लाक डाऊन अवधि तक गरीबों की सेवा का संकल्प

 
   जौनपुर । कोरोना संक्रमण के चलते गरीबों की सहायता का संकल्प लेकर मानव सेवा संस्था के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने गरीब परिवारों के लोगों को लाक डाऊन होने के बाद लगातार प्रतिदिन 4 से 5 सौ पैकेट पूड़ी  सब्जी का पैकेट बना कर वितरित कर रहे हैं ताकि कोई भूखा न रहे। 
इस सन्दर्भ में संस्था के अध्यक्ष करन शुक्ला ने बताया कि संस्था  का लक्ष्य है नर सेवा  नारायण सेवा।  जब तक लाक डाऊन की स्थिति रहेंगी तब तक संस्था अनवरत पुड़ी सब्जी का पैकेट गरीबों में वितरित होता रहेगा ।
14 दिन बीतने के बाद सभी सदस्य पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को अंजाम दे रहे हैं ।
 संस्था के इस महाअभियान में  संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य क्रमशः आशीष मौर्य, अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल  रबी वर्मा, सिंटू मौर्य, मुकेश मौर्य, प्रतीक तिवारी, रिंकू मौर्य,  अनिल मौर्य, बंटी, राजेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर, संजू सेठ, योगेश मौर्य  आदि का महत्व पूर्ण योगदान हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**