स्कूल चलो अभियान का हुआ आगाज कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से छूटने ने पाये सभी बच्चों को शिक्षित करना हमारा कर्तव्य
जौनपुर। शासनादेश के क्रम में स्कूल चलो अभियान 2023-24 व संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का आगाज प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन से किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 बृजेश सिंह (प्रिंसू) व मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम व डायट प्राचार्य डा0 राकेश सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रा0 विद्यालय पुलिस लाइन की बच्चियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि बच्चे स्कूल जाये और संचारी रोग से बचें, कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से न छूटने पाये। ये हर माता-पिता व अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में जरुर करायें। यदि आप शिक्षा ग्रहण कराते हैं तो वह आत्मनिर्भर बनता है और उसका चौमुखी विकास होता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि अपना आत्मविश्वास बढ़ाये और अपना लक्ष्य निर्धारित करें, सफलता अवश्य मिलेगी। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने डीबीटी के