Posts

Showing posts from July 1, 2021

जौनपुर के जेल अधीक्षक सहित एक दर्जन जेल अधीक्षक बदले गये जानें कौन कहां गया

Image
गृह विभाग द्वारा जेल अधीक्षकों के ताबड़तोड तबादले करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। तीन दिन पहले दस जेल अधीक्षकों के तबादले करने के बाद आज फिर एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबादले कर दिए। गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 12 जेलरों के तबादले किए गए जिनमें अजय कुमार सिंह को बागपत से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर, महाप्रकाश सिंह को उपकारागार देवबंद से जिला कारागार मथुरा, प्रमोद कुमार त्रिपाठी को जिला कारागार हमीरपुर से जिला कारागार बांदा, संजय कुमार जौनपुर से जिला कारागार हरदोई, विजय कुमार राय को बलरामपुर से झांसी, अरूण कुमार मिश्रा को लखनऊ कारागार से मिर्जापुर अजय कुमार को आदर्श कारागार से जिला कारागार लखनऊ, योगेश कुमार जिला कारगार मेरठ से जिला कारागार से लखनऊ, अखिलेश कुमार उपाध्याय बहराइच से आजमगढ, गिरिजा शंकर यादव फतेहगढ से अम्बेडकरनगर, रमाकांत अम्बेडकरनगर से पीलीभीत तथा विवेकशील त्रिपाठी को पीलीभीत से हमीरपुर भेजा गया है।

मानव तस्करी के अपराधी पहुंचे जेल, जाने कैसे करते थे यह अपराध

  बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार चाहे जितने कानून बनाये लेकिन बालिकाओं से जुड़ा अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिजली का है। जहां बाल विवाह के बहाने लड़की की मानव तस्करी की जा रही थी। जिला प्रोबेशन विभाग की सक्रियता के चलते इसमें संलिप्त लोग सलाखों के पीछे पहुंच गये है। जिला प्रोबेशन अधिकारी शान्ती त्रिपाठी के बयान के अनुसार बिजली गांव में खबर मिली की एक बच्ची जिसकी उम्र 13 साल है सूचना पर पुलिस के साथ प्रोबेशन की टीम गयी तो पता चला कोल जाति की लड़की और सीतापुर के नैपाल बार्डर का भानू शुक्ला 38 वर्ष शादी कर रहा है जब शादी रोक कर सबको पकड़ा गया तो पता चला कि एक लाख रूपये में लड़की की खरीद फरोख्त की गयी है। मौके पर शादी जैसा माहौल नही था इससे साफ है कि पूरी कहानी मानव तस्करी का रहा है। इसमें सभी लोंगो को तुरंत पुलिस के हवाले कर जेल में बन्द करा दिया गया है सभी के खिलाफ पाक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराएं लगायी गयी है।

मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण है जरूरी : महेंद्र कुमार

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उद्यान विभाग के सहयोग से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में वन सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कुलसचिव  महेंद्र कुमार ने मुक्तांगन परिसर के बाहर पौधरोपण करके किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन और इस धरती को अगर बचाना है तो अधिक से अधिक पौधरोपण करें और उत्तर प्रदेश के माननीय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफल बनाने अपना योदगान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. विजय प्रताप तिवारी सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह एवं श्रीमती बबिता सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ. के.एस.तोमर, निजी सचिव डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, अशोक सिंह चौहान, राजेश सिंह, रजनीश सिंह, सुमित सिंह, सौरभ यादव ने पौधरोपण किया।

नासिर खान के साथ सभासदो ने भी मनाया सपा नेता का जन्मदिन,

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वे जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद जौनपुर में  सभासदो द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  समाजसेवी डॉ. नासिर खान ने केक काट कर  सबको बधाई व शुभकामनाएं दी । डॉ. नासिर खान ने आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज एक ऐसे लोहियावादी विकास पुरुष का जन्मदिन है जिसके जीवन का लक्ष्य ही उत्तर प्रदेश का विकास है अखिलेश यादव नौजवानों, किसानों, मुसलमानों, व गरीबो मजदूरों की आवाज का नाम है अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे उन्होंने जो विकास का कार्य कराया वह आज़ादी के बाद या तो मुलायम सिंह यादव ने उसके बाद  अखिलेश यादव ने कर दिखाया । डॉ. नासिर ने वहाँ उपस्थित सभी सभासदों को यह अस्वाशन दिया कि सपा सरकार बनने पर नगर पालिका परिसर में एक एयरकंडीशन मीटिंग हाल व अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा जिससे यहां सभी सभासदों के मीटिंग कक्ष की व पार्किंग की समस्या खत्म हो । अन्त में सभसाद श्री हसीन बबलू,शाहनवाज अहमद, सदफ हैदर,  गप्पू मौर्य, सरफराज अंसारी,कृष्णा यादव, इरशाद मंसूरी, अलमास सिद्दीकी , विकास

खरीद फरोख्त के इस चुनाव में एक वोट की कीमत पहुंची 30 लाख रुपए,फिर भी सवाल प्रथम नागरिक कौन ?

Image
जौनपुर।  जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव शुरुआती दौर में चुनाव लड़ने वाले धनबल का प्रयोग करने में थोड़ा-बहुत संकोच किये लेकिन मतदान के तिथि की उल्टी गिनती शुरू होते ही दलीय बन्धन पर धनबल बुरी तरह से हाबी हो गया है। एक वोट की कीमत 30 लाख रुपए तक पहुंच गयी है। आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षक कागजी खाना पूर्ति कर रहे है। किसी भी नियम कानून का कोई असर नहीं नजर आ रहा है। जिसकी जितनी थैली भारी सदस्यों की रूझान उसी तरफ अधिक नजर आ रही है। यहां बता दें कि भाजपा कागज पर तो चुनाव मैदान से बाहर है।भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जौनपुर सोनभद्र की सीट को एनडीए गठबन्धन के सदस्य दल अपना दल को दे दिया है। अपना दल जौनपुर से रीता पटेल पर दांव लगाया है। भाजपा से टिकट की लाइन में लगे पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की बहू को टिकट नहीं मिला तो वह बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आ गये इसे लेकर अपना दल एस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है इस मुद्दे को लेकर भाजपा और गठबन्धन के अपना दल के बीच जबरदस्त रार छिड़ गयी है। आपसी सम्बन्ध खत्म होने की नौबत आ गई है। चुनाव

संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु आज से अभियान शुरू,मंत्री और डीएम ने दिखायी हरी झन्डी

Image
जौनपुर। जुलाई में एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में किया गया। मंत्री और डीएम ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कई बार जानकारी के अभाव में सामान्य बीमारी भी घातक रूप धारण कर लेती है। अगर सतर्कता बरती जाए तो बीमारी को फैलने को रोका जा सकता है। इस अवसर पर मंत्री ने अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने  संक्रामक रोगों से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताते हुए इससे बचाव के लिए स्वच्छता अपनाने व अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों से अपील किया कि वे अपने आस-पास गंदा पानी इकठ्ठा न होने दें। वह स्थान जहां पर मच्छर उत्पन्न होने की संभावना हो उस स्थान को नष्ट कर दें। यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाईयों ने धूम धाम से मनाया

Image
अखिलेश यादव द्वारा दिया गये मेडिकल कॉलेज को भाजपाईयों ने चढ़ा दिया राजनीत की भेंट डा  केपी यादव जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर  समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता/कार्यकर्ता बड़े ही हर्षोल्लास से अपने नेता का जन्म दिन मनाया केक काटा गया हवन पूजन किया गया। जन्मदिन मनाये जाने का जोश 2022 के चुनाव का एक अलग संदेश दे रहा था। जनपद मुख्यालय सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा कार्यालय पर आज को दुल्हन की तरह सजाया गया था और केक काटकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जन्मदिन मनाया दीर्घायु स्वस्थ होने की कामना किया . अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों, मज़दूरों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों के नेता, युवाओं के प्रेरणा श्रोत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ, आप जिएँ हज़ारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार! आगे बोलते हुये श्री यादव ने कहा कि अखिलेश जी तो मुख्यमंत्री बनने जा ही रहे है उनमें प्रधानमंत्री बनने के क्षमता है मौजूदा काल में

रोटरी क्लब ने वृक्षारोपण कर नये सत्र के शुभारंभ को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

Image
  जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे उत्तर प्रदेश  में मौजूद रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के विभिन्न संस्था अध्यायों के नए सत्र को रोटरी सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए गए निर्णय के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु सीहीपुर स्थित निलदीप चिल्ड्रन अकेडमी के प्रांगड़ में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न कर के किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो०नवीन कुमार सिंह जी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम  पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने की महज एक शुरुआत है संस्था का लक्ष्य महज 100 -200 पौधों के रोपण तक सीमित न रख कर के अपितु 1000 से भी अधिक फलदार छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों को रोपित कर उनकी उचित देखभाल भी किया जाएगा ताकि आने वाले वर्षो में उसका लाभ आमजनमानस भी ले सके ।सत्र के शुभारम्भ के लिए वरिष्ठतम सदस्य रो पी एच ऍफ़ श्याम बहदुर सिंह ने नव चयनित टीम को शुभाशीष दिया और बेहद महत्वपूर्ण सम्बोधन में वरिष्ठ रो पी एच ऍफ़ डॉ कमर अब्बास ने , जो की रोटरी की कोविद एक्शन कमिटी टीम के जनपद संयोजक भी हैं इस महीने

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हो रही है दलाली, लाभार्थियों रहे सावधान - पी0ओ0 डूडा

Image
जौनपुर। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दलालों द्वारा आवास दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धनोपार्जन का खेल किया जा रहा है इसकी पुष्टि खुद परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने करते हुए अपने विज्ञप्ति में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को दलालों व बिचालियों से सावधान रहें । उन्होंने कहा कि जिस भी लाभार्थी के आवास का जियोटैग हो गया है, उनका पैसा शीघ्र ही उनके बैंक में पहुॅच जायेगी। लाभार्थियों को पैसे के लिए परेशान होने, दलालों के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत आवासों के नाम पर कुछ दलाल टाइप के लोग स्वीकृत कराने के लाभार्थियों का आर्थिक शोषण कर रहे है। परियोजना अधिकारी के अनुसार जियोटैग के पश्चात 1085 लाभार्थियों के प्रथम किस्त, 474 लाभार्थियों के द्वितीय किस्त की धनराशि उनके बैंक खाते में अवमुक्त करने हेतु पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर सूडा लखनऊ को भेजा जा चुका है। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि 30 जून 2021 को पुनः जिलाधिकारी ने जून माह मे हुए जियाटैग के सापेक्ष प्रथम किस्त के 1886, द्वितीय किस्त के 244

एम.एड. प्रवेश हेतु आवेदन फार्म एक जुलाई से शुरू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एम.एड. (M.Ed) पाठ्यक्रम सत्र 2021- 23 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन फॉर्म एक जुलाई 2021 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी 2021 की अर्हता परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई है।

डीआरसी 10 जुलाई तक संपन्न कराएं: कुलसचिव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के  राजकीय /अनुदानित महाविद्यालयों / विश्वविद्यालय के सभी  प्राचार्य/विभागाध्यक्ष/ शोध निर्देशकों को सूचित किया जाता है कि 1.7 .2021 से 10.7.2021 तक पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा की डीआरसी सम्पन्न कराई जानी है। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के आदेशानुसार वाह्य परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार द्वारा जारी कार्यालय आदेश में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रमों के प्राचार्य/ शोध निर्देशक और विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वह वेबसाइट पर अपलोड नामित वाह्य परीक्षकों से संपर्क कर डीआरसी नियत तिथि में संपन्न कराएं।

शादी में गोली चलते खशियां बदल गयी मातम में, इलाज के दौरान घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Image
जनपद आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में शादी की खुशियों के बीच चली गोली ने मातम का माहौल कर दिया । अचानक चली गोली 17 वर्षीय युवक को जा लगी । आनन-फानन में युवक भूरा को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया । इलाज के दौरान युवक भूरा की मौत हो गई और शादी की खुशी मातम में बदल गई । बताया जा रहा है कि 30 जून को खंदौली थाना क्षेत्र में स्थित वृंदावन गार्डन में हाथरस की रहने वाली रेनू की शादी थी । बताया जा रहा है कि लड़का पक्ष के विक्रम सिंह फौजी निवासी मुरसान हाथरस के साथ ही बरात में ज्ञानेंद्र फौजी पुत्र वेदपाल निवासी हाथरस थाना कोतवाली बारात में आया था । विक्रम सिंह फौजी का बरौली थाना वृन्दावन निवासी 17 वर्षीय भांजा भूरा भी बारात में शामिल होने आया था । बताया जा रहा है कि अचानक से ज्ञानेंद्र फौजी की पिस्टल से गोली चल गई । जब तक कोई कुछ समझ पाता 17 वर्षीय भूरा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा । गोली चलते ही बारात घर मे अफरा तफरी मच गई । आनन फानन में युवक भूरा को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया ।  थाना खन्दौली पुलिस ने आ

उत्तर प्रदेश के डीजीपी बन गये मुकुल गोयल कानून व्यवस्था कायम रखने का दावा

Image
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की कमान मुकुल गोयल के हाथों में सौंपी गई है. उन्होंने बुधवार को हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है. मुकुल गोयल एडीजी, बीएसएफ के पद पर तैनात थे. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गोयल वर्तमान में भारत सरकार में एडीशनल डीजी ऑपरेशन्स बीएसएफ के पद पर तैनात हैं. गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस महानिदेशक एच. सी. अवस्थी की जगह लेंगे. पुलिस महानिदेशक नियुक्त होने के बाद गोयल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था कायम रखना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम यूपीएससी की तरफ से दिए गए पैनल के तीन लोगों में शामिल था और वह रेस में सबसे आगे थे. इसके बाद यूपी सरकार ने उनके नाम पर बुधवार को मुहर लगा दी. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले गोयल का जन्म 22 फरवरी 1964 को हुआ था. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. गो