Posts

Showing posts from December 17, 2020

चाइनीज मंझे की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से जख्मी, आखिर मंझे की बिक्री पर रोक कब?

Image
जौनपुर। चाइनीज मंझे से लगातार हो रही घटनाओं को लेकर आम जनता द्वारा कई वर्षों से चाइनीज मंझे की बिक्री एवं आयात पर रोक लगाने की मांग किया जा रहा है लेकिन सरकारें जनता की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है जिसका परिणाम यह है कि आये दिन चाइनीज मंझे से जान लेवा घटनायें हो रही है।  ताजा घटना जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पालिटेकनिक चौराहा के पास उद्यान विभाग के सामने एन एच 56 मार्ग पर वाजिदपुर से नईगंज बुलेट मोटर साइकिल से जाते समय डा सुशील कुमार मौर्य चाइनीज मंझे की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये है।मंझे से उनकी आंखों के पास गम्भीर जख्म हुए हैं। संयोग ही था कि गला बच गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना सम्भावित थी।  मंझे की चपेट में आने से जख्मी सुशील कुमार मौर्य को आस पास के लोगों ने आनन फानन में सिद्धार्थ अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने 16 टांका लगा कर उनका उपचार किया। बतादे कि जनपद में चाइनीज मंझे की चपेट में आने से कई बच्चों सहित मोटरसाइकिल चालकों की मौतें हो चुकी है। इसके बाद भी इसकी बिक्री पर सरकारी तंत्र द्वारा रोक नहीं लगाया जा सरकारी तंत्र एवं सरकार दोन

प्रेजेंटेशन दे रहे जनरल रावत, राहुल गांधी ने पूछा सवाल तो गरम हुआ बैठक का माहौल, किया बायकॉट, CDS भी गुस्से में निकले

Image
नयी दिल्ली।  टकराव तब हुआ जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र पॉल वत्स ने वर्दी में बदलाव का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्यों राजनेताओं को सेना की वर्दी और रैंक तय करनी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसद रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति की मीटिंग से वॉक आउट कर गए। मीटिंग को लेकर राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि न तो उन्हें और न ही अन्य कांग्रेस सांसदों को चर्चा के दौरान बोलने का मौका दिया गया। बता दें कि स्थायी समिति सैन्य बलों के लिए नई वर्दी पर चर्चा कर रही थी। राहुल गांधी ने कहा कि समिति का समय बर्बाद किया गया। राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध मामले पर कहा कि समिति की सारी चर्चा सैनिकों की वर्दी को लेकर हुई न कि इस बात पर कि सैनिकों को टकराव की स्थिति में हम क्या सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं। बता दें कि टकराव तब हुआ जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र पॉल वत्स ने वर्दी में बदलाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के नाम और रैंक एक जैसे होने चाहिए जिससे कि कोई असमंजस न हो। राहुल गांधी

सफलता के लिए अनुभूति आवश्यक : प्रो. अमित सिंह

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एच आर डी विभाग, प्रबंध अध्ययन संकाय मे आयोजित विशिष्ट व्याख्यान माला के क्रम में एक दिवसीय व्याख्यान सफ़लता के लिए पर्सेप्शन की समझ पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मिजोरम के प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सिंह ने छात्रों से ऑनलाइन माध्यम से विस्तार से चर्चा की I उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्त्ति के व्यक्तित्व विकास में परसेप्शन की समझ आवश्यक होती है।  किसी भी संस्था में मानक के अनुरूप कार्य सम्पादन का  विशिष्ट योगदान होता है I उन्होंने परिस्थित, व्यक्तिगत क्षमता, और अनुभव के बीच के सबंध को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया I  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा सफ़लता का मूलमंत्र मानव संवेदनाओं की समझ एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति है। किसी भी सफ़ल एच.आर. मेनेजर को इसकी गहराई से समझ विकसित करना आवश्यक है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक हैं उन्हौने कहा कि प्रबंध संकाय इस प्रकार के कार्यक्रम सतत आयोजित करता रहा है और करता रह

सीएम योगी का एलान: वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के लिए बनेंगे

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिया जाएगा। प्राधिकरणों को इस आशय के निर्देश हमने दे दिए हैं, यह काम जल्द होगा और बहुत अच्छा होगा। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।  सीएम ने कहा कि माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चल रहे हैं. तो लोगों को लगता है कि इसने लूटा है। मैंने प्राधिकरणों से कहा है कि माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर भवन बनाकर अधिवक्ताओं, पत्रकारों, शिक्षकों को नो प्राफिट लो लास पर दिया जाए, फिर वह जमीन कभी कब्जा नहीं होगी। यूपी में 30 लाख गरीबों को आवास दिलवाया है, पांच लाख आवास देने की तैयारी है। यह भवन उस सूची पर दे रहे हैं, जिसे तब तैयार किया गया था जबकि हमारी सरकार नहीं थी। कोरोना काल में प्रतियोगी छात्रों को घर तक उन बसों से पहुंचाया, जो कुंभ में खरीदी गई थी। प्रयागराज में कुम्भ का भव्य आयोजन हुआ, तोड़ फोड़ में एक भी परिवार कंपल्सेशन के लिए नहीं आया। सबके सहयोग से यह आयोजन दि

दो पत्नियों का पति,सात बच्चों का बाप तीसरी शादी की जिद में खाया जहर,जाने पूरा मामला

Image
लखनऊ: हाथरस में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक अधेड़ दो शादी कर चुका है। दोनों पत्नी जिंदा हैं। सात बच्चे हैं, लेकिन अब वह तीसरी शादी करने की जिद पर अड़ा है। बुधवार को अधेड़ ने अपनी बेटी की ससुराल में आकर जमकर हंगामा किया। उसने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह अब तीसरी शादी करना चाहता है। लोगों ने उसे खूब समझाया लेकिन उसने हंगामा करना बंद नहीं किया। जब ये बात उसकी दोनों पत्नियों को मालूम पड़ी तो वे अपने बाकी बच्चों को लेकर अपनी बेटी की ससुराल आ गई। उन्होंने भी अपने पति को समझाने की खूब कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा कि अब वह तीसरी शादी करके ही मानेगा। इसके बाद उसने गुस्से में जहर खा लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। ये मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक अधेड़ ने अपनी बेटी की शादी कोतवाली सदर से सटे एक गांव में की है। अधेड़ अपनी बेटी की ससुराल में घूमने के लिए आया हुआ था। पहले तो उसने यहां आकर खूब शराब पी और फिर तीसरी शादी करने की बात कहने लगा। जब दामाद ने अपने ससुर का यह रूप देखा तो कुछ देर तक तो उसे कुछ समझ म

दावा:यूपी में आप की सरकार बनने पर आम जनता को वही सुविधाएं मिलेगी जो दिल्ली में मिल रही है

Image
 जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गयी है। इस क्रम में जनपद जौनपुर के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ ने इस घोषणा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद दिया।   इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश में अब तक जितनी भी पार्टियां आई उन्होंने सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर ही चुनाव लड़ा है पर अब ये तस्वीर आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद बदलेगी। अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार आदि मुद्दों पर बात होगी। आम आदमी पार्टी जिसके दिल्ली विकास मॉडल को दुनियां ने सराहा है हम वही मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू  करेंगे।    उन्होंने कहा की ख़ुशी हो रही है ये देख कर की सिर्फ हमारी चुनावी रण में उतरने के एलान से ही योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री स्कूल और हॉस्पिटल जैसे मुद्दों पर बात करने लगे है। उन्होंने कहा की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी स्कूल के मुद्दे पर बहस की चुनौती को  सहर्ष स

जनपद में प्रशासनिक अधिकारीयों के कार्य शैली की पोल खोल रही है राजकीय कालोनी

Image
जौनपुर। जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे जनपद में विकास और स्वच्छता अथवा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का चाहे जितना दावा करे लेकिन जिला प्रशासन के नाक के नीचे प्रशासन की सरकारी कालोनी हुसेनाबाद की दशा दुर्दशा प्रशासन की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है। इस सरकारी कालोनी से गुजरने वाले जिला प्रशासन को अनवरत कोसते नजर आते है। बतादे कि राजकीय कर्मचारियों के लिए कलेक्ट्रेट के बगल में एक सरकारी कालोनी बनी है जिसमें सरकारी कर्मचारीयो का आवास है इस कालोनी के मध्य से सड़क मार्ग जो आस पास की प्राइवेट कालोनियों को जोड़ता है। इस मार्ग सहित आस पास के गलियों की दशा विगत लगभग एक साल से इतनी खराब हो गयी है कि यदि उसे बूचड़ खाना कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। सड़क से लेकर गली तक पर गन्दा पानी बहता रहता है। सड़क सहित गलियों को खोद कर ऐसे छोड़ दिया गया है इस सरकारी कालोनी में तारकोल वाली सड़क पूरी तरह से गायब हो गयी है। गांव की पगडंडी जैसी स्थिति नजर आ रही है। इसके अलावां इस कालोनी में कूड़ा का अम्बार लगा हुआ है जिसके कारण आस पास का पूरा वातावरण प्रदूषित रहता है जो लोगों क

हिन्दू इन्टर कालेज का मामला: भाकपा प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को दिया स्मरण पत्र

Image
जौनपुर। हिन्दू इन्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर के प्रबंध समिति का असंवैधानिक तरीके से शिक्षा विभाग द्वारा कराये गये चुनाव के विरोध में आज बृहस्पति वार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में स्मरण पत्र सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा को देकर पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई की मांग किया है। पूर्व में 18 नवम्बर को प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था। जिसमें आरोप था कि चुनाव अधिकारी मंजूलता वर्मा ने सोसायटी कार्यालय से बगैर  वैध सूची प्राप्त किये ही गत 27 सितंबर को चुनाव करा दिया। जबकि सहायक निबंधक कार्यालय चिटफन्ड वाराणसी से जारी पत्रांक 1151/आई- 798 (सूचना)/ दिनांक 7-10- 2020 में कहा है कि यहां से साधारण सभा के सदस्यों की अनुमोदित सूची जारी नहीं हुआ है। चुनाव संबंधित जानकारी न तो संस्थापक के पौत्र व पक्षकार बृजेश कुमार गुप्त को है  न ही सदस्यों को दी गई है। इस मामले में डीएम के जांच आदेश की अनदेखी करना, उक्त चुनाव अधिकारी द्वारा 14 मई 17 को भी बिना सोसायटी कार्यालय की वैध सूची प्राप्त किए

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से दी गयी कोरोना से बचाब की जानकारी

Image
जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण का संकट अभी टला नहीं, सावधानी और बचाव से इस बीमारी से बचा जा सकता है, मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना संक्रमण से बचाव का कारगर उपाय है ये जानकारी आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और  प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी की ओर से सरस्वती निकेतन, सरकोनी, जौनपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों पर आयोजित गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दी गई। वक्ताओं ने कहा कि योग से शारिरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मानशिक तनाव कम होता है, इस वैश्विक महामारी से मानसिक तनाव की भी समस्याएं आ रही हैं।  क्षेत्रीय प्रचार आधिकारी, डॉ लालजी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से इस बीमारी के लक्षण, जाँच की प्रकिया सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और बचाव के उपाय पर जानकारी दिया। प्रश्नो के सही उत्तर देने वाले 20 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आरओबी लखनऊ के पंजीकृत कलाकार सोनम सरोज एंड पार्टी जौनपुर ने गीत के जरिए जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं का संदेश दिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ अवध नाथ पाल,

किसान 31दिसम्बर तक फसलों का करा ले बीमा - उप परियोजना निदेशक

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड केराकत एवं डोभी ब्लाक सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम व आत्मा योजना अंतर्गत रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां किसानों को सरकार द्वारा ग्रामीण कल्याण के उद्देश्य में बनाए गए तीन कानूनों, फसल बीमा, कृषि विभाग की योजनाओं एवं बेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयों से किसानों को प्रशिक्षित किया गया।  किसानों को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार डॉ रमेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आज की जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले इसके लिए गाइडलाइन में भारत सरकार संशोधन किया है, लाभ पाने के लिए 31 दिसंबर तक फसलों का अवश्य बीमा करा लें, उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं यथा बूड़ा, बाढ़ रोगों, भूस्खलन अथवा रोके न जा सकने वाले कारकों से होने वाले नुकसान पर अधिसूचित क्षेत्रों की अधिसूचित फसलों के बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है, अब इस योजना को ऐच्छिक कर दी गई है, इच्छुक गैर ऋणी क

मनचले ने छात्रा पर उड़ेला तेजाब, सवाल आखिर कब रूकेगा महिला अपराध

Image
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के हर  दावें  खोखले साबित हो रहे हैं, लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटना जनपद बदायूं की है जहां पर एक छात्रा को मनचले  परेशान करते रहे और जब वह छात्रा हिम्मत जुटा कर अपने साथ हो रही छींटाकशी की शिकायत पुलिस में किया तो, मनचले डरने के बजाय  उसके उपर तेज़ाब डाल दिया है।  एसिड अटैक के बाद गंभीर हालत में छात्रा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दरअसल, बंदायू के मुजरिया इलाके में  बीते बुधवार को देर शाम एक छात्रा पर तेज़ाब से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 20 साल की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को उसके गांव के ही दूसरे समुदाय का एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। युवक उसका पीछा करता था। परिवार वालों तक बात पहुंची, समझाने की कोशिश गयी लेकिन युवक नहीं माना। तंग आकर छात्रा बुधवार को एसएसपी कार्यालय शिकायत करने पहुँच गयी। शिकायत के बाद जब वह शाम में एसएसपी कार्यालय से अपने घर लौट रही थी, तो युवक बाइक लेकर उसके पास पहुंचा और छात्रा को पकड़ कर उसके ऊपर तेज़ाब डाल दिया। छात्रा चीखने लगी, शोर सुन आसपास के लोग आ गए और युवक को

घर लेने वालों के लिए खुशखबरी: सरकार इस फैसले से होगा लाखों रुपये का फायदा

Image
प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा जो लोग अब तक नहीं उठा पाए उन सभी के लिए अभी भी एक आखरी मौका है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पीएम आवास योजना की तारीख को बढ़ा कर 31 मार्च 2021 कर दिया है। इस स्कीम के तहत सरकार घर खरीदने वालों को भारी छूट का फायदा देती है। जिसमें ब्याज के रूप में ग्राहकों को लाखों रुपए का फयादा मिलेगा। जिन लोगों ने अब तक इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह बस इस आसान से स्टेप्स से घर बैठे यह काम कर सकते है। आपको बता दें, कि सरकार ने इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की है। इसमें 3 से लेकर 6 लाख : इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG) की कैटेगिरी में आते हैं। इसके अलावा 6 से 12 लाख : मिडिल इनकम ग्रुप MIG I की कैटेगिरी में आते हैं। साथ ही 12 से 18 लाख वाले : मिडिल इनकम ग्रुप 2 MIG II की कैटेगिरी में आते हैं। आपको बता दें, कि PMAY में अधिकतम 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी में- EWS/LIG को 6.5 प्रतिशत सब्सिडी, MIG-I को 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी, MIG-II 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी मिलेगी। – सबसे पहले rhrepo