Posts

Showing posts from May 2, 2022

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बदलापुर में तहसील थाना और फायर स्टेशन का निरीक्षण कर दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जनपद में इस समय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा थाना कोतवाली और अन्य सरकारी विभागो का निरीक्षण किया जा रहा है । इस क्रम में आज बदलापुर के थाना सहित तहसील और निर्माणाधीन फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गहनता से अपराध रजिस्टर, तामिला रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी एसटी रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर की बारीकी से निरीक्षण किया गया।  त्यौहार रजिस्टर को अपडेट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट सूचना व्यवस्था मजबूत की जाए। उन्होंने असलहों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। लंबित विवेचना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और पाया कि विवेचना की स्थिति अच्छी है। तामिले के मामले में स्थिति संतोषजनक मिली।    जिलाधिकारी द्वारा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। आगंतुकों के लिए बैठने एवं पेयजल की उचित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न एवं पास्को एक्ट के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शिकायतकर्ता से अच्छा व्यवहार रखते हुए मामलों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

जन्नत से आया था इमाम हसन व हुसैन के लिए ईद का लिबास- मौलाना मनाज़िर

Image
जौनपुर। ज़मीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़ा भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे रविवार को पंजतनी कमेटी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पूर्व मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाज़िर हसनैन खान ने कहा कि रहमत व बरकतों का महीना रमज़ानुल मुबारक अब हमसे विदा होने वाला है ऐसे में हमलोग खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगने के साथ साथ मुल्क में अमन चैन व शांति की दुआएं मांगे। उन्होंने कहा कि ईद क ी नमाज से पहले फितरा निकाल कर गरीबों में बांटने का हुक्म अल्लाह ने दिया है। ऐसे में आप सभी लोग अपने खानदान, रिश्तेदार व पड़ोसियों की मदद जरूर करें जिससे कि उनकी भी ईद हो सके। मौलाना ने कहा कि खुम्स निकालना सभी लोगों पर वाजिब है ऐसे में अपनी कमाई का पांचवा हिस्सा बचत का जो आता है खुम्स निकालकर जिम्मेदार लोगों तक जरूर पहुंचा दे जिससे कि आपकी रोजी रोटी में खुदा इजाफा करता रहे। मौलाना मनाजिर हसनैन ने कहा कि तीस दिन तक लगातार रोजा रखने के बाद रोजेदारों को अल्लाह की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा ईद का मिलता है  ऐसे में नये लिबास व इत्र की खुश्बू लगाकर आपलोग नमाज पढ़ने के लिए

जौनपुर के भाई बहन विन्ध्याचल स्थित गंगा में डूबने से हुई मौत, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर । मछलीशहर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम कोहड़ा से एक परिवार के लोग विंध्याचल माता विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु गये थे। दर्शन के पहले परिवार गंगा में स्नान करने गये भाई बहन की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। खबर है परशुराम घाट पर गंगा स्नान करते समय भाई-बहन गहरे पानी में जाने से डूब गए। शोर मचाने पर स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी बहन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के मछलीशहर निवासी एक परिवार के 18 लोग रविवार की सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे। दर्शन- पूजन करने से पहले सभी लोग परशुराम घाट पर स्नान करने पहुंचे। परिवार के युवा लड़के-लड़कियां गंगा में स्नान कर रहे थे, इस दौरान ऋषि तिवारी (26) पुत्र दिलीप तिवारी और उसकी बहन खुशी तिवारी (20) स्नान करते समय डूबने लगी। उनको डूबता देख मौके पर मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगाकर ऋषि तिवारी को बाहर निकालकर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खुशी तिवारी गंगा में समा गई।  मौके पर

देश और संस्कृति को एक सूत्र में बांधती है हिंदी - प्रो पीसी पातंजलि

Image
बैकिंग साहित्य में अनुवाद की महत्वपूर्ण भूमिका अनुवाद में रोजगार के बहुत है अवसर - प्रो निर्मला एस.मौर्य कुलपति  जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनुवाद की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ और जनसंचार विभाग की ओर से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. पीसी पांतजलि ने कहा कि हिंदी सशक्त भाषा है जो सभी भाषाओं को समाहित कर लेती है। यह संस्कृति की संवाहक है हिंदी ही देश की संस्कृति को बचाने के साथ-साथ राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। उन्होंने कहा कि हिंदी जब तक रोजगारपरक नहीं बनेगी तब तक राष्ट्रवाद नहीं पनपेगा। अनुवाद पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरिवंश राय बच्चन सर्वश्रेष्ठ अनुवादक थे। अनुवादक  मानव में संवेदना पैदा करता है। कहा कि अनुवादक शब्दावली , भाषा, सामाजिक, सांस्कृतिक विविधता से हमेशा जूझता रहता है. भाषा अगर बोधगम्य नहीं है तो वह किसी काम की नहीं।  अध्यक्षीय उद्बोधन में  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बैंकिंग साह

जीआईएस आधारित महा योजना 2031 का डीएम ने किया शुभारंभ

Image
जौनपुर। अमृत योजना के अन्तर्गत जी०आई०एस० आधारित जौनपुर महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप जिसे नियंत्रक प्राधिकारिणी समिति विनियमित क्षेत्र जौनपुर द्वारा अनुमोदित किया गया है, पर आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त किये जाने हेतु नगर एवं ग्राम्य नियोजन विभाग उ०प्र० के निर्देश के क्रम में 31 मई तक प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट, परिसर जौनपुर तथा विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में प्रारम्भ किया गया। इस दौरान महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप पर आम लोगों के सुझाव और आपत्ती आमंत्रित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जौनपुर से वाराणसी मार्ग की तरफ औद्योगिक एवं नयी टाउनशिप महायोजना-2031 में प्रस्तावित किये जाने का सुझाव दिया गया।  कार्यक्रम स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू०-राजस्व रजनीश कुमार राय व नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 1

डीएम जौनपुर ने किया पार्क का लोकार्पण, देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी इंटरनेशनल की

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग की अनुपम कालोनी के सामने बनाये गये पार्क का लोकार्पण किया गया। यह पार्क रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर एवं नगर पालिका के सहयोग से सुन्दर्रीकरण किया गया है। इस पार्क को सतत रूप से देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर को दी गयी है। रोटरी इंटरनेशनल आगामी अवधि में इसका पूर्ण देखभाल करेगा। इस पार्क में पॉम ट्री घास फूल तथा जलनिगम के सहयोग से समरसेबल पम्प लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस पार्क में बच्चों को खेलने व ओपेन जिम तथा आई लव जौनपुर भी स्थापित किया गया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी (भू०रा०) जौनपुर, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) जौनपुर, उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर व नोटरी इंटरनेशनल के सदस्य मौजूद रहे।

सेन्ट प्रैक्टिस स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबन्धन को नोटिस, क्या स्कूल भवन पर प्रशासन चला पायेगा बुलडोजर

Image
जौनपुर। अब इंग्लिश मीडियम स्कूल सेन्ट प्रैक्टिस प्रशासनिक कार्यवाई की जद में आ गया है। विद्यालय भवन की जमीन को लेकर स्कूल प्रबन्धन को नोटिस जारी कर दी गयी है। शहर स्थित पचहटिया में स्थित सेण्ट पैट्रिक स्कूल का बिना बैनामे की जमीन पर किये गये निर्माण के शिकायत कर्ता के आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के पहल में नगर मजिस्ट्रेट ने स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक को पत्र लिखकर विद्यालय संचालन, भौमिक अधिकार तथा विद्यालय भूमि पर मालिकाना हक से स्म्बन्धित अभिलेख के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया। इस पर विद्यालय की ओर से प्रार्थना देकर दो सप्ताह में उक्त कागजात को प्रस्तुत करने का निवेदन किया गया तो उन्हे उक्त अवधि की मोहलत प्रदान की गयी है। उक्त ओदश से विद्यालय प्रबन्धन में खलबली मच गयी है। यहां बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल ने अपनी आख्या में उक्त स्कूल के आराजी नम्बर 8,7,6 कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर बना लिये जाने का उल्लेख है। इसमें ग्राम पचहटिया के चकमार्ग व खेल के मैदान पर कब्जा करना तथा खतौनी में स्कूल

यूपी सरकार ने इन 16 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किय है

Image
प्रदेश सरकार ने रविवार की देर शाम 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया। कई वरिष्ठ अधिकारियों को पीछे छोड़ते हुए मनोज कुमार सिंह जहां कृषि उत्पादन आयुक्त बने, वहीं आईआईडीसी संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रमुख सचिव, परिवहन राजेश कुमार सिंह को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग और राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) डॉ. रजनीश दुबे कोे दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन तथा समन्वय विभाग एवं परियोजना समन्वयक, डास्प लखनऊ के अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाले पदों पर स्थानांतरित किया गया है। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग और राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) केपद पर तैनाती मिली है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार, एवं ग