लाक डाऊन के साथ प्राईवेट नर्सिंग होमो में ताला बन्दी, चिकित्सक मोबाइल स्वीच आफ कर घरों में छिपे
जौनपुर। देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व एक ओर तो कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वही पर धरती के भगवान की संज्ञा से नवाजित प्राईवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक अपने युनियन आई एम ए की बात मान कर पीड़ित जनो का उपचार करने के बजाय अपने नर्सिग होमो में ताला बंद करके घरों अन्दर छिप गया है और अपने मोबाइल को भी बन्द कर लिया है । सरकार एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी ने प्राईवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों से अपील किया है कि इस संकट की घड़ी में सभी चिकित्सक अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करें लेकिन इसका कोई असर चिकित्सकों पर नहीं नजर आया है। वह केवल खुद को कोरोना वायरस से बचाने की जुगत में अपने राष्ट्रीय संगठन की बात मान कर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है। यही नहीं इस संक्रमण से निपटने के लिए लिए हर आम खास सरकार के आह्वान पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रहा है लेकिन आई एम ए द्वारा संभवतः कोई सहायता राशि नहीं दिया गया है। यहाँ बतादे कि यहां जनपद जौनपुर में लगभग 200 के आसपास प्राईवेट नर्सिंग होम है। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में ...