Posts

Showing posts from September 18, 2022

डाॅ मनीष यादव की गोली लगने से मौत,जानें गोली लगने की क्या है कहांनी पुलिस की जांच जारी

Image
लखनऊ स्थित ठाकुरगंज इलाके में स्थित नोवा अस्पताल के मालिक डाॅ मनीष यादव ने शनिवार देर रात खुद को गोली मार ली या किसी और ने बना है सस्पेंस। परिजन उन्हें लेकर ट्रॉमा पहुंचे। आज रविवार की दोपहर को उनकी मौत हो गई। घटना के कारणो की तहकीकात इलाके की पुलिस कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के मुताबिक डॉ. मनीष यादव का बालागंज इलाके में अस्पताल है। घटना के पीछे वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मनीष यादव के भाई रिंकू यादव ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि रात को जब उनके पार्टनर का फोन आया तो घर पहुंचने पर देखा कि मनीष घायल अवस्था में बेड पर पड़े हुए हैं। हम उन्हें अस्पताल लेकर आए। इसके बाद पुलिसकर्मियों का फोन आया। रिंकू ने घटना के कारणों की जानकारी होने से इनकार कर दिया। अब डाॅ मनीष यादव के मौत और गोली लगने की कहांनी पर पर्दा पड़ा हुआ है पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है कि मनीष ने खुद गोली अपने को मारा है अथवा किसी और ने गोली मारी है जांच के बाद ही पिक्चर सामने आ सकेगी। 

हाईकोर्ट का आदेश जौनपुर के डीएम व डीआईओएस कार्यालय की जांच कर कोर्ट में पेश करे रिपोर्ट,जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक केस का हवाला देते हुए कहा है कि सरकारी वकीलों से केस की जानकारी मांगने या जवाब दाखिल करने का समय दिए जाने के बाद भी अधिकारियों की तरफ  से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिलता। सरकारी वकील केवल आश्वासन देते हैं। कोर्ट ने प्रदेश सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता को इस मामले की स्वयं जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है और याचिका को सुनवाई के लिए 11 अक्तूबर को रिपोर्ट के साथ पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने अंकिता श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है। इसी तरह एक मामले में जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव तलब किए गए तो जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। अभी तक जवाब दाखिल न करने के बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि दो जुलाई को जौनपुर में डीआईओएस के पदभार ग्रहण किया है। इस केस से संबंधित उन्हें कोर्ट आदेश की उनके स्टाफ  द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। स्टाफ  ने भी बताया कि उन्हें केस से संबंधित कोई मेल नहीं मिला और न ही मुख्य स्थायी अधिवक्ता कार्यालय से सीधे कोई जानकारी दी गई। इसे कोर्ट ने गम्भीरता से लेते हुए सरक

स्व.उमानाथ मिश्रा का जीवन गरीब पीड़ित के लिए जीवन पर्यन्त रहा समर्पित, मनाई गई प्रथम पूण्यतिथि

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर विकास खंड महराजगंज के ग्रामीण क्षेत्र में लमहन गांव निवासी जनसहयोगी व समाजसेवी  रहे पं. उमानाथ मिश्रा की आज प्रथम पुण्यतिथि उनके परिजनो सहित बड़े पुत्र चन्द्रकान्त मिश्रा (प्रवक्ता इण्टर कालेज मीठेपार) ने पिण्डदान आदि कर्मकांड के जरिए पूरे विधिविधान से  श्रद्धांजलि अर्पित किये। स्व.मिश्रा के बिषय में जन चर्चाएं है कि वह एक जन सेवी व्यक्तित्व के व्यक्ति रहे है। आम जन गरीब शोषित वर्ग के लोंगो की मदत करना उनके जीवन में शुमार था।  जन सेवा के लिए उनके हौसले इतने बुलंद रहे कि सन् 1948 ई.के दौर में आपने गांव लमहन से प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह तक बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा और थाने ले जा कर बदमाशो को पुलिस के हवाले सुपुर्द किया था। उनकी उस समय जिला जज ने ₹5 हजार रूपये व एक राईफल का इनाम दिया था। उनके जीवन से जुड़े अन्य एसे ही साहसिक कारनामे उनके साथ जूड़े थे लोगों ने चर्चा की। जीवन के अंतिम पड़ाव पर  भी गरीब कमजोर वर्गों को आर्थिक व पशु पक्षियों में प्रेम तथा अन्य सहयोग हमेशा से रहाता रहा।  इस दौरान, जगन्नाथ मिश्रा बड़ेलाल (पूर्व प्रधान) हरिवंश

मंहगाई उत्पीड़न किसान नौजवान की समस्याओ के लेकर निकली सपा की यात्रा पहुंची जौनपुर जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

Image
जौनपुर ।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रहे देश बचाओ देश बनाओं पदयात्रा का आगमन पर आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर के कनौरा पर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया बतादें 9 अगस्त 2022 को अगस्त क्रान्ति के दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्रनेता अविषेक यादव के नेतृत्व में साथियों के साथ में निकली पदयात्रा जौनपुर बॉर्डर पर पहुंची लालबहादुर यादव ने पद यात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा गाँव-गरीब-किसान-मज़दूर-मज़लूम की आवाज उठा रहे है। दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के हक़ की लड़ाई लड़ते हुये। महंगाई, बेरोज़गारी, महिला उत्पीड़न, शिक्षा का बाज़ारीकारण, निजीकरण और पुलिसिया उत्पीड़न के ख़िलाफ़ सरकार से सवाल करते हुये और सबको इस भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ लगातार आगाह करते हुये ग़ाज़ीपुर से बलिया, मऊ, आज़मगढ़ होते हुये लगभग 800 KM दूरी तय करते हुये  आज़मगढ़ के लालगंज होते हुए जौनपुर के विधानसभा केराकत  पहुंची है। अभिषेक यादव के कहा भाजपा सरकार देश और प्रदेश के

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के पास युवक ने लगायी फांसी, हडकंप

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधाकारी कार्यालय के पास एक युवक पेड़ के सहारे फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया है। घटना की खबर वायरल होते ही पुलिस छानबीन में जुटते हुए लाश को कब्जे में पोस्टमार्टम  हेतु भेजवा दिया है दुसरी ओर इस घटना को लेकर परिजन भी स्तब्ध है और घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है। कचहरी परिसर में दिन के उजाले में डीएम कार्यालय के पीछे हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।  मिली खबर के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद भदेसर गांव निवासी कुलदीप प्रजापति पुत्र कमलेश प्रजापति आज दोपहर करीब 1 बजे डीएम कोर्ट के पीछे स्थित एक पेड़ के सहारे फांसी लागकर आत्महत्या कर लिया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हलांकि खबर सम्प्रेषण तक आत्म हत्या के कारण का पता नहीं लग सका है। लेकिन कुछ लोग दबी जुबान से गरीबी के चलते पारिवारिक कलह मान रहे है। हलांकि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।  यहां एक मुख्य बात यह भी है कि जिलाधिकारी कार्यालय पर सुरक्षा के नजरिये से होमगार्ड्स के जवानो की ड्यूटी रहती है। साथ ही दिन में कचहरी परिसर में अवकाश क

गमगीन माहौल में मनाया गया शहीदाने करबला का चेहलुम, कहीं सुपुर्द ए खाक, कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये

Image
जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में रविवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह मजलिसें आयोजित हुई, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताजिये, शबीहे तुर्बत, अलम, जुलजनाह के साथ जुलूस करबला पहुंचा जहां गंजे शहीदों में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा, बख्शा के रन्नो गांव में परम्परा के अनुसार ताजिये का जुलूस निकालकर नौहा मातम करती हुई अंजुमनों ने तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर जबकि रन्नो में करबला के तालाब पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में जुलस निकाला गया। इसके पूर्व मौलाना महफुजुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर जुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। स

आईए जानते है हसीना कैसे बनी पूजा और हिन्दू युवक से कर ली शादी,अब क्या कर रही है खेल

Image
  अयोध्या जनपद में शहर के समीप बसे शाहनवाजपुर हलकारा का पुरवा निवासी जगबीर कोरी को इस्लाम धर्म स्वीकार न करने पर सिर कलम कर देने की धमकियां मिल रही हैं। इसकी शिकायत उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक से की। कार्रवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।  जगबीर ने बताया है कि उसकी शादी 12 साल पहले पूजा नामक लड़की के साथ हुई थी। अब उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी का अचानक झुकाव इस्लाम धर्म के प्रति बढ़ने लगा। उसने मजार जाना, नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया तो उससे झगड़ा करती है और जान से मरवाने की धमकी देती है।  आरोप है कि 11 अगस्त को जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी नमाज पढ़ रही थी और बच्चों से भी जबरन नमाज पढ़ा रही थी। मना करने पर लड़ाई पर उतारू हो गई। 12 अगस्त को राजू निवासी शहनवा आशापुर थाना कोतवाली अयोध्या चार पांच अज्ञात व्यक्तियों के लोग को लेकर आए और बोले कि पूजा मुसलमान है। उसका नाम हसीना बानो है और अमानतुल्ला की बेटी है।  विरोध करने पर सभी लोग हमलावर हो गए उसे जाति सूचक गाली दी। कहा कि अपनी जमीन व मकान बेचकर पैसे मेरी बेटी को देकर

प्रदेश में 14 आईएएस का स्थानान्तरण, सात डीएम बदले गये देखे सूची

Image
प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण करते हुए 10 जिलाधिकारी सहित 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सात जिलाधिकारियों को योगी सरकार ने दूसरे जिलों में फिर से जिलाधिकारी बना दिया है। हरदोई, बाराबंकी, मीरजापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है। झांसी के मंडलायुक्त संजय गोयल की अंतर काडर प्रतिनियुक्ति 21 सितंबर को समाप्त हो रही है और वह अपने मूल असम-मेघालय काडर में वापस चले जाएंगे। इसलिए सरकार ने बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त बना दिया है। आवास आयुक्त के पद पर लंबे समय से तैनात अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग में सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जुलाई पहले सप्ताह में बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया था। शासन ने 20 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे।  नाम-  वर्तमान तैनाती-  नवीन तैनाती डा. आदर्श सिंह-डीएम बाराबंकी-प्रभारी आयुक्त झ