Posts

Showing posts from June 30, 2021

सड़क दुर्घटना में लिपिक की मौत, मच गया कोहराम

Image
जौनपुर। सड़क दुर्घटना में इंटर कालेज के लिपिक की मौत हो गयी है। खबर है कि चलती बाइक से गिर जाने के कारण मौत हो गई और साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुंगरडीह गांव निवासी 40 वर्षीय कपिल मिश्र हिदू इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की शाम वह अपने दोस्त अमन के साथ रिश्तेदारी में प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र कनेवरा गांव गए थे। बाइक अमन चला रहा था। रात में लौटते समय जैसे ही बाइक गांव की सड़क से मेन रोड रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर पहुंची कपिल मिश्र संतुलन बिगड़ जाने से गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। बेहोशी की हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है।

बेसिक शिक्षा के इन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

Image
 बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल। प्रदेश के कुल 16 शिक्षा अधिकारियों का हुआ तबादला। इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों  का हुआ तबादला  बादां, चित्रकुट,उन्नाव,शाहजहांपुर, बिजनौर,बाराबंकी, बहराइच, मऊ, गोंडा, बदायूं, हाथरस, गौतमबुद्धनगर औऱ श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिये गए है   देखें पूरी लिस्ट

हाईकोर्ट हुआ शख्त प्राइवेट स्कूल अधिक फीस वसूली का मामला पहुंचा न्यायपालिका की शरण में

Image
कोरोना महामारी प्रकोप के दौरान तमाम बोर्डों के स्कूल बंद हो गये है और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, कोरोना की दूसरी लहर में ऑनलाइन कक्षाएं भी बाधित हुई थीं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। जिसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पैरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से एक याचिका दाखिल की गई थी। उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। हाईकोर्ट ने जवाब दालिख करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी है। इस केस की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।  दिनभर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई कि स्कूलों के ट्यूशन फीस के अलावा बाकी कोई भी शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन हाईकोर्ट सरकार की इस दलील से संतुष्ट नहीं हुआ। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि ऐसे आदेश जारी करने का क्या फायदा, जिस पर अमल ही न हो, मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी और जस्टिस राजेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच में हुई। जनहित याचिका में क्या क

शहर के सुन्दरी करण के लिए जानें क्या निर्देश दिया डीएम मनीष कुमार वर्मा ने

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण कराये जाने के संबंध में कार्यालय नगर पालिका परिषद, जौनपुर में बैठक की गई। बैठक में दुकानदारों के द्वारा दुकान पर लगाए गए बोर्ड में एकरूपता रहे, जिसके सम्बंध विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजारों में एक तरह की बोर्ड दुकानदारों के द्वारा लगाये जाए जिससे शहर की सुंदरता बढ़ाई जा सके। कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, रोडवेज एवं प्रमुख चौराहों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं जिन पर शहर के प्रमुख स्थान, प्रमुख चौराहों का नाम व दूरी लिखा हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा को निर्देशित किया है कि मुख्य मार्ग पर बड़े डब्बे न रखे जाएं। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के अंदर की सड़कों को पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेते हुए सुंदर्रीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अपने घरों में ही सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग रखें और नगर पालिका की गाड़ी आने पर दे। बैठक में शाही पुल के सौंदर्यीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिय

निर्धारित समय पर पुल न चालू होने पर डीएम हुए नाराज लगाई फटकार,दिन रात काम करके दस दिन मे चालू करे पुल

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित  समय मे कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड जौनपुर जयप्रकाश गुप्ता को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। यहां बता दे कि जून माह के पहले जिलाधिकारी ने इस पुल का निरीक्षण करने के पश्चात 30 जून तक पुल चालू करने का समय दिया था। लेकिन कारदायी संस्था ने काम पूरा नहीं कर सकी है। इस जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई है।  उन्होंने मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त की और  रात में भी मजदूर लगा कर कार्य कराये जाने के लिए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में हल्के वाहनों के लिए 10 दिन के भीतर पुल चालू कर दिया जाए। सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाने के लिए अधि. अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। इस अवसर पर ऐई ए.के सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

आम के बगीचे में सोने गये युवक की हत्या,लाश आज मिली, पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के थाना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चकेसर गांव में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हाल में मिला। शरीर पर गहरे चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब आठ बजे मृतक घर से गांव स्थित अपनी आम के बाग में सोने गया था। बुधवार सुबह उसका शव मिला।  हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल में दोषी लोगो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आईये जानते है मुंगेरीलाल के सपने कैसे देख रहे है सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो लेकिन राजनीतिक दल अपनी बिसात बिछाने लगे हैं। यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबले के लिए छोटी बड़ी पार्टियां गठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रही हैं। 2017 का चुनाव बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर  इस बार भागीदारी संकल्प मोर्चा खड़ा किया है। इसमें 10 छोटे-छोटे दल शामिल हैं। जिसमें प्रमुख रूप से AIMIM और अपना दल कृष्णा पटेल शामिल है।  ओम प्रकाश राजभर ने इस भागीदारी संकल्प मोर्चा के लिए जो प्लान तैयार किया है, उसमें सत्ता में भागीदारी का संकल्प सबसे बड़ा दिखाई दे रहा है। ओपी राजभर ने अपने संकल्प मोर्चे के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके तहत पांच साल में पांच मुख्यमंत्री और 20 उपमुख्यमंत्री बनेंगे। एक सीएम एक साल कार्यभार देखेगा, जबकि हर 3 महीने में उपमुख्यमंत्री बदला जाएगा। तभी 5 साल में 20 डिप्टी सीएम बनेंगे। जिनमें मुसलमान से लेकर राजभर- चौहान- कुशवाहा और पटेल समाज के नेता होंगे। चुनाव भले ही

एक जुलाई से बदले बैंको के नियम,जानें कैसे ग्राहको से पैसा वसूली करने की है तैयारी

Image
एक जुलाई से देश के बैंकों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इस दिशा में SBI और Axis Bank की कुछ सेवाओं का चार्ज बढ़ना तय है। साथ ही Canara Bank में विलय होने वाले एक बैंक के IFSC Code भी बदलने जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक का अब केनरा बैंक में विलय हो चुका है। सिंडिकेट बैंक के पुराने IFSC Code काम के नहीं रहेंगे। इसकी जगह सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को केनरा बैंक के नए IFSC Code का उपयोग करना होगा। बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने वाले बैंक ग्राहकों को IFSC Code की ज्यादा जरूरत NEFT, IMPS, RTGS और अन्य तरह के डिजिटल लेनदेन के लिए पड़ती है। ऐसे में अब सिंडिकेट बैंक की शाखाओं के लिए तय हुए नए IFSC Code आप केनरा बैंक की वेबसाइट, केनरा बैंक की किसी शाखा, अपने सिंडिकेट बैंक की पुरानी शाखा या https://canarabank.com/ifsc.html से प्राप्त कर सकते हैं।  SBI कैश विड्रॉल लिमिट एक जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक SBI कैश विड्रॉल पर पहली जुलाई से नई लिमिट तय करने जा रहा है। अब SBI के ग्राहक 1 जुलाई से बैंक की ब्रांच से 4 बार ही कैश निकाल सकेंगे। इससे ज्यादा बार कैश विड्रॉल करने पर

एक अदमी के रक्तदान से तीन जिन्दिगियां बचायी जा सकती है - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। देवदूत वानर सेना एवं इंडियन मेडिकोज एसोसिएशन व नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन काशी प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप व्यायामशाला, टीडी कॉलेज में किया गया। रक्तदान शिविर के उद्घानोपरान्त रक्तदान कर रहे  लोगो का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जितने भी लोग रक्तदान कर रहे हैं ,सराहना के योग्य है।रक्तदान के लिए युवाओं का उत्साह देखकर कहा  कि युवा मन में किसी चीज को ठान ले तो कोई कार्य कठिन नहीं होता है । उन्होंने कहा कि बिना युवाओं के कोई कार्यक्रम अपने मंजिल तक नहीं पहुंचता है। किसी भी कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है । जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य है, इसमें इसमें सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान किसी न किसी के जीवन को जरूर बचाता है, एक आदमी के रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जाती है। इस दौरान 101 लोंगो के द्वारा रक्तदान किया गया था ,उन्होंने सभी से अपील किया कि 600 का लक्ष्य प्राप्त करते हुए, रक्तदान के गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाए।उन्होंने कहा कि म

जौनपुर में बलात्कार के बाद बलिका की हत्या, पुलिस अब छान बीन में जुटी

Image
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक होमगार्ड की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही जहां सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए, वहीं कई थानों की पुलिस के साथ एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, सीओ चोब सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड के जवान की 17 वर्षीया पुत्री का शव सुबह घर से सात सौ मीटर दूर सिवान में तालाब के किनारे पाए जाने से सनसनी फैल गई। पिता के अनुसार रात एक बजे आंख खुली तो पुत्री चारपाई से गायब थी। पूरी रात खोजबीन करते रहे। सुबह लगभग पांच बजे सात सौ मीटर दूर सिवान स्थित तालाब के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में उसका शव मिला। चेहरे सहित शरीर पर कई जगह खरोंच सहित चोट के निशान है। मौके पर मिले खून से लथपथ कपड़े को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जांच को फोरेंसिंक टीम भी पहुंचकर नमूना ली। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। 

एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश करने के नाम घूस लेते समय राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील स्थित लखमीपुर गांव के देवेंद्र कुमार यादव को अपनी जमीन की पैमाइस करानी थी। इसके लिए वह राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। देवेंद्र ने प्रयास संगठन से संपर्क किया। संगठन ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क कर टीम को बुलाया और मंगलवार को कानूनगो 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सुभाष अपने जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह के यहां चक्कर काट रहा था। राजस्व निरीक्षक द्वारा देवेंद्र से पैमाइश करने के लिए बार-बार 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। बार-बार रुपये मांग जाने से तंग आकर देवेंद्र ने प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह से 26 जून को संपर्क किया। रणजीत ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क किया। मंगलवार की दोपहर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम बूढ़नपुर पहुंची। टीम ने देवेंद्र को रूपये के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा। जैसे ही राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह ने देवेंद्र से पैसे लिए टीम ने उसे दबोच लि