हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है - जे,पी, सिंह



हज़रत लुक्का शाह बाबा   का उर्स अकीदत एवं उल्लास से मनाया गया।
जौनपुर। हज़रत लुक्का शाह बाबा‌ रोडवेज तिराहा जौनपुर का उर्स हर वर्ष के अरबी महिने के माह ज़िल्लहिज्जा  के पहले सप्ताह में मनाया जाता है । इस वर्ष भी  हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में 03 जुलाई 2022 मुताबिक 03 ज़िल्लहिज्जा बरोज़ इतवार अक़ीदतमन्दों ने उर्स की रस्में अदा कीं  बाबा के मज़ार पर फातेहा ख़ानी की गई चादर चढ़ाई गई क़ुरान ख़ानी , जलसा एवं कव्वाली , एवं लंगर का आयोजन किया गया। 
 लुक्का शाह बाबा की मजार पर हर धर्म से संबंधित लोग अपनी मन्नतें मांगते हैं उसके पूरी होने पर उर्स केअवसर पर चादर चढ़ाते हैं और हज़रत लुक्का शाह बाबा के भन्डारे से प्रसाद ग्रहण करते हैं सेवा समिति के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह ने कहा कि हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हज़रत लुक्का शाह बाबा के मज़ार पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस मौक़े पर  राजनितिक, धार्मिक, व्यवसाई  सामाजिक,चिकित्सक एवं  बुद्धिजीवी वर्ग के लोग  तथा पत्रकार बन्धु इत्यादि ने हज़रत लुक्का शाह बाबा के मज़ार पर पहुंच कर दर्शन किया और देश में अमनो शान्ति के लिए दुआ मांगी। हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कादिर खान उर्फ गोगा एवं लुक्का शाह बाबा मज़ार के मुजाविर शाह हफीज़ ,सेवा समिति के सचिव समाजसेवी ए,एम, डेजी ने आगंतुकों का शुक्रिया अदा किया  व  आगंतुकों ने बाबा लुक्का शाह के भन्डारे से प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर सेवा समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य सर्वश्री भाजपे नेता एवं समाज सेवी जेपी सिंह, करीजिया साहब, कांग्रेस नेता राजेश सिंह ,जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, बबलू सिंह, अजय सिंह एडवोकेट, लालता सोनकर , मक्खनचु गुप्ता, परवेज  खान, सुधाकर सिंह, बृजेश तिवारी एडवोकेट, आब्दी मास्टर साहब , जावेद, सैयद परवेज हसन, डा, विजय यादव, लक्ष्मी सिंह , एवं मो, जलाल, चंचल कुमार गुप्ता सोनू जायसवाल मुन्ना ज्वेलर्स इत्यादि लोगों मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड