Posts

Showing posts from July 4, 2022

वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव का निर्देश लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

Image
समीक्षा बैठक में जिले के आला अधिकारी मौजूद,विभाग वार तय हुआ लक्ष्य  जौनपुर। जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवक प्रबन्धक विभाग, उत्तर प्रदेश के0 रविन्द्र नायक ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक किया। बैठक में प्रमुख सचिव ने समस्त नामित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं में से एक है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने विभागवार दिए गए लक्ष्यों की समीक्षा की।  प्रमुख सचिव ने कहा विगत वित्तीय वर्ष में जितने पौधे लगाए गए थे उसमें पानी की जिम्मेदारी किसकी तय की गई थी और जिसकी जिम्मेदारी तय की गई थी तो पौधे क्यों सूखे और उस जिम्मेदारी को क्यों नहीं निभाया गया, उसको स्पष्टीकरण दिया जाए। उन्होंने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है जिसमें 1 जुलाई से 7 जुलाई तक यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है, जिसमें 5 जुलाई को जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन विभाग

जानें कहां पर विवाह के बाद ससुराल जा रही दुल्हन फिल्मी स्टाइल में दुल्हे को छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार

Image
फिल्मों में तो अक्सर ही देखा होगा कि दुल्हन ससुराल जाते समय रास्ते में प्रेमी के साथ बाइक या फिर कार से फरार हो जाती है। ऐसा प्रकरण वाराणसी के एक दूल्हे को झेलना पड़ा है। वाराणसी के जंसा क्षेत्र की लड़की बलुआ क्षेत्र के गांव में अपनी ससुराल जाते समय फरार हो गई। वाराणसी में विवाह के बाद ससुराल जा रही दुल्हन रास्ते से ही प्रेमी के साथ कार से फरार हो गई। दूल्हा उसी कार में बैठा रह गया, जिससे वह दुल्हन को विदा कराकर ला रहा था। वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र से शादी के बाद ससुराल जा रही नई-नवेली दुल्हन रास्ते में प्रेमी के संग फरार हो गई। दूल्हे ने इसकी जानकारी दुल्हन के स्वजन को दी तो वो भी चौंक गए। जंसा क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह शनिवार की रात को बड़ागांव के बलुआ (कुड़ी) के युवक के साथ हुआ। शनिवार को बड़ी धूमधाम से बरात आई। इसके बाद रविवार को सुबह विदाई हुई। दूल्हे के साथ कार में सवार होकर दुल्हन ससुराल के लिए चली। गांव से कुछ दूर निकलने पर एक पुलिया के समीप सामने से एक कार आकर दूल्हे की कार के पास रुक गई। दुल्हन ने बताया कि कार सवार उसका रिश्ते

बीएड प्रवेश परीक्षा को केन्द्र व्यवस्थापको सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। बीएड प्रवेश परीक्षा -2022 को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण कराए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य / केंद्र व्यवस्थापको, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षको के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि 06 जुलाई 2022 को दो पालियों में (प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) आयोजित होने वाली बीएड० पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2022-24 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को शुचितापूर्ण निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 68 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है जिनमें कुल 29 हजार 119 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।   जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाईल एवं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नही है, इसका सख्ती से पालन कराया जाये। जिलाधिक

फसल बीमा प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने किया रवाना,दिखायी हरी झन्डी

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के समस्त 21 विकास खंडों के 218 न्यायपंचायतो में भ्रमण कर योजना की जानकारी देगा, इस मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदेशों का प्रचार प्रसार ब्लाक स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठीयो, क्षेत्रीय चौपालों में किया जारहा,जहां 31 जुलाई तक इच्छुक किसानों से फार्म भरवा करके मात्र दो प्रतिशत प्रीमियम पर उन्हें खरीफ फसलों पर फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, एचडीएफसी बीमा कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर भानू प्रसाद तिवारी  एवं तहसील कोऑर्डिनेटर, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार का सौ दिन का दूसरा कार्यकाल जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन वाला रहा- सीएम योगी आदित्यनाथ

Image
लखनऊ। दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मीडिया से रूबरू हो कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 100 दिन जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित रहा हैं। यही कारण है कि पहले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत, फिर विधान परिषद चुनाव में जीत और अभी हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत सरकार पर जनविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में कानून का राज स्‍थापित हुआ है. पहले प्रदेश दंगा और अराजकता के लिए जाना जाता था पर भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। यह बिना किसी विवाद के हुआ है. किसी भी धार्मिक त्योहार में सड़कों पर कोई आयोजन नहीं हुआ। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में गुडों-माफि‍या के खिलाफ व्‍यापक अभ‍ियान चलाया जा रहा है. 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है। पॉस्‍को

पत्रकार की पत्नी बिन्दू मिश्रा के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक सभा कर दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। पत्रकार वीरेन्द्र मिश्र विराट की पत्नी बिन्दू मिश्रा के निधन पर आज सोमवार को जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी। प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारीओ ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि वीरेन्द्र मिश्रा विराट की पत्नी एक सभ्य शालीन और जिम्मेदार गृहणी के साथ साथ एक अखबार के सम्पादन से जुड़ कर मीडिया का भी हिस्सा रही है और समाज के उत्थान तथा जन समस्याओ को लेकर गम्भीर नजरिया रखने वाली महिला थी। उनके निधन से परिवार के साथ साथ समाज और अखबारी दुनियां की भी अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।साथ ही इस असहनीय संकट को सहन करने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करे। संकट की इस घड़ी में प्रेस क्लब के सभी साथी वीरेन्द्र मिश्र विराट के साथ खड़े है। शोक सभा में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यो में उपाध्यक्ष गण राकेश कान्त पान्डेय ,फूल चन्द यादव, लक्ष्मी नारायण यादव,

हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है - जे,पी, सिंह

Image
हज़रत लुक्का शाह बाबा   का उर्स अकीदत एवं उल्लास से मनाया गया। जौनपुर। हज़रत लुक्का शाह बाबा‌ रोडवेज तिराहा जौनपुर का उर्स हर वर्ष के अरबी महिने के माह ज़िल्लहिज्जा  के पहले सप्ताह में मनाया जाता है । इस वर्ष भी  हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में 03 जुलाई 2022 मुताबिक 03 ज़िल्लहिज्जा बरोज़ इतवार अक़ीदतमन्दों ने उर्स की रस्में अदा कीं  बाबा के मज़ार पर फातेहा ख़ानी की गई चादर चढ़ाई गई क़ुरान ख़ानी , जलसा एवं कव्वाली , एवं लंगर का आयोजन किया गया।   लुक्का शाह बाबा की मजार पर हर धर्म से संबंधित लोग अपनी मन्नतें मांगते हैं उसके पूरी होने पर उर्स केअवसर पर चादर चढ़ाते हैं और हज़रत लुक्का शाह बाबा के भन्डारे से प्रसाद ग्रहण करते हैं सेवा समिति के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह ने कहा कि हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हज़रत लुक्का शाह बाबा के मज़ार पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौक़े पर  राजनितिक, धार्मिक, व्यवसाई  सामाजिक,चिकित्सक एवं  बुद्धिजीवी वर्ग के लोग  तथा पत्रकार बन्धु इ