Posts

Showing posts from January 13, 2022

कांग्रेस ने जारी किया 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पूर्वांचल के इन सीटों के प्रत्याशी घोषित

Image
यूपी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस मौके पर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी 40 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं होंगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 उम्मीदवार महिलाएं हैं। हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले लोग हमारे प्रत्याशी हों। उम्मीदवारों में उन्नाव से आशा सिंह हैं। सहारनपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। पूनम पांडेय ने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था। प्रियंका गांधी ने कहा कि 50 महिला उम्मीदवारों में सहारनपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। पूनम पांडेय ने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था। 125 प्रत्याशियों में से 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं। इस ऐतिहासिक बदलाव के साथ हम राज्य में एक नई राजनीति का प्रारंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी...

पीयू में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ज्योति और अरुण बने विजेता,कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय योजना भवन में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में ज्योति जायसवाल प्रथम, अंकित मिश्र द्वितीय, आस्था यादव, अंबुज विश्वकर्मा एवं सुंदरम दुबे को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरुण यादव प्रथम, अश्वनी सिंह द्वितीय, सुंदरम दुबे, नीरज कुमार एवं श्रद्धा संजय गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।विजेता सभी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया और कहा कि आपका चरित्र इस ढंग से विकसित हो जिससे हर बच्चा स्वामी विवेकानंद बने और भारत के गौरव की पताका विश्व में फहराए। स्वा...

फूलचन्द भारती के सम्मान में समारोह आयोजित

Image
   जौनपुर । सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के कार्यालय पर फूलचंद भारती  जनसंपर्क अधिकारी डाक विभाग का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।  समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार गिरीश कुमार श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि फूलचंद जी का डाक विभाग के कार्य के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ थी साहित्य के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं यह योग्य बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है । फूलचंद भारती ने कहा कि देश हर क्षण महान होता है आओ मिलकर कुछ करें वतन के लिए जितना हो सके प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना चाहिए। सेवा की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा सत्य निष्ठा के साथ करता था इसीलिए लोगों का प्यार सम्मान आशीर्वाद मुझे बराबर मिलता रहा। मैं उसके लिए आप सबका एहसानमंद हूं  दिवाकर शुक्ला ने कहा कि डाक विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में भारतीय जी सिद्धहसत थे सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण यह काफी अपने कार्यों से लोकप्रिय रहे।  सविता अंशुमान ने कहा  भारती ...

आइए जानते है दीवानी न्यायालय 15 जनवरी को क्यों बन्द रहेगी

Image
जौनपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने अवगत कराया है कि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ, जौनपुर की ओर से प्रस्ताव 11 जनवरी 2022 इस आशय का प्राप्त हुआ है कि प्रशासकीय आदेश 01 जनवरी 2022 में अवकाश तालिका में घोषित अवकाश वर्ष 2022 में 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रान्ति के पर्व हेतु अवकाश घोषित करने हेतु दिया गया था, परन्तु पंचांग व अन्य पत्रों के अनुसार मकर संकान्ति का पर्व 15 जनवरी 2022 को पड़ रहा है। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ, जौनपुर की ओर से 14 जनवरी 2022 के अवकाश को निरस्त करते हुए, 14 जनवरी 2022 के एवज में 15 जनवरी 2022 को मकर संक्रान्ति का अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है।  इसलिए दीवानी न्यायालय, अधिवक्ता संघ, जौनपुर के अनुरोध पर प्रशासकीय आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को मकर संक्रान्ति के त्योहार हेतु घोषित स्थानीय अवकाश को परिवर्तित करते हुए, 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार के एवज में 15 जनवरी 2022 दिन शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। तदनुसार माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं अन्य स्थानीय कार्यालयों को सूचित कि...

चुनाव आयोग ने खर्चे के लिहाज से यूपी इन 33 विधानसभाओ को संवेदनशील की सूची में डाला

Image
चुनाव आयोग  ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में 16 जिलों की 33 सीटों को खर्च के लिहाज से बेहद संवेदनशील की सूची में डाला है। इन 33 सीटों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी बीते दिनों यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी इन सीटों का जिक्र करते हुए इस पर कड़ी निगरानी की बात कही थी। आयोग ने इस बार चुनाव 40 लाख रूपये खर्च की सीमा निर्धारित किया है। यह 16 जिले पूरब से लेकर पश्चिम और बुंदेलखंड के शामिल हैं, लेकिन वीवीआईपी अमेठी जिले की चारों विधानसभा सीटें इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही आजमगढ़ की 10 में से 7 विधानसभा सीटें शामिल हैं। 16 जिलों की 33 संवेदनशील सीटें सबसे पहले बात वीवीआईपी जिले अमेठी की करते हैं। चुनाव आयोग ने यहां की चारों विधानसभा सीटों को चुनावी खर्च के लिहाज से संवेदनशील की कैटेगरी में रखा है। सीट- अमेठी, गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर आजमगढ़ ज़िले की 10 में से 7 विधानसभा सीटें- गोपालपुर, सकरी, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर, दीदारगंज और लालगंज। गाजीपुर जिले की 4 विधानसभा सीटें- गाजीपुर, जांगीपुर, मोहम्मनाबाद और जमानिया सीट शामिल हैं। सहारनपुर ज़िले की नकुर विध...

सपा गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, जानें- शिवपाल समेत सहयोगी दलों को मिलेंगी कितनी सीटें

Image
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग का प्लान तैयार करने में जुट गई हैं. इस बीच खबर है कि बुधवार को समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई बैठक में ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा को 8, शिवपाल यादव की प्रसपा को 6, केशव देव मौर्य के महान दल को 3, संजय चौहान की जनवादी पार्टी को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकदल को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. सूत्रों का दावा है कि बैठक में टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीटें देने पर फैसला हुआ है. सूत्रों ने बताया कि शिवपाल की प्रसपा को जो 6 सीटें ऑफर की गई हैं, उसमें गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर की एक सीट शामिल है.