15 अगस्त कार्यक्रम की बैठक में डीएम ने दिया शहीद स्मारक स्थल पर सफाई का शख्त निर्देश

जौनपुर। 15 अगस्त 2022 को धूमधाम से मनाए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 14 व 15 अगस्त 2022 को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जाय, जिसका संचालन समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जौनपुर करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 14, 15 व 16 अगस्त 2022 को रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों व शाही पुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जाय जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जौनपुर करेंगे। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) को ध्वजारोहण के समय उनके जनपद स्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी व किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। प्रातः 7.00 बज...