविधा केंद्र संचालकों के भी शामिल होने की आशंका है। ऐसे में एटीएस फर्जीवाड़े में संलिप्त अन्य की तलाश कर रही है। रायबरेली के सलोन में फर्जी प्रमाण पत्रों के मामले में एटीएस और उसकी ऑप्स टीमें प्रदेश के साथ देश के कई राज्यों में छापा मार रही हैं। खासकर बिहार, पूर्वी यूपी और कर्नाटक तथा केरल में पड़ताल चल रही है। इसी क्रम में एटीएस की नजर आजमगढ़ पर भी थी। जहां बड़ी संख्या में फर्जी जन्म, मृत्यु व आधार कार्ड बनाने का खेल चल रहा था। इसे लेकर एटीएस शुक्रवार को जिले में धमक पड़ी। टीम ने आजमगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संविदा पर कार्यरत महिलाकर्मी अनीता यादव, शिवानंद और आनंद यादव को भी गिरफ्तार किया। ये सभी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल प

जेसीआई संस्था नशा मुक्ति जागरूकता के लिए नौका दौड़ और मैराथन प्रतियोगिता आयोजित करेगा

Image
जौनपुर।जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी इशान आर अग्रवाल व मण्डल अध्यक्ष वसुंधरा सिंह का जौनपुर में आधिकारिक यात्रा पर स्वागत किया गया, जिसमें संस्था अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल द्वारा जेसी बालवाड़ी स्कूल में ढोल- नगाड़े के साथ माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम उनके हाथों से जेसीज बालवाड़ी स्कूल में पौधारोपण व मलिन बस्ती में महिलाओं को मच्छरदानी व भोजन पैकेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात वहाँ से जेसीज चौराहा होते हुए मैहर देवी मंदिर में दर्शन व दर्शनार्थियों को पीने के लिए कोल्ड वाटर कूलर विथ प्यूरीफाई मशीन का इंस्टालेशन कराया गया ।  शहर के एक होटल में कार्यक्रम के दौरान जेसीआई सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम मैराथन दौड़ व नौका दौड़ प्रतियोगिता का पोस्टर व होल्डिंग का विमोचन अतिथियों के द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में जेसीआई जौनपुर की सराहना करते हुए कहा कि 60 वर्ष पुराना तथा मण्डल का भी सबसे पुराना अध्याय अपने कार्यों के द्वारा जेसीआई इंडिया में अपना एक अलग पहचान बनाया हुआ है,

सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा दो सितंबर से की समस्याओ के निराकरण हेतु रहेगे उपलब्ध

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए 2 सितम्बर से उनकी समस्याओ को सुनने और निस्तारण के लिए उपलब्ध रहेंगे।  हलाकि एक सितम्बर रविवार को ही जौनपुर के लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में उनका अगमन सायंकाल हो चुका है। लेकिन जनता के लिए उनकी उपलब्धता दो सितम्बर की सुबह नौ बजे से रहेगी। अतिथि गृह पर जनता से मिलने के पश्चात क्षेत्र भ्रमण का भी कार्यक्रम रहेगा ताकि दूर दराज ग्रामीण जन जो मुख्यालय पहुंचने में असमर्थ है उनसे भी सम्पर्क हो सके उनकी भी समस्याओ का निराकरण कराया जा सके।

पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गो तस्करो की गिरफ्तारी का दावा सवालो के कटघरे में, आखिर असली सच है क्या ?

Image
जौनपुर। जनपद फिर सितम्बर माह के प्रथम दिन पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत तीन गो तस्करो के पैर में घुटने के नीचे गोली मारकर कर गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पहले गोली मारी गई या फिर गिरफ्तारी के बाद आपरेशन लंगड़ा को अंजाम दिया गया यह तो जांच का बिषय है लेकिन पुलिस इस घटना को अंजाम देकर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। आम जनमानस के बीच में इसकी कोई क्रिया प्रतिक्रिया नहीं है। पुलिस की कहांनी के अनुसार एक सितम्बर की आधी रात को थानाध्यक्ष सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित सरपतहां मोढ़ पर गस्त रत थे उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी पर गोवंश लाद कर कुछ गो तस्कर गोवध हेतु सूरापुर - सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे हैं इसी रास्ते से शाहगंज की तरफ जाने वाले है, सभी के पास अवैध असलहा एवं कारतूस भी है। इस सूचना पर विश्ववास कर  सड़क के दोनों किनारे पर गाड़ा बन्दी करके चेकिंग शुरू की गई थी कि थोड़ी देर बाद एक पिकअप वाहन तेजी से सूरापुर की तरफ से आती हुई दिखाई दिया। जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप चालक पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा पु

उत्तर प्रदेश में बड़ी तादाद में स्थानांतरित हुए अपर पुलिस अधीक्षक ,जानिए कौन कहां गया देखे सूची

Image
यूपी में प्रदेश सरकार ने फिर 37 अपर पुलिस अधीक्षको का तबादला करते हुए सभी को तत्काल तेनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।इस स्थानांतरण में कई जिलो के अपर पुलिस अधीक्षक भी बदले गये है।  स्थानांतरित अपर पुलिस अधीक्षको की सूची निम्नवत है।

ढाई करोड़ की लागत से जौनपुर जंक्शन पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज, रैंप और लिफ्ट की होगी व्यवस्था

Image
  जौनपुर। जौनपुर जंक्शन पर ढाई करोड़ रुपये की लागत से फुटओवर ब्रिज बनेगा। इससे एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने में सहूलियत होगी। दिव्यांग और बीमार लोगों के लिए रैंप और लिफ्ट की विशेष व्यवस्था हो रही है। अमृत भारत स्टेशन के तहत जौनपुर जंक्शन का कायाकल्प हो रहा है। एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर यात्री आसानी से जा सके इसके लिए स्टेशन पर दो एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण जहां चल रहा है वहीं एक और एफओबी का निर्माण कराया जाएगा। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अन्य एफओबी की अपेक्षा चौड़ाई छह मीटर अधिक होगी। नया एफओबी बनने से यहां यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने में सहूलियत होगी। जंक्शन से प्रतिदिन 34 जोड़ी ट्रेनों का आवागामन होता है। 5000 से अधिक यात्री इस स्टेशन से अपनी यात्रायें कर रहे है। इससे प्रतिदिन चार लाख के आस-पास राजस्व की आय भी होती है। लगन और छुट्टी के दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। स्टेशन के दक्षिणी साइड एक ही एफओबी होने से यात्री एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर चले जाते थे, फिर भी लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब स्टेशन पर तीन और एफओबी का निर्म

निरीक्षणोपरान्त बीएसए ने की कार्रवाई दो प्रधानाध्यापक हुए निलम्बित,दो शिक्षक सहित 14 का रोका वेतन, दो को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Image
जौनपुर। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को ब्लाॅक रामनगर के दो और रामपुर ब्लाक संसाधन केंद्र समेत 6 स्कूलों का निरीक्षण किया। दो विद्यालयों में अनियमितता मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। दो शिक्षक और 14 कर्मचारियों का वेतन रोका दिया। दो शिक्षकों को नोटिस जारी किया। बीएसए का लोकेशन पूछने पर दो शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया। बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकडोमनपुर रामनगर का निरीक्षण किया। प्रार्थना सभा में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक रामकमलेश दूधनाध को निलंबित कर अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। कंपोजिट विद्यालय गोता के निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक राजेश्वर मिश्र को निलंबित कर दिया। सहायक अध्यापक अरविंद कुमार मौर्य एवं सुरेंद्र प्रताप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। रामपुर ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय नयेपुर का निरीक्षण करने पहुंचे तो अधिगम स्तर में वृद्धि का निर्देश दिया। बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। 14 कार्मिक गैरमाैजूद मिले। निरीक्षण तिथि का वेतन और मानदेय रोक